Mahindra Scorpio Classic, 2024 में भी अपना दबदबा कायम किये हुए है इसके जैसे रोड प्रेजेंस और रॉयल लुक 50 लाख तो क्या 1 करोड़ की गाड़ी भी नहीं दे पाती है समय के साथ साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक होड़ मची हुई है हर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड कुछ न कुछ नया ला रहे हैं नए फीचर्स दे रहे हैं वहीँ पर स्कार्पियो एक ऐसी SUV है जो अपने रेट्रो स्टाइल के लिए मशहूर है आज जानने की कोशिश करेंगे की क्या 2024 में Mahindra Scorpio Classic लेना कितना सेंस बनाता है।
Table of Contents
Mahindra Scorpio Classic Variants
Scorpio Classic के लेटेस्ट वैरिएंट में अब टोटल 4 वैरिएंट आते हैं जिनकी ऑन रोड कीमत इस प्रकार है
Variant | On Road Price |
S MT 7 Seater | ₹16,00,000 |
S MT 9 Seater | ₹16,29,000 |
S11 MT 7S CC | ₹20,03,000 |
S11 MT 7 Seater | ₹20,36,000 |
Mahindra Scorpio Classic Features
फीचर्स की अगर बात करें तो प्राइस के हिसाब से Scorpio Classic इसमें काफी पीछे है जहाँ एक तरफ 15 लाख में आप को बेहतरीन फीचर्स से लोडेड कार मिल जाती है वहीँ पर इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 16 लाख है जिसमें आप को बेसिक से भी काम फीचर्स मिलते है जिसका एक कारण यह भी हो सकता है कि महिंद्रा ने इसको क्लासी बनाये रखने और खास कर रूरल एरिया में इसके प्रभाव को बरक़रार रखने के लिए इसकी ड्राइव क्वालिटी इंजन और परफॉर्मन्स को इम्प्रूव किया बजाय की हाई टेक फीचर्स देने के Scorpio Classic के टॉप मॉडल S11 में आप को
- Front Chrome Grill
- Projector Based Halogen Headlamp
- Halogen Fog Lamp
- LED DRL
- Halogen Turn Signals
- Front Skid Plate With Matt Silver Color
- 17″ Diamond Cut Newly Shaped Alloywheels
- Front Disc Breaks
- Black Colored Plastic Cladding
- Rear Wiper, Washer, Defogger, Roof Rail
- 2 Rear Parking Sensors
- Rear Door With Hydraulic Support
- 4 Power Window With Electronically Adjustable ORVM’s
- 10″ Android Based Infotainment System (Without Android Auto & Car Play)
- Steering Mounted Controls
- Cruise Control
- Analogue Instrument Cluster With MID
- 2 Air Bags, ABS, EBD
- Sunglass Holder
के साथ और भी बेसिक फीचर्स जैसे 4 स्पीकर्स का म्यूजिक सेटअप वगैरह मिल जाते हैं को सेकंड रो में AC विंड्स के साथ बेहतरीन स्पेस और थाइ सपोर्ट भी काफी अच्छा मिल जाता है।
Mahindra Scorpio Classic Engine
Mahindra Scorpio Classic में 2184 का CC 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन आता है ज प्रोडूस करता है 130 bhp की पावर 300 NM का पीक टार्क जिसमें आप को RWD (Rear Wheel Drive) ड्राइव ट्रैन मिलता है ट्रान्समिशनं में इसमें आप को सिर्फ 6 स्पीड मैन्युअल का ऑप्शन जिसका रेस[रिस्पांस ठीक ठाक है।
Scorpio Classic को ओवर आल पिछली जनरेशन की बेहतर किया गया है अब इसमें आप को बेहतर हइस्पीड स्टेबिलिटी के साथ बेहतर NVH लेवल्स मिलते हैं जो पहले काफी ज़्यादा हुआ करते थे।
Scorpio Classic क्यों है भारतियों को इतनी पसंद
कहने को तो महिंद्रा की शानदार लेगेसी में चार चाँद वाली Scorpio N का वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट भी इसके टॉप मॉडल की कीमत में आ जाता है और उसमें आपंको इससे कहीं ज़्यदा फीचर्स और बेहतरीन रोड प्रेजेंस भी मिलती है लेकिन इसके बाद भी Mahindra Scorpio Classic का जलवा बरक़रार है।
दरअसल इसके पीछे का फंडा एक दम क्लियर है Scorpio N मॉडर्न और एडवांस फीचर लवर्स को टारगेट करती है जिसमें वो गाड़ी काफी हद तक सफल है लेकिन Scorpio Classic आपको खास कर रूरल एरिया में जो रुतबा और रौब देती है वो किसी के बस की बात नहीं है यह गाडी भारतियों के दिलों से जुडी हुई है यही कारण है की इसकी कीमत इतनी ज़्यादा यह धड़ल्ले से बिक रही है यह सिर्फ एक SUV ही नहीं एक स्टेटस है।
क्या 2024 में Mahindra Scorpio Classic को लेना चाहिए ?
इसका जवाब बड़ा ही सिंपल है अगर आप को स्कार्पियो प्रेमी हैं तो आप के लिए इसको खरीदने के लिए किसी कारण की ज़रुरत ही नहीं है जो लोग इसके पंच फील और लुक्स के दीवाने है इसको रखने के बाद जो सेल्फ कॉन्फिडेंस है यह सिर्फ स्कार्पियो लवर्स ही डॉउट आप इसको खरीद सकते हैं।
लेकिन अगर आप प्रैक्टिकल और फीचर लैस गाड़ी जो स्कार्पियो के भौकाल एडवांस फीचर्स भी ऑफर करे तो महिंद्रा ने आप के लिए ही बनाई है Scorpio N आप Scorpio N के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Which Scorpio N Model Is Value For Money: Scorpio N का कौन सा मॉडल वैल्यू फॉर मनी है?