Creta Nline में आपको मिलेगी नयी ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ ADAS Level 2 

साइड में रेड कलर के लाइनिंग एलिमेंट्स दिए  इसको एक यूनिक लुक दे रहे हैं 

डायमंड कट अलोयवहील्स के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं।

इंटीरियर में ब्लैक और रेड कलर के कॉम्बिनेशन के साथ रेड  स्टिचिंग दी आगयी है जो की इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बना देती है।

एक्सटेरियर को और भी ज़्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए स्पोइलर भी दिया गया है।

Nline की बैजिंग रेड कलर एलिमेंट्स के साथ ट्विन एक्सॉस्ट पाइप काफी अच्छे लग रहे हैं।

नया स्टीयरिंग व्हील ग्लॉसी ब्लैक कलर के स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ रेड स्टिचिंग एक स्पोर्टी लुक दे रही है।

अब आपको Creta Nline में आटोमेटिक के साथ मैन्युअल का भी ऑप्शन दिया गया है।

कनेक्टेड टेल लाइट के साथ मैट ग्रे कलर में Creta Nline नार्मल Creta से काफी अलग लग रही है।

गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पढ़ें।