Tata Motors ने Bharat Mobility Expo 2024 में Showcase किये अपने ये शानदार पैसेंजेर वेहीक्ल्स Curvv से लेकर Nexon i CNG समेत Harrier EV भी हो सकती है लांच

MOHD KAMRAN
9 Min Read

Bharat Mobility Expo 2024 में Tata Motors ने Nexon iCNG समेत Tata Curvv, Harrier EV, Tata Safari Dark समेत कई गाड़ियां शो केस की हैं जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी है ऐसे में ये सभी गाड़ियां कब लांच होंगी इनके साथ क्यों वो सभी फीचर्स मिलेंगे या नहीं जो Bharat Mobility Expo 2024 में दिखाए गए व्हीकल्स में दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो गाड़ियां और कब हो सकती हैं लांच।

Tata Curvv

जैसा की इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में Tata Curvv को जब शो केस किया गया था तब यह एक कांसेप्ट कार थी लेकिन इस कार ने काफी हाइप क्रिएट की थी Bharat Mobility Expo 2024 में Curvv में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं और उम्मीद की जाती है की Tata की यह क्रॉसओवर Coupe डिज़ाइन कार जिसके बारे में लोगों का कहना है की यह Lamborgini Urus से इंस्पायर्ड है इस साल के अंत तक लांच हो सकती है मिल रहे रयूमर्स के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ऑफर किया जा सकता है जिसमें टर्बो चार्ज का भी ऑप्शन मिल सकता है।

Bharat Mobility Expo 2024

Curvv में फ्रंट के एलिमेंट्स जैसे की ग्रिल हेडलैंप को भी कहैंगे किया गया है यह मन जा रहा है की जो मॉडल Bharat Mobility Expo में दिखाया गया है फाइनल प्रोडक्शन वर्जन है जो की किसी सुपर कार से काम नहीं लग रहा है बात अगर प्राइस की करें तो Curvv की प्राइस 15 से 20 लाख एक्स शोरूम होने की उम्मीद है जिसे साल 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है कार जहाँ एक तरफ लवर्स इस गाड़ी का बेसब्री कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ टाटा मोटर्स इस गाड़ी में बदलाव कर के ग्राहकों की उत्सुकताओं तो और भी बढ़ा रहा है

यह भी पढ़ें

Which Scorpio N Model Is Value For Money: Scorpio N का कौन सा मॉडल वैल्यू फॉर मनी है?

Harrier EV

Harrier टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली एक ऐसी SUV है जिसने टाटा मोटर्स को Safari और Nexon के बाद सबसे ज़्यादा फेम दिया है अब टाटा मोटर्स ने Tata Harrier EV को Bharat Mobility Expo 2024 में शो केस किया है आप को बता दें की अभी इसकी बैटरी और रेंज को लेकर टाटा मोटर्स ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन एक्सपो में देखने को मिला है की इसकी बैटरी काफी हैवी है उम्मीद की जाती है की इसमें लगभग 400 से 500 KM की रेंज एक सिंगल चार्ज में मिल सकती है।

Tata Harrier EV

शो के दौरान देखने को मिला है की इसमें आप को ADAS भी मिलने वाला है जो की Level 2 का हो सकता है इसकी प्राइसिंग को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है फिर भी उम्मीद की जाती है की टाटा मोटर्स इसको 20 लाख एक्स शोरूम के आस पास लांच कर सकता है आप को बता दे की Harrier EV 2024 के सेकंड हाफ स्टार्टिंग में लांच हो सकती है।

Altroz Racer Edition

Bharat Mobility Expo 2024 में टाटा मोटर्स ने Tata Altroz का Racer एडिशन भी इस शो में दिखाया है जिसमें अब आप को टर्बोचार्ज्ड का ऑप्शन दिया गया है जिससे अब यह कार सुपर फ़ास्ट होने वाली है साथ ही इसको एक रेसिंग कार वाला लुक देने के लिए टाटा ने इसमें ब्लैक कलर के एलाय व्हील्स भी ऐड करने साथ साथ और भी कई बड़े बदलाव किये हैं इसकी परिविंग सामने नहीं आयी है और यह भी देखने वाली बात रहेगी की जिस तरह लुक और फीचर्स टाटा ने Altroz Racer को दिखाया है क्या एक्चुअल मॉडल में भी यह सभी चीज़ें मिलने वाली हैं क्योंकि रेसर लुक में यह बिलकुल एक मॉडिफाइड कार लग रही है।

Tata Altroz Racer

आप को बता दें की अब भी आप को Tata Altroz Racer में भी 3 सिलिंडर इंजन ही देखने को मिलने वाला है अब देखना यह होगा की टाटा मोटर्स ने इस इंजन में पहले खामियों को दुरुस्त किया है या फिर से वही प्रोब्लेम्स फेस करनी पड़ेंगी।

Tata Nexon iCNG

हाल ही में Tata Nexon का फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच हुआ है और लांच होते ही इस सब कॉम्पैक्ट SUV ने मार्केट में धमाल मचा दिया और टाटा मोटर्स को एक 50000 व्हीकल्स का एक नया माइलस्टोन अचीव करवा दिया है Bharat Mobility Expo 2024 में टाटा ने Nexon का iCNG वैरिएंट रिवील कर दिया है इसमें भी उन्होंने टाटा की बेहतरीन ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ iCNG टेक्नोलॉजी को यूज किया है जिसके चलते आप को बेहतरीन ड्राइव एक्सपेरिएंस बके साथ बूटस्पेस से कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ेगा।

Tata Nexon iCNG

जिसमें आप को पहली बार किसी कार में CNG के साथ टर्बोचार्ज्ड का फीचर देखने को मिलेगा जिससे इसकी परफॉरमेंस नेक्स्ट लेवल हो जाएगी अगर आप अभी तक Tata Nexon को माइलेज की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे तो अब यह काम आप के लिए और भी आसान हो जायेगा।

Tata Nexon EV Dark Edition

Bharat Mobility Expo 2024 में टाटा मोटर्स ने Nexon EV का डार्क एडिशन भी इस शो में रिवील किया है जो की जल्द ही आप को शोरूम्स में देखने को मिलेगा टाटा मोटर्स खास कर अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स में डार्क एडिशन को जोड़ता जा रहा है जिससे की ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स गैंगस्टर वाइब देकर एक खास पकड़ बना रहा है।

Tata Safari Dark

Bharat Mobility Expo 2024 में Tata Safari का डार्क एडिशन भी अब बहुत जल्द आपको शोरूम्स में मिल जायेगा टाटा मोटर्स ने इसे इतना भौकाली लुक दे दिया है की यह खुद ही टाटा सफारी की सेल्स फिगर को मत देने वाली है इस SUV के डार्क एडिशन में अब आप को कोई भी क्रोम फिनिध नहीं मिलेगा जिससे की यह आल ब्लैक हो जाती है और इस कलर थीम के साथ इसके फ्रंट और रियर के कनेक्टेड LED DRLs और टेल लाइट्स इसको एक मॉन्स्टर लुक देते हैं।

Tata Safari Dark Edition

आप यकीन मानिये यह गाड़ी जब रोड पर चलेगी तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद होने वाली है अब आप को इसमें नए डिज़ाइन के एलाय व्हील्स के साथ रेड कलर के ब्रेक कैलिपरस जो की एक दम फेरारी वाला लुक लेकर आते हैं मिलने वाले हैं और साथ ही में डार्क रेड कलर से बैजिंग वगैरह देखने को मिलने वाली है जो की काफी खूबसूरत लगते हैं।

Bharat Mobility Expo 2024

Bharat Mobility Expo 2024 में बाकि कई और भी वेहिकल्स को शो केस किया गया है समय में लांच होने वाले हैं या फिर मार्केट में आलरेडी चल रहे हैं, आप को बता दें की Bharat Mobility Expo 2024 1 Feb 2024 से 3 Feb 2024 तक चलने वाला है motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।

अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे  में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *