दोनों ही बाइक्स 125 CC सेगमेंट की बेस्टसेलर्स हैं !

हालाँकि Raider ने इस सेगमेंट में काफी अच्छे नंबर्स अचीव किए हैं 

125 CC सेगमेंट में Raider युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है यह बाइक अपने प्राइस में लुक्स और परफॉरमेंस की वजह से फेमस है 

लेकिन Xtreme के लांच के बाद से ही इस बाइक ने अपने लुक्स और डायनामिक्स की वजह से Raider को काफी तगड़ी टक्कर दी है 

जहाँ एक तरफ Raider अपनी अच्छी परफॉरमेंस और कम्फर्ट के लिए जनि जाती है जो की 125 CC में काफी सस्टेनेबल बाइक है 

Xtreme 125 में ज़बरदस्त लुक्स और स्टाइल्स के साथ मिलता है बेहतरीन माइलेज और Hero का भरोसा 

Xtreme 125 में आप को Single Channel ABS का ऑप्शन मिलता है वहीँ Raider इस मामले में काफी पीछे है 

Raider में मिलती है आपको ज़्यादा पावर और बेहतर पिकअप  

Xtreme में आप को हेडलैम्प से लेकर इंडीकेटर्स तक फुल LED सेटअप मिलता है जो की Riader की तुलना में काफी अच्छा है और हेडलाइट तो एक दम  फैंटास्टिक है 

Raider में मिलेगा 50 से 55 KMPL का माइलेज 

Xtreme का बेहतरीन स्मूथबी इंजन देगा आप को 66 KMPL का माइलेज