Swift को जायेंगे भूल जब Tata की इस हैचबैक में मिलेगा 30 का माइलेज और फुल सेफ्टी

MOHD KAMRAN
5 Min Read

जब बात सेफ्टी की आती है तो Tata का नाम सबसे पहले आता है एक और जब एक मिडिल क्लास आदमी अपनी कार लेने की सोचता है उसको फीचर्स सेफ्टी के साथ माइलेज भी चाहिए होता है लेकिन कहीं न कहीं मार्केट में कुछ गिने चुने ऑप्शन ही उपलब्ध हैं लेकिन कभी फीचर्स मिलते हैं तो सेफ्टी नहीं सेफ्टी मिलती है तो माइलेज नहीं लेकिन हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टिआगो में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी को इंट्रोडस किया है जिससे अब यह iCNG टेक्नोलॉजी के साथ बूटसापास भी ऑफर करती है जो की इसको ओवर आल एक डिसेंट मिडिल कॉल्स फैमिली कार बना देती है।

Tata Tiago iCNG Variants

Tata टिआगो iCNG में पहले 5 वैरिएंट आते थे लेकिन हाल ही में टाटा मोटर्स ने फर्स्ट इन सेगमेंट CNG में औटोमटिक AMT गियरबॉक्स इंट्रोड्यूस किया है इसी के साथ टाटा टिआगो और टाटा टिगोर CNG के साथ आने वाली पहली औटोमटिक कार बन जाती है टाटा टिआगो iCNG में टोटल 8 वैरिएंट आते हैं जिनकी ऑन रोड प्राइस कुछ इस प्रकार है

S.NOVariantOn Road Price
1.XE CNG Normal₹7,57,000
2.XM CNG Normal₹7,96,000
3.XT CNG Normal₹8,41,000
4.XTA iCNG AMT₹9,02,000
5.XZ Plus CNG Normal₹9,44,000
6.XZ Plus CNG Normal DT₹9,56,000
7.XZA Plus iCNG AMT₹10,06,000
8.XZA Plus iCNG DT AMT₹10,17,000
यहाँ पर जहाँ भी नार्मल मेंशन किया गया है उस वैरिएंट में iCNG टेक्नोलॉजी की जगह नार्मल CNG मिलता है

यह भी पढ़ें

Swift 2024 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स जानें कब होगी लांच

Tata Tiago Features & Safety

जब बात सेफ्टी की आती है तो टाटा मोटर्स इस मामले में इस हद तक आगे है की इसकी एंट्री लेवल कार में भी आपको 4 स्टार GNCAP की रेटिंग मिल जाती है इसी के साथ Tata टिआगो में आप को 4 स्टार सेफ्टी के साथ ज़रुरत के सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो की कुछ इस प्रकार है

  • 6 Air Bags
  • ABS, EBD etc.
  • Front Disc Breaks
  • Diamond Cut Alloy Wheels
  • ORVM’s With Turn Indicators
  • Steering Mounted Controls
  • Cruise Control AMT Only
  • 8 Speakers Harman Setup With Twitter
  • Semi Digital Instrument Cluster
  • Fully Digital Infotainment System With Wireless Android Auto And Apple Car Play
  • Rear AC Vents
  • 4 Power Window
  • Electrically Adjustable ORVM’s
  • Rear Camera
  • Fabric Seats

के साथ और भी कई फीचर्स मिल जाते हैं

NOTE: यहाँ जितने भी फीचर्स बातये गए हैं वैरिएंट्स के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं!

Tata Tiago Engine

टाटा टिआगो में आपको 1199 CC 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन आता है जो की पेट्रोल पर 85 bhp की पावर और 113 NM का टार्क और CNG पर यही इंजन 72 bhp और 97 NM का टार्क प्रोडूस करता है इसमें आप को 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड AMT ऑफर किया जाता है जिसमें अब आप को CNG में भी फर्स्ट इन सेगमेंट AMT का ऑप्शन मिल जाता है यह इंजन पेट्रोल पर आपको 18 से 19 KMPL और CNG पर 24 से 28 KM/KG की बेहतरीन माइलेज दे देगा।

Tata

बात अगर इंजन के रेफाइनेमेंट की करें तो पहले के वैरिएंट्स में स्टार्टिंग के समय वाइब्रेशन और हाई एक्सेलरेशन पर इंजन से आवाज़ आती थी जबकि BS6 फेज 2 आने के बाद से काफी इम्प्रूव हो गया है जो की काफी अच्छी बात है साथ ही हाईवे पर आप को इसे चलने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है और जब बात सेफ्टी की हो तो टाटा का नाम ही काफी है।

Tata Tiago Color Options

टिआगो में आप को

  • Flame Red
  • Opal White
  • Daytona Grey
  • Tornado Blue
  • Tornado Blue with Black Roof DT
  • Opal White with Black Roof DT
Tata

6 कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं, यहीं पर बात अगर इसके कम्पेटेशन की करें तो Hyundai Grand i10 Nios Maruti Swift, Maruti Wagon R, Renault Kwid से इसका सीधा कम्पेटेशन होता है जिसमें यह सबसे सेफेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आती है।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *