Top 5 160 CC Bikes In 2024

MOHD KAMRAN
10 Min Read

Top 5160 CC Bikes In 2024, 160 CC सेगमेंट में कई अच्छी बाइक्स हैं, आज हम कोशिश करेंगे की आप को इन सब के बारे में वो सभी जानकारियां देने की जो आप को इन बाइक्स को खरीदने से पहले ज़रूर ध्यान देनी चाहिए और जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सी बाइक आप के ज़रुरत के हिसाब से रहेगी आप के लिए बेस्ट

Top 5 160 CC Bikes In 2024 TVS Apache RTR 160 2V

TVS Apache नाम ही काफी है यह हमारे लिस्ट में सबसे ऊपर सिर्फ इसलिए नहीं है की यह 160 CC में सबसे ज़्यादा बिकती है बल्कि वाकई में यह बाइक 160 CC सेगमेंट की आल राउंडर है इस बाइक को लगभग 10 साल से भी अधिक हो चुका है लांच हुए और यह अपने स्टाइलिश लुक्स राइड एक्सपीरियन्स और बेहतरीन पर्फोर्मस के लिए जानी जाती है कम शब्दों में कहें तो यह TVS का मील का पत्थर साबित हुई है।

Top 5160 CC Bikes In 2024
On Road Price(RM Drum) ₹1,42,255 (RM Disc) ₹1,46,105 (RM Disc Bluetooth) ₹1,49,734
Engine159.7 CC Single Cylinder 2 Valve
Power@8000 rpm 13.1 bhp & 12.7 NM Torque @6500 rpm (Normal Mode)
Sports Mode Power@8750 rpm 15.8 bhp & 13.85 NM @7000 rpm
Mileage61 KMPL
Fuel Tank12 Liters
BreaksDisc and Drum
SuspensionsFront Telescopic & Rear Hydraulics
LightsFront and Rear Full LED with Halogen Turn Signals
Kerb Wieght137 KG
Gearshifts5 Speed Manual
Seat Hight970 MM

Bajaj Pulsar N160

Top 5 160 CC Bikes In 2024 की लिस्ट में यह बाइक दूसरे नंबर पर आती है, बजाज टू व्हीलर की आन बान और शान Pulsar का Pulsar N160 अपने सेगमेंट की एक टॉप सेलर बाइक है और जब से यह लांच हुई है तभी से इसने सेगमेंट के कई बड़े बड़े धुरंधरों को कड़ी टक्कर दी है यह बाइक आपको थोड़ा सा स्लिम और थोड़ा सा स्पोर्टी लुक्स और टेस्ट देने वाली है।

साथ ही इसमें सेगमेंट के कुछ यूनिक फीचर्स ऑफर किये जाते हैं जो की आप को किसी और बाइक में जल्दी देखने को नहीं मिलेंगे जैसे की प्रोजेक्टर बेस्ड LED हेडलैंप इस बाइक की USP है साथ ही अंडर बेल्ली एक्सॉस्ट जो की बहुत ही प्यारा साउंड करता है इसके साथ ही इसमें मिलने वाले कुछ खास फीचर्स इन प्रकार है।

Top 5160 CC Bikes In 2024
On Road PriceSingle Channel ABS ₹ 1,44,766 Dual Channel ABS 2024 ₹ 1,55,928 Dual Channel ABS ₹ 1,57,573
Engine164.82 CC Single Cylinder 2 Valve Air Cooled
Power15.7 bhp and 14.65 NM Torque
Mileage51.6 KMPL
BreakingDisc & Drum With Single Channel and Dual Channel ABS
Fuel Tank14 Liters
Seat Hight795 MM
LightsFull LED Front & Rear With Projector Set Up
Transmission5 Speed Manual
Kerb Wieght152 KG
SuspensionsFront Telescopic Rear Mono Shock

Bajaj Pulsar NS160

Top 5 160 CC Bikes In 2024 की लिस्ट में यह बाइक तीसरे नंबर पर आती है, यह एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जो की अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी बाइक्स में से एक है यह बाइक आपको सेगमेंट की सबसे ज़ायदा स्पीड और स्मूथ राइड एक्सपेरिएंस देती है लेकिन यह बाइक अपने लुक्स की वजह से कई लोगों को कम पसंद आती है।

दरअसल यह बाइक राइडिंग करने वालो के एक अलग तबके को टारगेट करती है जिसमें अधिकतर युवा शामिल हैं और नो डॉउट यह बाइक अपने साथ काफी अच्छे फीचर्स और बेहतरीन परफॉरमेंस लेकर आती है।

On Road PriceSingle Channel ABS ₹1,52,717 Dual Channel ABS ₹1,64,367
Engine160.3 CC Air & Oil Cooled 5 Speed 2 Valve Engine
Power@9000 RPM 17 bhp and @7250 RPM14.6 NM Of Torque
Fuel Tank12 Liters
Mileage55 KMPL
Kerb Wieght152 KG
Seat Hight805 MM
BreakingFront Disc & Rear Disc & Drum Optional
SuspensionFront USD Forks and Rear Mono Shock
LightingHalogen Headlamp LED Tail Lamp with Halogen Turn Signals

इस बाइक में आप को लगभग अपाचे के ही प्राइस रेंज में USD फोर्क्स और मोनोशॉक का ऑप्शन मिलता है हालाँकि इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और न ही LED हेडलैंप का सेटअप मिलता है जो की एक नेगेटिव पॉइंट है।

Hero Xtreme 160R 2V

Top 5 160 CC Bikes In 2024 की लिस्ट में यह बाइक चौथे नंबर पर आती है, हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाली यह 160 सीसी बाइक एक अलग नेकेड लुक्स और स्मूथ एक्सपेरिएंस के साथ 4 वैरिएंट्स में आती है Single Disc, Dual Disc, Stealth, Connected यह बाइक कहस कर एवरेज हाइट से कम हाइट वाले लोगों के लिए चलाने में काफी कंफर्टबल है और साथ ही इसमें आप को काफी सारे एक्सेसरीज ऑप्शंस के साथ 6 कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

बाइक का लुक एंड फील थोड़ा मिनिमल थोड़ा स्पोर्टी और थोड़ा फ्यूचरिस्टिक एक कॉम्बिनेशन टाइप है जिसमें आपको अच्छा राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर सस्पेंशन्स ऑफर किये गए हैं पिलियन के लिए इसमें आपको थोड़ा सा सपसस कम मिलेगा जो की सेगमेंट के कई बाइकस में काफी बेहतर आपको मिल जाता है।

Top 5160 CC Bikes In 2024
On Road Price Single Disc ₹ 1,45,962 Dual Disc ₹ 1,49,955 Stealth ₹ 1,51,965 Connected ₹1,55,744
Engine163 CC Single Cylinder Air Cooled 2 Valve
Power@8500 RPM 15 bhp & @6500 RPM 14 NM Of Torque
Milegae55 to 65 KMPL
Fuel Tank12 Liters
Seat Hight790 MM
Kerb Weight138.5 KG
SuspensionsFront Telescopic Rear Mono Shock
Transmission5 Speed Manual 1 Down 4 UP
LightingFull LED Setup Including Indicators
इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर सिर्फ कनेक्टेड वैरिएंट में ही मिलेगा

Yamaha MT15 V2

Top 5 160 CC Bikes In 2024 की लिस्ट में यह बाइक पांचवे नंबर पर आती है, Yamaha MT 15 अपने सेगमेंट की सबसे ज़्यादा फीचर्स ऑफर करने वाली बाइक है इसका लेटेस्ट वैरिएंट अब आपको लगभग आपकी ज़रुरत के सभी फीचर्स ऑफर करता है यह नेकेड स्पोर्ट्स बाइक देती है आपको एक स्लिम ट्रिम स्पोर्टी लुक और इसकी VVA टेक्नोलॉजी इसकी USP है यह बाइक 7000 RPM के बाद आपको एक ज़बरदस्त परफॉरमेंस देती है इसके साथ ही इसमें आपको फुल LED सेटअप के साथ फुल डिजिटल मीटर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स के साथ स्लीपर क्लच का फीचर भी ऑफर किया जाता है जिससे इसकी गियर शिफ्टिंग काफी स्मूथ हो जाती है।

Top 5160 CC Bikes In 2024
On Road PriceStandard ₹1,99,450 Deluxe ₹2,04,577 Moto GP Edition ₹2,06,629
Engine155 CC Single Cylinder Liquid Cooled 4 Valve VVA
Power18.1 bhp & 14.1 NM of Torque
Mileage50 to 52 KMPL
Fuel Tank10 Liters
Seat Hieght810 MM
Instrument ClusterFull digital With Mobile Connectivity
LightingFull LED Setup With LED DRL’s
BreakingDisc Breaks With Dual Channel ABS & Traction Control
Kerb Wieght141 KG

Conclusion

Top 5 160 CC Bikes In 2024 की लिस्ट में इन सभी बाइक्स के अलावा 160 सेगमेंट में और भी कई बाइक्स जैसे की Shine SP 160 Suzuki Gixxer जैसी बाइक्स हैं जिन्हे आप चेक आउट कर सकते हैं अब बात करते हैं की आप के लिए कौन सी बाइक सही रहेगी अगर आप डेली कम्यूटिंग में एक अच्छी परफॉर्मन्स के साथ एक भरोसेमंद बाइक चाहते हैं तो डेफिनेटली Apache RTR आपके लिए है।

वहीँ पर आप कम्यूटिंग के साथ साथ नेकेड स्पोर्ट्स बाइक्स पसंद करते हैं तो फिर आपको फीचर्स के हिसाब से Yamaha MT 15 या Pulsar NS 160 में से किसी एक लेना चाहिए हालाँकि की दोनों की प्राइसिंग में काफी बड़ा अंतर है जो की आप अपने बजट और ज़रुरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Royal Enfield Hunter 350 सबसे सस्ती 350 CC बाइक

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।

अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे  में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *