Best Mileage Bike In 160 CC यह है, सेगमेंट का माइलेज किंग फीचर्स और परफॉरमेंस में है सबसे बेस्ट

MOHD KAMRAN
5 Min Read

Best Mileage Bike In 160 CC, 160 CC सेगमेंट बिगिनर्स के लिए मोस्टअफोर्डेबल सेगमेंट है जब बात माइलेज की होती है तो इस सेगमेंट में कुछ ही बाइक्स हैं जो की अच्छी माइलेज के साथ-साथ अच्छी पर्फोमन्स भी देती हैं जिनमे सबसे पहला नाम हाल हे लांच हुई Bajaj Pulsar N 160 का है|

Best Mileage Bike In 160 CC Pulsar N160

जून 2023 में लांच हुई Bajaj Pulsar N160 ने तवो व्हीलर मार्केट के 160 CC सेगमेंट में माइलेज रिकार्ड्स को तोड़ते हुए 51.6 KMPL के माइलेज का नया रेकॉर्ड बनाया है जिसके ही यह बाइक Best Mileage Bike In160 CC बन जाती है|

Best Mileage Bike In 160 CC Price

Bajaj Pulsar N160 में 2 मॉडल्स सिंगल चैनल ABS, डुअल चैनल ABS साथ 3 कलर ऑप्शंस आते है सिंगल चैनल ABS वाले वैरिएंट की ऑन रोड प्राइस ₹1,44,766 और डुअल चैनल ABS वाले वैरिएंट की ऑन रोड प्राइस ₹1,58,399 है जो की 160 CC सेगमेंट में मार्केट में अवेलेबल बाइक्स से थोड़ी सी ज़्यादा तो है लेकिन उसी हिसाब से Bajaj Pulsar N160 में 160 CC सेगमेंट का पहला डुअल चैनल ABS सिस्टम मिल जाता है जाप किसी और बाइक में नहीं है

यह भी पढ़ें

Best Mileसाल 2024 से बंद हो जायेंगी Bullet और Pulsar समेत ये बाईक्स कहीं आपकी पसंदीदा बाइक तो नहीं है इसमे शामिलage Bike In 160 CC Features

Bajaj Pulsar N160 में सेगमेंट के पहले डुअल चैनल ABS के साथ ही LED बेस्ड प्रोजेक्टर सेटअप हेडलैंप आता है जिसका थ्रो बेहतरीन है जिससे आपको रात में राइडिंग के समय बेतरीन विजिबिलिटी मिलती है, ब्रेकिंग में आप को फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ रियर में डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन मिल जाता है|

मीटर कंसोल की करें तो इसमें आप को सेमि डिजिटल मीटर कंसोल आता है फुल डिजिटल होता तो बेहतर बेहतर होता सेमि डिजिटल मीटर कंसोल में आप को एनालॉग RPM मीटर और डिजिटल सेक्शन में KM स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी चार्जिंग इनफार्मेशन फ्यूल गेज के साथ और कई इंफॉर्मेशंस मिल जाती है|

Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 मस्कुलर टैंक मिलता है जो की बाइक ओवरआल लुक को काफी एनहान्स करता है फ्रंट से आप को यह बाइक Pulsar NS का का अपग्रेडेड वर्जन लगती है LED हैड लैंप होने की वजह से इसकी फ्रंट लुक और भी स्टाइलिश हो जाती है|

Bajaj Pulsar N160 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ फ्रंट और रियर में 17″ के एलाय व्हील्स जो की टुयुबलेस टायर्स के साथ आते है जो की इस बाइक की राइड क्वालिटी और रोड प्रेज़ेन्स को काफी अट्रैक्टिव बना देते हैं,साथ ही Pulsar N160 में रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन आते हैं जो की राइडर और पिलियन राइडर दोनों राइडिंग को काफो कम्फर्टेबले बना देते हैं|

Pulsar N160 Engine

Pulsar N160

बात अगर Pulsar N160 के इंजन की करें तो इसमें आप को 164.82 CC का आयल कूल्ड सिंगल सिलण्डर इंजन आता है 15.7 bhp की पीक पावर और 14.65 NM का टार्क प्रोडूस करता है जो की काफी रिफाइंड और रिलाएबल है साथ हे अगर बात इसके एक्सॉस्ट नोट की करें तो इसका एक्सॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी साउंड करता है|

Best Mileage Bike In 160 CC Rivals

Pulsar N160 का सीधा कम्पटीशन Apache 160, Suzuki Gixxer 160, Hero Xtreme 160, Honda SP 160 जैसी गाड़ियों से है लेकिन कहीं न कहीं Pulsar N160 माइलेज डुअल चैनल ABS और सेगमेंट के पहले LED प्रोजेक्टर बेस्ड हेडलैंप के साथइन सभी बाइक्स को मात देती नज़र आती है|

Opinion

Pulsar N160 सेगमेंट में कई सरे फीचर्स के साथ फर्स्ट इन सेगमेंट हैं जो की काफी अच्छी है बात है लेकिन इसकी प्राइसिंग इसके राइवल्स से थोड़ी सी ज़्यादा भी है अगर आप को Bajaj की बाइक्स पसंद हैं तो डेफिनेटली ये बार जरूर चेक आउट करनी चाहिए|

इस पोस्ट बके बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं अगर जानकारी पसंन्द आयी हो तो इसे अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें|

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *