HF Deluxe Fuel Pump Ko Kaise Theek Karen: एच एफ डीलक्स के फ्यूल पंप को कैसे ठीक करें

MOHD KAMRAN
6 Min Read

HF Deluxe Fuel Pump का इशू काफी कॉमन हो गया है काम फ्यूल लेवल पर बाइक चलने और मिलावटी पेट्रोल बाइक में डालने और कारणों से फ्यूल पंप में दिक्कत आने लगती है और यह पंप पेट्रोल को ठीक से इंजन तक नहीं पंहुचा पता है जिसकी वजह से बाइक एक्सेलरेटर नहीं लेती स्पीड नहीं पकड़ी है आज हम आप को बताएँगे HF Deluxe Fuel Pump को आप कैसे चेक करके ठीक कर सकते हैं।

HF Deluxe Fuel Pump जब से BS6 से Hero की सभी बाइक्स में Fuel Injection सिस्टम आ गया है कई बार ऐसा होता है की आप की बाइक पेट्रोल होने के बावजूद भी झटके लेती है इसके कई कारन हो सकते है सबसे आम कारन हो सकता है Fuel Pump का ठीक से काम न कर पाना।

HF Deluxe Fuel Pump: को कैसे चेक करें

सबसे पहले आप को बाइक के टैंक को उतार लेना है आप देख पायेनेगे टैंक में निचे की ओर एक बड़ा सा प्लेट नट्स से टाइट किया हुआ है उसको खोल लेना है खोलते समय ध्यान रहे की प्लेट और टैंक के बीच एक रबर गैस्केट होता है वो न टूटने या काटने पाए।

HF Deluxe Fuel Pump: को कैसे खोलें

इसको खोलने के बाद आप देख पाएंगे की पंप में एक वाइट कलर की जाली बंधी हुई है अगर इस जाली का रंग काला पड़ चुका है ध्यान से एक जाली को निकाल लेना है ध्यान रहे की पंप या जाली के हुक्स न टूटने पाएं।

HF Deluxe Fuel Pump

अब आप को पंप को वायरिंग के पंप सॉकेट को पंप में लगाना है और बाइक का स्विच आन करके चेक करना है अगर पंप ठीक से चल रहा है तो आप कोजो जाली पंप में बंधी है उसको ठीक से पेट्रोल से साफ़ करना है।

यह भी पढ़ें

Vehicle Insurance: गाड़ी का बीमा करवाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान मिलेगा पूरा हर्जाना

HF Deluxe Fuel Pump: को कैसे ठीक करें

इसको पेटोल से साफ़ कर लेने के बाद आप वो वापस इस जाली को पंप में बांध देना है अगर आप को लगता है की जाली ठीक से साफ़ नहीं हो सकती है उसमें भरा हुआ कचरा नहीं है तो आप को जाली बदल देनी चाहिए ये आप को किसी भी ऑटो स्पेयर पार्ट्स की शॉप पर आसानी जाएगी इसको फ्यूल पंप फ़िल्टर भी कहा जाता है।

अब आप को सभी चीज़ों वो वापस से ध्यान से बाँध देना चाहिए ये Fuel Pump को ठीक करने का आसान तरीका है अगर आप की बाइक फ्यूल पंप नहीं चल रहा है तो आप को इसको बदलना होगा लेकिन अगर आप की बाइक का फ्यूल पंप रुक रुक कर या स्लो चल रहा है तो इसे ठीक करने का तरीका हम आप को आगे बताएंगे।

Fuel Pump को ठीक करने का तरीका

फ्यूल पंप को ठीक करने के लिए आप को जितने भी तरीके इंटरनेट पर बताये जा रहे हैं उन में से कोई भी जेन्युइन नहीं है क्योंकि इस को मैन्युअली ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी कभी कभी ऐसा होता है की फ्यूल पंप थोड़ा स्लो या रुक रुक चल रहा है तो यह जुगाड़ किया जा सकता है।

HF Deluxe Fuel Pump

आप को करना ये है की फ्यूल पंप को हाथ में लेकर जिस साइड से पेट्रोल इंजन लिए निकलता है उसके दूसरी तरफ से कपडा रख कर किसी हलकी चीज़ से थोड़ा चोट दीजिये (ठोंकिये) जिससे पंप की मोटर में जो कचरा चला गया है और फंस गया है हो रिलीज़ हो जायेगा इसके बाद आप को पंप को पेट्रोल में डूबा कर स्विच से कनेक्ट करके चलना है जिससे उसके अनादर फंसा हुआ कचरा निकल जायेगा और आप को फ्यूल पंप का मोटर ठीक से काम करने लगेगा।

नोट: यह विधि सिर्फ एक जुगाड़ है अगर मोटोर के अंदर कचरा फंसा हुआ होगा तो यह तरीका कारगर हो सकता है अनयथा आप को नया फ्यूल पंप लगाना ही केवल उपाय बचेगा।

हमारी यह पोस्ट आप को कैसी लकागि हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं जानकरी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें और motorrevolve को ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम कोई नयी अपडेट ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी लाएं तो उसका उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *