100 CC Bikes For Touring, बात बात टूरिंग की आती है तो अक्सर लोग आप को महंगी बाइक्स और महंगी अक्सेसररीएस की के बारे में बात करते हुए दिखते हैं लेकिन ऐसा ज़रूरी तो नहीं है की सब के ही सारा पैसा हो और घूमने की चाहत तो हर कोई रखता है तो आज motorrevolve पर हम आप को कुछ ऐसी बाइक्स कजे बारेम में बताने जा रहें है जो डेली कम्यूटर सेगमेंट में अपना दबदबा रखती है।
आप में से कई सरे लोग इन सभी बाइक्स के बारे में जानते भी होंगे लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप इन बाइक्स से टूरिंग नहीं कर सकते इन बाइक्स की इंजन की परफॉरमेंस भले ही कम हो लेकिन इन की रिलायबिलिटी का हर एक बाइकर कायल है।
Table of Contents
100 CC Bikes For Touring: Hero Splendor
Hero Splendor को किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है हर बाँदा इससे वाकिफ है यह 100 CC लेजेंड्री बाइक पिछले कई सालों से लगातार इंडिया की हाईएस्ट सेल्लिंग बाइक है और पिछले 30 सालों से भारतियों के दिलों में बसने वाली अकेली बाइक है यह 97.2 CC की बाइक 8000 RPM पर 8.02 PS की पावर और 6000 RPM पर 8.05 NM का पेाल टार्क प्रोडूस करती है जिसके BS6 वैरिएंट की आन रोड प्राइस ₹89,098 से शुरू हो जाती है जो की इस को मोस्ट अफोर्डेबल और मोस्ट रिलाएबल बाइक्स की लिस्ट में नंबर 1 बना देती है।
100 CC Bikes For Touring: Bajaj Platina
Bajaj Platina, इस बाइक का एक अलग ही कस्टमर बेस है Bajaj Platina का 100 CC वाला वैरिएंट आप को हर मायने में बेस्ट वैल्यूज प्रोवाइड करवाता है चाहे वो माइलेज हो, कम्फर्ट हो लुक्स हों, इंजन हो रिलायबिलिटी हो ये बाइक आप को किसी भी आस्पेक्ट में निराश नहीं करेगी ये बात अलग है की जब यह बाइक लांच हुई थी उस वक़्त काफी लोगों को पसंद नहीं आयी है लेकिन समय के साथ साथ बजाज ने इसमें लगभग सभी ज़रूरी चीज़ों पर काम किया और आज भी यह बाइक खास कर ग्रामीण भारत में फेरी करने वालों की पहली पसंद बानी हुई है।
अगर फेरी वाले इससे अपना धंधा चला सकते है दिन का 200 KM तक चला सकते हैं तो आप क्यों नहीं आप भी इस बाइक पर अपना टूर का सपना सच कर सकते हैं Platina के रियर सस्पेंशन की तो जितनी तारीफें की जाएँ उतनी कम हैं इसका डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन सेगमेंट में सबसे ज़्यादा कम्फ़र्टेबल है बात अगर Platina के ऑन रोड प्राइस की करें तो यह ₹73,863 से शुरू हो जाती है ‘इसका 102 CC का इंजन 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है जो की 70 KMPL+ की माइलेज आप को आराम से दे देगा।
100 CC Bikes For Touring: Honda Shine 100CC
अगर आप को Honda की बाइक्स पसंद है और आप का बजट 100 CC की बाइक हे ओफ्फोर्ड कर पाने का है तो Honda Shine 100 CC को Honda ने हाल हे में लांच किया है आप इसे भी प्रेफर कर सकते है Honda Shine 100 CC की आन रोड प्राइस ₹76,448 से शुरू हो जाता है जिसके साथ आप को Honda की भरोसेमंद जापानीज टेक्नोलॉजी और और Honda का भरोसा मिल जाता है।
100 CC Bikes For Touring: Bajaj CT 110
Bajaj CT 110 पहले 100 CC में आया करती थी लेकिन अभी लेटेस्ट मॉडल में 110 CC का इंजन आ रहा है अगर आप के पास पुराना 100 वाला मॉडल है तो आप उस बाइक को भी प्रेफर कर सकते हैं Bajaj CT 110 की आन रोड कीमत ₹ 84,889 है जिसमें आप को 115.45 cc का इंजन मिलता है जो की 7000 rpm पर 8.48 bhp पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm टार्क प्रोडूस करता है।
100 CC Bikes For Touring: Hero Passion Plus
Hero Motorcorp द्वारा हाल हे में इस पुराने लुक वाली Passion Plus को लांच किया गया है जो की अपने पुराने Passion Pro वाले हे आइकोनिक डिज़ाइन पर बेस्ड है आप इस बाइक की डिटेल में जानकारी के लिए हमर यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं
सिर्फ ₹2985 प्रति माह में ले जाये Hero Passion Plus BS6 लुक्स और फीचर्स पर हो जायेंगे दीवाने
हमारी यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं जानकरी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें और motorrevolve को ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम कोई नयी अपडेट ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी लाएं तो उसका उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके।