मारुती अपनी Swift 2024 के साथ करने जा रही है ये खास बदलाव जो की मारुती की इमेज को बदल कर रख देंगे इस मोस्ट वाइटेड हैचबैक के लांच होने का इंतज़ार सभी लोग बेसब्री से कर रहे हैं आईये जानते हैं नयी Swift में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Table of Contents
Swift 2024 एक्सटेरियर्स में होने ये बदलाव
नयी Swift में एक्सटेरियर में होने वाले बदलवों की बात करें तो अब यह और स्लिम ट्रिम होने के साथ और भी स्पोर्टी होने वाली है जिसमें नए शेप के LED DRLs के साथ नए डायमंड कट एलाय व्हील्स भी देखने मिलने वाले हैं जो की एकदम ज़बरदस्त लगते हैं साथ ही इसमें अब आप प्रोजेक्टर बेस्ड हेडलैंप मिलने वाले हैं वो भी LED जो इसकी फ्रंट लाइट की परफॉर्मन्स को टॉप लेवल का बना देंगे।
यही नहीं अब इसमें मिलेगा न्यू ग्लॉसी पिआनो ब्लैक कलर का ग्रिल जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा साथ ही आप को 360 डिग्री कैमरा फ्रंट में ADAS के सेंसर्स जैसे और भी कई सारे अड्वांस्बे फीचर्स भी मिलने वाले हैं कुछ रूमर्स के हिसाब से अब इसमें आपको रेन सेसिंग वाईपर के साथ औटोमटिक हेडलैंप भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Swift 2024 एडवांस फीचर्स से लैस और प्रीमियम इंटीरियर
बात अगर इंटीरियर की करें तो इसमें ADAS के साथ साथ कई बदलाव होने की उम्मीद है अब आप को Swift के टॉप एन्ड वैरिएंट्स में ADAS जैसा एडवांस फडातुरे भी ऑफर किया जायेगा हालाँकि ADAS का लेवल इंडिया वाले वैरिएंट में कौन सा मिलेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है अगर मारुती इसमें ADAS लेवल 2 दे देती है तो इस सेगमेंट में ऐसे फीचर्स इंडिया में ऑफर करने वाली Swift पहली हैचबैक बन जाएगी।
पहले Swift के टॉप मॉडल में भी आप को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता था लेकिन अब इस नयी Swift 2024 में आप को 7″ लेकर 10″ का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है जिसमें आप को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्लाई वायरलेस फीचर के साथ देखने कको मिल सकता है साथ ही अब आपको इसमें फुलतय डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
इन सभी फीचर्स के साथ अब Swift में आप को डैश कैम का भी ऑप्शन ऑफर किया जा सकता है जिससे इस कार की सेफ्टी में और इन्हांसमेंट हो जायेगा सीट्स और फैब्रिक की क्वालिटी वैरिएंट टू वैरिएंट अलग हो सकती है रियर रो में अब AC विंड्स चार्जिंग पोर्ट्स वगैरह भी ऑफर किये जा सकते हैं।
नया इंजन जो देगा बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर माइलेज
पहले Swift में आपको मिलता 1.2 लीटर का K सीरीज 4 सिलिंडर ड्यूल जेट इंजन जो की काफी स्मूथ और रिफाइंड था लेकिन नयी जनरेशन की Swift में आपको नया इंजन देखने को मिलेगा जो की 1.2 लीटर 3 सिलिंडर का Z सीरीज का इंजन मिलने वाला है रयूमर्स के मुताबिक यह 3 सिलिंडर इंजन पिछले जनरेशन के इंजन की तुलना में बेहतर आउटपुट देगा आप को बता दें की अभी Swift में आने वाला 4 सिलिंडर इंजन 89 bhp की पावर और 113 NM का टार्क जेनेरेट करता है यह इंजन लगभग 22 से 24 KMPL का माइलेज दे देता है।
कब होगी लांच ?
आप को बता दे की Swift 2024 जापान में डीलर्स तक पहुंचना चालू हो चुकी है और उम्मीद की जाती है कि भारत में यह मोस्ट अवेटेड हैचबैक जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच में कभी भी लांच हो सकती है प्राइसिंग की करें तो जिस हिसाब से इसमें फीचर्स की खबर आ रही है यह वर्तमान जनरेशन की तुलना में थोड़ी सी ज़्यादा महंगी हो सकती है जिसके बेस मॉडल के एक्स शोरूम की कीमत लगभग 8 लाख से शुरू हो सकती है।