Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift

MOHD KAMRAN
6 Min Read

Value for Money Variant Of Tata Nexon

Tata Nexon का फेस लिफ्ट वेरियंट जब से लांच हुआ है ग्राहको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, पसंद भी क्यो न किया जाये लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ अच्छे फीचर्स, TATA की मजबूती और  अपनी ज़रूरत के मुताबिक सही वेरियंट चुनने के लिये मल्टिप्ल वेरियंट आप्शंस अपने कस्ट्मर के लिये प्रोवाईड करवाना कोई TATA से सीखे।

Top 3 Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift Photo Tata Motors

नये फेस्लिफ्ट वेरियंट के आने के बाद से TATA NEXON में कयी सारे सारे वेरियंट दे दिये गये हैं जिसके चलते जो लोग TATA NEXON लेने का प्लान कर रहे हैं उनकी कंफ्युजन बढ़ जाती हैं तो आज हम आप को बतायेंगे की TATA NEXON  का कौन से Top 3 वेरीयंट है जो आप को एक बार ज़रूर कंसीडर करनी चाहिये।

1.Creative Plus 1.2 Petrol Manual & Automatic

Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift

Top 3 Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift की लिस्ट में यह वेरियंट नम्बर 1 पर आता है इसके मैंनुअल वेरियंट की ON Road प्राईस Delhi 13.56 Lakh व औटोमैटिक में AMT की ON Road प्राइस 14.93 Lakh है जिस में 1.2 Liter का 3 Cylinder Turbo Charged पेट्रोल ईंजन आता है जो कि 5500 RPM पर 118.27 bhp की पीक पावर और 1750 से 4000 RPM पर 170 NM का टार्क़ जेनरेट करता है साथ ही इस वेरियंट में आप को

  • Bi LED Head Lamp
  • Sequential LED DRLs & Tail Lamp
  • 16″ Alloy Wheels With Plastic Decoration
  • 2 Spoke Steering Wheel
  • Silver Finish Inner Handle
  • 6 Air Bags360 Degree Camera With Front Parking Sensor
  • Blind View Monitoring System
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 3 Point Seat Belt for Rear Seat Passengers
  • 10.25″ Touch Screen Harman Infotainment System
  • Aut0 Fold ORVM
  • Cruise Control
  • Digital Instrument Cluster With 7″ TFT Display
  • Auto Dimming IRVM
  • Wireless Android Auto and Apple Car Play
  • Auto Head Lamps
  • Rain Sensing Vipers
  • Cooled Glove Box
  • Charger with USB type A and type C

जैसे फीचर्स मिल जाते हैं

अगर आप डीजल वेरियंट लेने की सोच रहे हैं तो आप को TATA NEXON का Creative Plus 1.5 Diesel Manual जिस की प्राइस (15.04) Lakh On Road या फिर TATA NEXON Creative Plus 1.5 AMT जिसकी प्राइस (15.46) Lakh On Road है इस को भी चेक आउट कर सकते हैं।

Note: इन में से जो Specifications ऊपर बताई गयी है वेरियंट के चेंज होने पर अलग हो सकती हैं।

2.Creative Plus S 1.2 Dual Tone Petrol Manual

Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift

Top 3 Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift कि लिस्ट में यह वेरियंट दूसरे नम्बर पर आता है यह उन लोगो के लिये है जो लोग SUN Roof वाली कार चाहते हैं इस की On Road Price (14.22) Lakh है इस का इंजन और सभी स्पेसीफिकेशंस Creative 1.2 Petrol manual Variant की तरह सेम हैं।

3. Fearless 1.5 Diesel Manual

Tata Nexon के Fearless Diesel वेरियंट में 1497 cc का 1.5 लिटर इंजन आता है जो की 3750 rpm पर 113.31 bhp की पावर और 1500-2750 rpm पर 260 NM का टार्क़ प्रोडयूस करता है क्योंकी इस में एक 4 सिलेंडर इंजन आता है इसिलिये इस में आप को एक बेह्तरीन रिफाइन्मेंट मिलती है। Tata Nexon Fearless 1.5 Diesel Variant कि  ON Road प्राईस (16.74) है अगर आप का बजट 15 से 16 लाख तक का है और आप को डिजल इंजन की बेह्तरीन पावर और पर्फार्मेंस चाहिये तो ये वेरियंट आप के लिये Top 3 Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift में से एक हो सकता है साथ ही आप को

  • Bi LED Head Lamp
  • Sequential LED DRLs & Tail Lamp
  • 16″ Alloy Wheels With Plastic Decoration
  • 2 Spoke Steering Wheel
  • Front Fog Lamp
  • Grand Floor Console With Armrest Fabric
  • Leather Wrapped Steering Wheel
  • 6 Air Bags
  • 360 Degree Camera
  • Blind View Monitor
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • Rear Defogger
  • 10.25″ Harmon Touchscreen Infotainment
  • Driver Side One One shot Power Window UP & Down
  • 4 Speakers Set with Tweeters by Harmaon
  • Wireless Charger
  • Express Cooling 
  • Wireless Android Auto And Apple Carplay
  • Charger USB Type A And Type C

Note: Fearless Variant में Creative Plus Variant से जो भी फीचर्स अलग है उन्हे बोल्ड कर के हाइलाइट किया गया है।

Tata Nexon Faclift  में काफी सारे वेरिएंट्स आते हैं जिन में से आप अपनी जरूरत के हिसाब से जो फीचर्स आपको चाहिए उसके हिसाब से वेरिएंट्स को  सेलेक्ट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने Top 3 Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift उनके फीचर्स उनकी ऑन रोड प्राइस और स्पेसिफिकेशंस को हाईलाइट करने की कोशिश की है।

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपनों के साथ शेयर जरूर करें

यह भी पढ़ें

Honda Elevate SUV मचा रही है मर्केट में धमाल पिछले 100 दिनों में हर दिन 200 युनिट बिकी यह SUV

 

 

 

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *