Scorpio N Z8 Select Z6 और Z8 के बीच की कंफ्यूज़न ख़तम !

MOHD KAMRAN
6 Min Read

महिंदा ने अपनी आइकोनिक SUV Scorpio N के Scorpio N Z8 Select वैरिएंट को लांच कर दिया है जो क इस SUV के सबसे ज़ादा बिकने वाले वैरिएंट्स Z6 और Z8 के बिच का वैरिएंट है महिंद्रा के चाहने वालों को इस वैरिएंट की खास ही ज़रुरत थी क्योंकि Z6 में कुछ फीचर्स कम थे और और Z8 की ों रोड प्राइस काफी सारे ग्राहकों के बजट से बहार हो जा रही थी क्योंकि Scorpio N अपनी लांच के बाद से ही अपने सेगमेंट पर राज कर रही थी और महिंद्रा को काफी अच्छे सेल्स नंबर्स भी दे रही जिसके चलते अब महिंदा ने Scorpio N का Z8 Select वैरिएंट लांच कर दिया है।

Scorpio N Z8 Select Price

Scorpio N में टोटल 34 वैरिएंट्स आते हैं जिसमें आपको पेट्रोल, डीजल, मैन्युअल आउट आटोमेटिक में टार्क कनवर्टर का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा इसके साथ ही हाल ही में लांच हुए Z8 सेलेक्ट वैरिएंट में आपको 4 वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे जिनकी ऑन रोड कीमत कुछ इस प्रकार है

Scorpio N Z8 Select
VariantOn Road Price
Scorpio N Z8 Select Petrol Manual19.72 Lakh
Scorpio N Z8 Select Diesel Manual 2WD20.87 Lakh
Scorpio N Z8 Select Automatic TC Petrol21.44 Lakh
Scorpio N Z8 Select Automatic TC Diesel22.01 Lakh
NOTE- इन सभी वेरिंट्स की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों के हिसाब से कम ज़्यादा हो सकती है

Scorpio N Z8 Select Engine Options

Scorpio N Z8 Select में आपको पेट्रोल में 2 लीटर का 1997 CC 4 सिलेंडर इनलाइन 4 वाल्व DOHC इंजन आता है जो की प्रोडूस करता है 200 bhp की पॉवर और 370 NM का मैसिव टार्क वहीँ पर अगर बात इसके डीजल इंजन की करें तो 2.2 लीटर का mHawk 2184 CC का 4 सिलिंडर इनलाइन 4 वाल्व इंजन आता है जो की प्रोडूस करता है 172 bhp की पावर और 370 Nm का टार्क यह दोनों इंजन आप को मैन्युअल पेट्रोल में 12 से 14 KMPL और डीजल मैन्युअल में 14 से 15 KMPL वहीँ पर आटोमेटिक में 11 से 12 KMPL का माइलेज दे देगा।

Scorpio N Z8 Select Specifications & Features

Scorpio N Z8 Select में बात अगर फीचर्स किंकतरें तो इस वैरिएंट की सबसे खास बात यही है की इसमें आपको ज़रुरत के लगभग सभी फीचर्स मिल जाते है जो की पहले आपको प्रॉपर Z8 वैरिएंट में मिलते थे लेकिन अब आपको Z8 Select में Z6 की तुलना में लगभग 1.3 लाख एक्स शोरूम ज़्यादा देने पर मिल जाते हैं वहीँ पहले आपको Z8 वैरिएंट के लिए 2 लाख से भी अधिक देना होता था और उसमें कई सारे ऐसे फीचर्स भी होते थे जिनकी आप को ज़रुरत नहीं भी होती थी लेकिन आपको उनके लिए पेमेंट करना पड़ता था।

एक्सटेरियर में ऑफर किये जाने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको Scorpio N में फ्रंट में क्रोम एलिमेंट्स के अच्छे ट्रीटमेंट के साथ LED हेडलैम्प्स, LED फॉगलैंप्स Sequential इंडीकेटर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी मिल जाते हैं, बात अगर साइड प्रोफाइल की करें तो इसमें आपको सबसे बड़ा चेंज देखने को मिलेगा जो हैं इसके 17″ डायमंड कट एलाय व्हील्स जिसमें आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स मिलने वाले हैं।

साथ ही फ्रंट डोर्स में रिक्वेस्ट सेंसर्स रूफरेल शार्क फेन एंटीना और रियर में वाइपर वाशर डिफॉगर के साथ रियर कैमरा भी ऑफर किया जाता है इसके साथ ही इसमें आप को पैनारोमिक सनरूफ भी मिल जाता है इंटीरियर में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कण्ट्रोल, फुल्ली डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, लेदर सीट्स डोर्स और पेनल्स पर लाठर का सॉफ्ट टच सनग्लास होल्डर फुल्ली औटोमटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC साथ 6 Air Bags रियर AC विंड्स USB चार्जिंग पोर्ट्स के साथ स्टीयरिंग में टिल्ट एडजस्टमेंट और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स भी ऑफर की जाती हैं।

यह भी पढ़ें

Grand Vitara vs Hyryder Base Model: दोनों में कौन सी है बेस्ट

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।

अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे  में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *