What is ECU: ECU क्या है गाड़ी में इसका क्या काम है, ECU रीमैपिंग (चिप्पिंग) करवाना कितना सही,रीमैपिंग करवाते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान

MOHD KAMRAN
5 Min Read

What is ECU, ECU को (Engine Control Unit) कहते हैं समय के साथ साथ गाड़ियों के इंजनों में बदलाव आते गए और उसी के साथ साथ ECU का किसी भी गाड़ी के फंक्शनिंग में काम बढ़ता गया ECU को आसान भाषा में समझने के लिए कुछ इस तरह समझिये की यह किसी भी गाड़ी के इंजन का दिमाग है जिस तरह हम जो भी काम करते है उसका कनेक्शन हमारे दिमाग से होता है इसी तरह किसी भी गाड़ी के इंजन की फूंशनिंग के पीछे ECU का दिमाग है।

यह भी पढ़ें

Naturally Aspirated V/S Turbo Charged Engine :नैचुरली एस्पिरेटेड या फिर टर्बोचार्ज्ड इंजन आप के लिए कौन सा है बेहतर समझिये आसान भाषा में

What is ECU, ECU आप की गाड़ी में क्या काम करता है ?

What is ECU, ECU क्या है? ECU को (Engine Control Unit) जैसा की हमंने आप को बताया की यह आप की गाड़ी के इंजन का दिमाग है आप की गाड़ी का इंजन जितने भी काम करता है उसकी सारी कमांड्स ECU से हे आती है।

What is ECU

किसी भी गाड़ी के इंजन में कई तरह के सेंसर्स लगे होते हैं जैसे की Oxygen Sensor, Oil Temperature Sensor, कूलैंट टेम्प्रेचर सेंसर, क्रैंक शाफ़्ट स्पीड सेंसर, और भी कई सारे सेंसर्स ECU को इन सभी सेंसर्स से जो भी सिग्नल्स मिलते है उसके आधार पर ECU इंजन के बाकि कंपोनेंट्स को ऑपरेट करने के लिए सिग्नल्स भेजता है जिससे आपके गाड़ी के इंजन की ओवरआल फंक्शनिंग निर्धारित होती है इसी तरह आप की गाड़ी के इंजन की पावर और टार्क को भी आपकी ज़रुरत के हिसाब के प्रोडूस करने के लिए इंजन को इंजन में लगे सेंसर्स को सिग्नल देता है।

ECU के क्या फायदे हैं ?

What is ECU, ECU क्या है ECU आप की गाड़ी की ओवरआल परफॉरमेंस के लिए ज़िम्मेदार होता है किसी भी गाड़ी के ECU की ट्युनिंग अगर इंजन के साथ कम्पैटिबल है तो ECU से आप को कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे की बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी, इंजन हेल्थ नोटिफिकेशन, बेहतर पावर और ज़रुरत के मुताबिक टॉर्क, ECU का एक सबसे महत्वपूर्ण काम है इंजन के फ्यूल डिलीवरी सिस्टम को कुछ इस तरह फंशन करवाना जिससे आपकी गाड़ी बेहतरीन माइलेज दे सके।

अगर बात ECU के मॉडर्न फीचर्स की करें तो जब से BS6 आया है ECU का काम काफी बढ़ गया है जैसे की जब आप सुबह गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो आप ने नोटिस किया होगा इंजन का RPM कुछ सेकण्ड्स तक काफी हाई रहता है यह इसलिए होता है की ताकि आप की गाड़ी का इंजन गरम हो सके और उसमें इंजन आयल प्रॉपर फ्लो हो सके ताकि जब आप गाड़ी को चलाएं तो आप को अच्छी ड्राइव मिल सके।

ECU रीमैप्पिंग करवाना कितना सही है

अक्सर ऐसा होता है जब आप अपनी गाड़ी की परफॉरमेंस को लेकर मकैनिक के पास जाते हैं तो कुछ मैकेनिक्स हो सकता है आप सलाह दें की ECU रीमैपिंग करवा लीजिये कई बार ऐसा करवाना आप की गाड़ी की प्रॉब्लम को सोल्वे भी कर सकता है लेकिन एक बात का ध्यान रहे की ECU एक प्रोग्राम्ड कंप्यूटर की तरह होता है जिसमें मेनुफेक्चरिंग कंपनी ने आपकी गाड़ी और आप की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उसके कई सारे बारीक फीचर्स को आप के लिए यूजेबल बनाने के लिए भी प्रोग्राम्ड किया होता है तो वो सेटिंग्स कहीं गड़बड़ न होने पाएं।

बेहतर यही होगा की अगर आप की गाड़ी में कोई भी इशू आरहा है तो आप की फर्स्ट प्रायोरिटी जेन्युइन सर्विस सेंटर ही होना चाहिए ताकि अगर बाद में कोई दिक्कत आती भी है तो उसका प्रॉपर सलूशन सर्विस सेंटर वालों के पास उपलब्ध रहता है।

उम्मीद करता हूँ आप को What is ECU, ECU क्या है यह अच्छे से समझ आ गया होगा इस आर्टिकल में हमने ज़्यादा टेक्निकल पॉइंट्स को डिसकस नहीं किया है जैसा की हमेशा motorrevolve पर हमारी कोशिश रहती है की एक आम कस्टमर जो की ऑटोमोटिव की दुनिया के टेक्निकल टर्म्स से अपरचित है उसको आसान भाषा में सम्बंधित टर्म समझ आ जाये ताकि आप को क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसका फैसला आप खुद से कर पाएं और जानकर बनें

ECU Remapping के बारे में टेक्निकल जानकरी के लिए यह पढ़ें

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *