The Most Practical Electric Scooter Hero Vida V1 Pro: पर मिल रहा है ₹34,000 का डिस्काउंट कमाल के फीचर्स बेहतरीन बिल्ड क्वालटी और Hero का भरोसा ये है Best Electric Scooter 2024

MOHD KAMRAN
6 Min Read

Hero Vida V1 Pro, समय के साथ साथ चीज़ें तेज़ी से बदल रही हैं और अब लेक्ट्रिक व्हीकल्स भी बेहतर होते जा रहे हैं और लोग इनकी तरफ शिफ्ट भी करना चाह रहे हैं रोज़ाना के कामों के लिए हो या ऑफिस जाने के लिए कौन अपना डेली का फ्यूल का खर्चा बचाना पसंद नहीं करता है जिसके चलते लगभग हर व्यक्ति यह सोचता है की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाये जिससे डेली के काम निकल सकें ऐसे में में जब बात अच्छे और थोड़ी ज़्यादा रेंज वाले स्कूटर्स की आती है तो उनकी प्राइस इतनी हाई होती है की सबके लिए उसको अफ़्फोर्ड करना आसान नहीं होता।

Hero Vida V1 Pro

लेकिन Hero Motocorp ने अपनी Hero Vida V1 Pro पर रिपब्लिक डे डिस्काउंट ऑफर देकर आपकी इस समस्या को थोड़ा आसान कर दिया है Hero Vida V1 Pro पर मिल रहा है ₹34,000 का बम्पर डिस्काउंट जिसके चलते अब यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर आप का हो सकता है सिर्फ 1.25 लाख में जिसके बारें आगे आप को जानकारी देने वाले हैं और क्या खासियत हैं इस स्कूटर की और क्यों आप को ये स्कूटर लेना चाहिए समझने की कोशिश करेंगे आसान भाषा में।

Hero Vida V1 Pro Features

बात अगर फीचर्स की करें तो इस मामले में Hero Vida V1 Pro कम्पटीशन को अच्छी खासी टक्कर देती है इसका सबसे हाइलाइटेड फीचर है इसकी स्वैपेबल बैटरी जो की स्वैपेबल होने के साथ साथ काफी कनविनिएंट भी है इसकी बैटरी को 2 पार्ट्स में डिवाइड किया गया है जिससे इसको स्वैप करना आसान हो जाता है साथ में ही आप को इसमें लगभग 30 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है जो शायद ही किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता होगा।

Hero Vida V1 Pro

Hero Vida V1 Pro में आप को 7″ की TFT टच स्क्रीन आती है जो की काफी ज़्यादा क्रिस्प है में कितनी भी धूप क्यों न हो इसकी रीडिंग में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है वही पर इस स्कूटर में आप को मोबाइल कनेक्टिविटी USB चार्जिंग पोर्ट क्रूज कण्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं इसमें आप को 4 राइडिंग मोड (Sport, Ride, Eco, Custom) Custom मोड में आप लगभग 100+ कस्टमइज़ेशन्स कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Ola S1X+ Details In Hindi मात्र ₹89,999 Activa से भी सस्ता 1₹ में चलेगा 7.6KM से भी ज़्यदा

Hero Vida V1 Pro Specifications

Hero Vida V1 Pro में मिलता है Hero Motocorp का भरोसा और बहुत सरे फीचर्स और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी इसमें आप को फ्रंट यूनिक शेपड LED DRLs के साथ फुल LED हेडलैंप का सेटअप मिलता है जो की कुछ लोगो को अजीब लग सकता है लेकिन यह इस स्कूटर को एकदम अलग लुक देता है साथ मे इसमें आप को फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते है जिसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का यूज किया है जिससे इसकी ओवर आल ब्रेकिंग बढ़िया हो जाती है आप को कहीं से भी यह महसूस नहीं होगा की यह एक स्कूटर की ब्रेकिंग है जो की काफी अच्छी बात है।

Best Electric Scooter 2024 Hero Vida V1 Pro Battery, Charging, Range & Motor

किसी भी EV व्हीकल का सबसे बड़ा गेम चेंजर फैक्टर होता है उसकी रेंज चार्जिंग टाइम और टॉप स्पीड इस मामले में Hero Vida V1 Pro टॉप स्पीड को छोड़ कर हर मामले में बेहतर साबित होती है Hero Vida V1 Pro में आप को मिलती है 3.9 kWh की लिएथियम ion बैटरी जो की एक स्वैपेबल आती है।

मतलब आप इसको प्लग इन चार्जर रिमूव करके घर पर भी चार्ज कर सकते हैं इसे 2 पार्ट्स में डिवाइड किया गया है आप चाहें तो एक बैटरी को चार्ज पे लगा कर एक से स्कूटर को भी चला सकते हैं यह बैटरी 0 से 80% 3 घंटे 55 मिनट्स में चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज पर 165 KM की रेंज और और 80 KMPH की टॉप स्पीड दे सकती है।

बात अगर इसके मोटर की करें तो 3900 वाट की मोटर मिलती है जो की 0 से 40 KMPH की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकण्ड्स में अचीव कर लेता है और साथ में इसमें आप को IP67 रेटिंग भी मिलती है जो की काफी अच्छी बात है ये सभी फीचर्स इस स्कूटर Best Electric Scooter 2024 बना देते हैं।

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *