जब भी हम कोई Automatic Gear Box वाली कार लेने का प्लान बनाते हैं तो AMT, IMT, DCT, CVT या Torque Converter इन मे से किसी एक Automatic Gear Box ट्रांस्मीशन को चुनना हो तो ज़्यदा टेक्निकल नालेज ना होने के चलते कंफ्युजन का सामना करना पड्ता है।
Table of Contents
Automatic Transmissions
जब भी हम कोई Automatic Gear Box वाली कार लेने का प्लान बनाते हैं तो AMT, IMT, DCT, CVT या Torque Converter इन मे से किसी एक Automatic Gear Box ट्रांस्मीशन को चुनना हो तो ज़्यदा टेक्निकल नालेज ना होने के चलते कंफ्युजन का सामना करना पड्ता है।
शोरूम का सेल्स मैन तो हम को जो माड्ल उसके पस उप्ल्ब्ध हो या जो उसको बेचने का टार्गेट् मिला हो उसी के बारे मे सारी खूबिया बताने लगता है, आज मै आप को इन सभी Automatic Gear Box के बेसिक से लेकर एड्वांस तक सारे फैक्ट्रर आसान तरीके से समझाने की कोशिश करुंगा जिससे आप की सारी कंफ्युजन दूर हो जायेगी और कौन सा Automatic Gear Box आप के लिये सही रहेगा आप आसानी से फैसला कर पायेंगे
Automatic Gear Box AMT vs IMT
जब भी हम Automatic Transmission वाली कोई कार देखते तो कम प्राइस में सबसे पहला आप्शन होता है AMT (Automatic Manual Transmission) ये एक तरह से मैनुअल गीयर बाक्स ही होता है जिसमे गियर्स तो मैनुअल ही होते हैं।
लेकिन इन को आप को खुद से चेंज नहीं करना होता है AMT मे गीयर बाक्स की ट्युनिंग कुछ इस तरह से की जाती है कि यह गियर बाक्स स्पीड के हिसाब से अपने आप गियर शिफ्ट कर देता है। साथ ही इस गियर बाक्स मे आप को गियर शिफ्टिंग के समय हल्के झट्के मह्सूस होते हैं।
IMT (Intelligent Automatic Transmission) यह ट्रांस्मिशन भी AMT की तरह ही होता है लेकिन इसमे आप को खुद से गियर चेंज करते हैं IMT में एक तरह का स्मार्ट सेंसर लगा होता है आप को बता दे कि IMT ट्रांस्मिशन में कोइ भी क्ल्च पेडल नहीं दिया जाता है जब भी आप गीयर चेंज करते हैं तो इसका स्मार्ट सेंसर आटोमैटिक क्लच को इनेब्ल कर देता है और आप मैनुअल तरीके से गियर शिफ्ट कर पाते हैं।
यह ट्रांस्मीशन AMT के मुकाबले में काफी सस्ता पड्ता है IMT ट्रांस्मिशन को हाल ही में Hyundai के द्वारा लांच किया गया है और ग्राहको द्वारा इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसमे फायेदा यह रह्ता है कि आपके पैरो मे थकान भी नही आती है और आप मैनुअल वाला फील भी ले सकते हैं।
Automatic Gear Box DCT vs CVT
DCT यानी (Dual Clutch Transmission) इस आटोमैटिक ट्रांस्मिशन के काम करने का तरीका भी AMT की तरह ही है लेकिन इस मे एक बडा चेंज यह है कि यह गियर बाक्स डुअल क्लच सिस्टम पर बेज्ड है जिससे जब इसमे गियर शिफ्टिंग होती है तो इसमे AMT तरह गियर शिफ्टिंग के झट्के मह्सूस नहीं होते हैं DCT गियर बाक्स क्लच सिस्टम की वजह से AMT की तुलना में तेज पिकअप बना देता है।
CVT (Continuously Variable Transmission)इस आटोमैटिक ट्रांस्मीशन को अगर साधारण भाषा में समझना चाहे तो एक तरह से स्कूटर में जिस तरह गियर ट्रंस्मिशन होता है उस पर ही बेज्ड है अगर आपका ड्राइविंग बिहेवियर ज़्यदा अग्रेसिव नही है तो आटोमैटिक ट्रांस्मीशन सेग्मेंट में सबसे ज़्यदा फ्युल एफ्फिसिएंसी इसमे आप को मिल सकती है।
Automatic Gear Box Torque Converter
यह गियर बॉक्स ऑटोमेटिक गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी का सबसे पुराना ट्रांसमिशन सिस्टम है जो की इंडिया में यूज होता आ रहा है इसको फ़ुल्ली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी कहा जाता है यह आपको काफी महंगा पड़ता है और इसकी मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी ज़्यादा है। यह ट्रांसमिशन अधिकतर लग्जरी गाड़ियों में देखने को मिलता है।
Opinion
अभी तक हमने आपको भारत में मिलने वाले ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के बारे में बताया जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी ऑटोमेटिक ऑप्शंस चुन सकते हैं AMT की बात करें तो यह आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन के मुकाबले ₹50000 से ₹60000 ज्यादा देने पर व्हीकल मॉडल में मिल जाता है।
वहीं पर IMT जो की हाल ही में इंट्रोड्यूस किया गया है लोग AMT से ज्यादा IMT पर काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं अगर आपको मैन्युअल हाथों से गियर शिफ्ट करने में कोई इशू नहीं है तो IMT आपके लिए एमटी से बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो की AMT से सस्ता भी पड़ता है|
बात अगर DCT और CVT की करें तो दोनों की ही लागत AMT और IMT से ज्यादा आती है दोनों का मेंटेनेंस AMT और IMT से ज्यादा है साथ में दोनों में पावर एफिशिएंसी और स्पीड स्मूदनेस ज्यादा मिलती है अगर आपका बजट है तो आपको Torque Converter की तरफ जाना चाहिए यदि आपका बजट उससे कुछ काम है तो आपको DCT या CVT में अपनी ड्राइविंग बिहेवियर के अनुसार कोई भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देख लेना चाहिए दोनों ही काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं|
यदि आप सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम चाहते हैं और इसका परपज सिर्फ इतना है कि आप सिटी में गाड़ी ज्यादा चलाते हैं ट्रैफिक जाम में बार-बार गियर शिफ्ट करने की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन एमटी हो सकता है यदि आपको पैर से लेकर कोई समस्या है और मैनुअल गियर शिफ़्ट करने में कोइ सम्सया नहीं है, तो IMT आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है और यह AMT से सस्ता भी है।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से आपकी कंफ्यूजन दूर हो गई होगी कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर बताएं और अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपनों के साथ शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़ें
Innova Crysta का नहीं है बजट ये सेवन सीटर गाड़ियां बचा लेंगी आपके लाखों रुपये
Great Information
thank you for appreciating