Apache RTR 310
Two Wheeler मार्केट में तो स्पोर्ट्स बाईक्स तो बहुत हैं लेकिन TVS Apache RTR सिरीज ने ग्राहको के दिल में जो पकड बनायी है वो तारीफ के काबिल है, आपको बताते हुए चलें कि टीवीएस एक भारतीय कंपनी है जो कि पहले सुजुकी टू व्हीलर के साथ पार्टनरशिप में थी लेकिन 1990 में यह दोनों कंपनियां अलग हो गई थी आज हम बात करने जा रहे हैं TVS Apache RTR 310 की इसके बारे में के बारे में इस बाइक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि इस बाइक इस बार टीवीएस ने इस बाइक में जितने फीचर्स डाल दिए हैं यह बाइक स्पोर्ट बाइक जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों की को मात दे रही है।
Apache RTR 310 Engine
इंजन से शुरुआत करते हुए आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 312.12 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड सिक्स स्पीड मैनुअल इंजन आता है जो कि 35.08 bhp की पावर और 287 NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, लेकिन इसमें हल्की सी वाइब्रेशन आती है जो की टीवीएस की अपाचे सीरीज में Common है|
Apache RTR 310 Fuel Tank
इस बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा साथ ही या बाइक लगभग 30 के आस पास का माइलेज देती है यानी कि यह बाइक एक फुल टैंक में 30 तो 30 किलोमीटर कंप्लीट कर सकती है।
Apache RTR 310 Wheel Base & Suspension
Apache RTR 310 में फ्रंट एंड रेयर में 17 इंच के डुएल कलर 8 स्पोक एलॉय व्हील्स आते हैं जो देखने में काफी स्पोर्टी लगते हैं फ्रंट में आपको USD एडजेस्टेबल Forks और Rear में सिंगल Mono Shock सस्पेंशन मिलते हैं जो बाइक की राइट क्वालिटी को काफी कंफर्टेबल बनाते हैं|
Apache RTR 310 Features
इस बाइक के फीचर्स की लिस्ट तो बहुत लंबी है लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि आपको सभी जरूरी फीचर्स के बारे में जरूरी जानकारी दे सकें
Ventilated Seats
मतलब अब आप इस बाइक की सीट्स को सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा कर पाएंगे यह फीचर मुझे कंफर्ट के पॉइंट ऑफ व्यू से काफी एडवांस लगा।
Dynamic Head Lamp
TVS Apache RTR 310 में आपको डायनेमिक हेडलैंप का फीचर देखने को मिल जाता है जो कि इसको काफी एडवांस बना देता है मतलब अब आपकी बाइक की स्पीड हिसाब से बढ़ती जाएगी हेडलैंप की ब्राइटनेस भी उसी हिसाब से एडजस्ट होती रहेगी|
Cornering Cruise Control
इसका मतलब यह हुआ की लॉन्ग राइड्स में आप क्रूज़ कंट्रोल का फीचर तो मिलेगा ही साथ ही आप बाइक को टर्न करते समय भी क्रूज कंट्रोल का फीचर एक्सेस कर पाएंगे यानी जब बाइक टर्न कर रहे होंगे उसमें भी क्रूज़ कंट्रोल काम करेगा जो की बाइक की स्टेबिलिटी को काफी एनहांस कर देता है।
TPMS Tyre Pressure Monitoring System
यह फीचर अभी तक लग्जरी कार्स और महंगी बाइक्स में देखने को मिलता था लेकिन अब आप आपको अपाचे आरटीआर 310 में Tyre Pressure Monitoring System का फीचर मिल जाएगा यानी कि आपकी बाइक के किस टायर में कितना प्रेशर है यह आपको बाइक की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Quick Shifter
इस फीचर को इस बाइक का सुपर फीचर भी कह सकते हैं इस बाइक में आपकोQuick Shifter भी मिलता है यानी अब TVS Apache RTR 310 में बिना क्लच लिए और बिना एक्सीलेटर को डाउन किये आप गियर शिफ्ट कर सकते हैं रेसिंग में काफी मज़ा आने वाला है, इस फीचर की वजह से इस बाइक की राइडिंग क्वालिटी काफी एनहांस हो जाएगी।
Corning Traction Control
यानी जब आप बाइक को स्पीड में कहीं मोड़ रहे होंगे तो बाइक के पिछले व्हील के स्लिप करने के चांसेस काफी हद तक काम हो जाएंगे यानी अब इसमें सेफ्टी बढ़ गई है|
5 Riding Modes
TVS Apache RTR 310 में 5 Riding Modes आते हैं जिनको आप अपने सिचुएशन के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं,
- Track
- Rain
- Sport
- Urban
- Super Moto
यह भी पढ़ें
Ola S1X+ Details In Hindi मात्र ₹89,999 Activa से भी सस्ता 1₹ में चलेगा 7.6KM से भी ज़्यदा
TVS Apache RTR Price
TVS Apache RTR 310 के फीचर्स तो आपको बता दिए लेकिन जो सबसे मेन पॉइंट है वह है प्राइस वह भी जान लीजिए यह बाइक 3 मॉडल में आती है और हम यह मान के चल रहे हैं कि ₹100000 का डाउन पेमेंट और Loan Tenure 5 साल के साथ इंटरेस्ट रेट 9% Per Anum रहेगा इसके हिसाब से आपको इसकी प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से हो सकती है
Standard – On Road Price (Delhi)* ₹2,81,698 EMI Plan ₹4276 For 5 Years
Arsenal Black – On Road Price (Delhi)* ₹2,98,494 EMI Plan ₹4675 For 5 Years
Fury Yellow – On Road Price (Delhi)* 3,05,212 EMI Plan ₹4384 For 5 Years
Note इन सभी EMI प्लान में डाउन पेमेंट ₹1,00,000 मान कर ये प्लान बताया गया है।