Kia Sonet Facelift
Kia Motors ने जब से भारतीय बाजार में अपने पैर पसारे हैं तभी से Kia Motors अपनी वैल्युएबल स्टाइलिश और फीचर से लैस Cars के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है, Kia Motors ने अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी मॉडल Kia Sonet का फेसलिफ्ट वेरिएंट के Looks and स्पेसिफिकेशंस को रिवील कर दिया है Kia Sonet Facelift में एक्सटीरियर के लिहाज से फ्रंट में काफी बदलाव किए गए हैं|
Sonet Facelift में New Shape LED Head Lamp मिलेंगे वह भी New Shape LED DRL के साथ फ्रंट ग्रिल की हाइट को एक्सटेंड किया गया है जिससे इसका फ्रंट लुक बहुत ही एनहांस हो गया है फ्रंट ग्रिल की अगर बात करें तो इसमें आपको क्रोम गार्निशिंग देखने को मिलेगी जो फ्रंट प्रोफाइल की खूबसूरती को बढ़ा देती है Sonet Facelift में आपको New Shape के वर्टिकल LED Fog Lamp देखने को मिलेंगे जो गाड़ी की फ्रंट लुक में चार चांद लगा देते हैं|
बात करे अगर साइड प्रोफाइल की तो कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं Sonet Facelift में स्लीक ब्लैक सरफेस के साथ 16 इंच के क्रिस्टल कट एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे जो किया सोनेट की ओवरऑल रोड प्रसेंस को काफी एनहांस करेंगे।Kia Sonet Facelift की रेयर प्रोफाइल की अगर बात करें तो इसमें आपको Connected LED Tail Lamp देखने को मिलेगा जो आज कल काफी ट्रेंड में है इसमें आपको बैक में सिल्वर कलर की स्कफ प्लेट मिलेगी जो की रियल लुक को काफी एनहांस कर देती है।
Kia Sonet Facelift Interior
Sonet Facelift में आपको फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स इलेक्ट्रिक सनरूफ फोर वेज एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट स्मार्ट एयर प्यूरीफायर विद वायरस एंड बैक्टीरिया प्रोटेक्शन सेंटर AC VENTS 10.25 इंच का एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन एलईडी एंबिएंट साउंड मोड लाइट्स और BOSE का स्पीकर सिस्टम मिलेगा|
यह भी पढ़ें
Royal Enfield Gun Shot 650: First Look Revealed, कब होगी लांच?
Kia Sonet Facelif Engine
Kia Sonet के इंजन की अगर बात करें तो यह आपको इसमें तीन इंजन ऑप्शंस देखने को मिलेंगे
Powerful Smart Stream 1.0 T – GDi Petrol Engine यह इंजन 172 NM क Torque और 88 kW की Power Produce करेगा।
Refined 1.5 CRDi VGT Diesel Engine यह इंजन 250 NM क Torque और 85 kW की Power Produce करेगा।
Advanced Smartstream 1.2 Petrol Engine यह इंजन 61 kW की Power और 115 NM Torque Produce करेगा।
Kia Sonet Facelift Safety Features
Kia Sonet Facelift में सेफ्टी के लिए, सिक्स एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ ADAS Level 1 जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे|