Honda Elevate SUV Elevate
बीते सितम्बर में Honda ने काफी समय बाद Honda SUV , Honda Elevate को लांच किया मार्केट में लांच होते ही कुछ ही दिनो में यह Honda SUV अब तक Honda की से तेजी से बिक ने वाली SUV बन गयी Honda ने Elevate को जब से मार्केट में उतारा है तब ही से यह सेग्मेंट में कम्प्टीटर्स को टक्कर दे रही है।
Honda Elevate SUV Exterior
Honda Elevate में बात अगर फ्रंट प्रोफाईल की करे तो Honda के Logo के साथ एक बडी ग्रिल आ जाती है साथ ही LED हेड लैम्प, LED DRL और LED Fog Lamp आ जाते हैं साथ ही होंडा ने इस में फ़्रंट ग्रिल में उपर की तरफ क्रोम की फिनिशिंग भी दी है जिस से Elevate की फ्रंट प्रोफाइल काफी स्टाइलिश लगती है।
साइड प्रोफाइल को होंडा ने काफी Rugged लुक देने की कोशिश की है साथ ही बैक प्रोफाइल की बात करे तो इस मे आप को सिग्नेचर टेल लैम्प,रेयर वाइपर,रेयर स्पोइलर, शार्क फेन एंटिना के साथ-साथ स्कफ्फ प्लेट भी दिया गया है जो की Elevate के रेयर लुक को काफी इन्हांस करते हैं।
Honda Elevate Interior
Honda Elevate में काफी प्रीमीयम बनाया गया है जो कि Honda City से काफी मिलता जुलता है बात अगर इंटीरियर की क्वालिटी की करें तो इसमें आपको हार्ड प्लास्टिक के साथ लेदर का कंबीनेशन देखने को मिलेगा जो कि इस इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनता है।
साथ ही स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स क्रूज कंट्रोल वॉल्यूम कंट्रोल कॉल्स के कंट्रोल और इसके साथ कई अदर फीचर्स स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स में आपको मिलेंगे साथ ही इसके आपको एक फुल डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले को सप्पोर्ट करता है फ्रंट में आपको दो चार्जिंग पोर्ट और कप होल्डर भी देखने को मिल जाएंगे।
Honda Elevate SUV Engine
Honda Elevate SUV में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है जिसमें आपको दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल जाएंगे एक है मैन्युअल और दूसरा ऑटोमेटिक में CVT जो की 119 bhp की पावर और 145 NM का पीक टार्क़ जनरेट करता है यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है।
यह इंजन आपको एक स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देगा लेकिन CVT में अगर आप क्विक रिस्पांस और क्विक पिकअप चाहते हैं तो इसमें आपको इस चीज की इनिशियल लेवल पर थोड़ी सी कमी महसूस होगी ओवरऑल यह इंजन काफी रिफाइंड और स्मूथ है जो की एक अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस आपको प्रोवाइड करेगा।
Honda Elevate Price & Color Options
बात अगर Honda Elevate SUV के प्राइस और मॉडल की करें तो इसमें टोटल 8 मॉडल आते हैं और उसकी ऑन रोड प्राइस 12.87 लाख से शुरू होकर 18.79 लाख तक जाती है जिसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल रहेंगे।
Honda Elevate SUV में आपको टोटल 10 कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं जिसमें से इसका Phoenix Orange Pearl काफी डिमांड में है
- Phoenix Orange Pearl
- Obsidian Blue Pearl
- Radiant Red Metallic
- Platinum White Pearl
- Golden Brown Metallic
- Lunar Silver Metallic
- Meteoroid Gray Metallic
- Phoenix Orange Pearl With Crystal Black Pearl Roof (Dual Tone)
- Platinum White Pearl With Crystal Black Pearl Roof (Dual Tone)
- Radiant Red Metallic With Crystal Black Pearl Roof (Dual Tone)
Opinion
होंडा एलिवेटअपने सेगमेंट में एक वेल बैलेंसेड कार है जिसकी मार्केट को काफी जरूरत थी होंडा की तरफ से एसयूवी सेगमेंट में कोई भी कार अवेलेबल नहीं थी जबकि Kia Seltos Hyundai Creta इस सेगमेंट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही थी,
अगर आपको होंडा की एक वेल बैलेंसेड फैमिली कर जो की प्रैक्टिकैलिटी के मामले में बेहतर कार चाहिये, तो होंडा एलीवेट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
होंडा एलीवेट में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा 458 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जाता है जो कि अपने आप में एक काफी अच्छी बात है साथ ही होंडा एलिवेट के टाप एंड वेरियंट में सेफ्टी के लिहाज से ADAS लेवल 2 भी मिल जाता है जो इस प्राइस सेग्मेंट में काफी मुश्किल से मिलता है।
हमारी इस पोस्ट के बारे में कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़ें
Cheapest SUV , बड़ी गाड़ी लेने का सपना करें साकार 6 लाख से भी कम में