कितनी है Bajaj Chetak 2024 की रियल रेंज नए वैरिएंट को मिलेंगे ये फीचर्स प्राइस भी है पॉकेट फ्रेंडली

MOHD KAMRAN
6 Min Read

Bajaj Chetak, EV Scooters के मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है और जब बात EV स्कूटर के सेगमेंट में रिलायबिलिटी और प्रेक्टिकैलिटी की होती है तो कहीं Bajaj Chetak लोगों के बीच इसमें अपना दम ख़म बनाये हुए है शुरुआत में जिस तरह OLA के स्कूटर्स के साथ इश्यूज आये जिसके चलते OLA को काफी नेगेटिव मार्केटिंग का सामना करना पड़ा।

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak कहीं न कहीं इसमें OLA से एक कदम आगे साबित रहा हाल ही में बजाज ने अपने Electric Scooter Bajaj Chetak का लेटेस्ट वैरिएंट लांच किया है जिसमें बजाज ने कई ज़रुरी बदलाव किये हैं तो चलिए जानते हैं नए Bajaj Chetak में क्या बदलाव आये हैं।

एक फुल चार्ज पर वास्तव में कितना चलेगी Bajaj Chetak

नए वैरिएंट में बजाज ने चेतक में पिछले वैरिएंट की तुलना में बड़ा 3.2 KWH का बैटरी पैक दिया है कंपनी ने इसकी सर्टिफाइड रेंज 126 KM क्लेम करती है साथ ही अब इसका चार्जिंग टाइम भी बढ़ गया है अब इस बैटरी को 0% से 100% चार्ज करने में लगभग 4:30 घंटे का समय लगेगा बात अगर इसके टॉप स्पीड की करें तो अब इसमें आप को 73 KMPH टॉप स्पीड मिलने वाली है साथ ही कंपनी ने इसमें 2 राइड मोड का भी ऑप्शन दिया है।

1. ECO Mode 2.Sports Mode राइडिंग के समय मोड्स का स्कूटर की पावर डिलीवरी और परफॉरमेंस पर कोई फरक नहीं पड़ेगा स्पोर्ट्स मोड से सिर्फ आप टॉप स्पीड अचीव कर पाएंगे बात अगर एक्चुअल रेंज की करें तो Bajaj Chetak आप को 100 से 110 KM की रेंज आराम से दे देगी।

यह भी पढ़ें

Simple Dot One Launched by Simple Energy with 151 KM Range in just ₹99,999 to compete directly with OLA & Ether

Bajaj Chetak का नया वैरिएंट है प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस

नये वैरिएंट में बजाज ने चेतक में कई सारे प्रैक्टिकल बदलाव किये हैं अब आप को इसमें पहले से ज़्यादा बूटस्पेस मिलता है पहले के बूटस्पेस में अंदर की तरफ फ्लैट सरफेस नहीं था जो की अब बजाज ने दे दिया है अब आप बूटस्पेस को और अच्छी तरीके यूटिलाइज कर पाएंगे नए चेतक में आप को अब 5″ का TFT डिस्प्ले भी मिलता है जिसमें आप स्पीड, ODO मीटर, Trip Meter, नैविगेशन,रेंज जैसे कई सारे फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे।

Bajaj Chetak

इसके साथ ही अब Bajaj Chetak में आप को रियर साइड बॉडी फुल मेटल की मिलती है जो की काफी अच्छी बात है फ्रंट और रियर में LED Head Light, LED Tail Light के साथ LED Turn Indicators मिलते है जो की काफी खूबसरत लगते हैं।

Bajaj Chetak में आपको सेफ्टी के लिए Combi Breaking System आता है इसके साथ ही आप को Hill Hold Assist का भी फीचर मिल जाता है जो की प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छी बात है।

कितने का पड़ेगा Bajaj Chetak का वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट

बजाज ने Bajaj Chetak को 2 वैरिएंट्स के साथ 2 अलग-अलग मॉडल्स में लांच किया है।

FeaturesChetak PremiumChetak PremiumChetak UrbaneChetak Urbane
Model TypeTecpackStandardTecpackStandard
Range126 KM126 KM113 KM113 KM
Top Speed73 KMPH73 KMPH73 KMPH63 KMPH
ChargerOn BoardOn BoardOff BoardOff Board
Body TypeSteel BodySteel BodySteel BodySteel Body
Full Charging Time4 Hours 30 Minutes4 Hours 30 Minutes4 Hours 50 Minutes4 Hours 50 Minutes
Riding ModesEco & SportsEcoEco & SportsEco
Reverse ModeYesYesYes_
Hill Hold AssisstYes _Yes_
Sequential BlinkersYes___
App ConnectivityFullLimitedFullLimited
Fob KeyYesYesYesYes
Ex-Showroom Price₹1,44,463₹1,35,463₹1,23,001₹1,15,001
इन सभी वैरिएंट्स का ऑन रोड प्राइस लोकेशन और डीलर्स के हिसाब से काम ज़्यादा हो सकता है।

इस लिस्ट में से आप अपनी ज़रुरत और बजट के मुताबिक अपनी पसंद का वैरिएंट चुन सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है की Bajaj Chetak का टॉप एन्ड वेरिएंट काफी महंगा है लेकिन ज़रूरी नहीं की आप टॉप वैरिएंट ही खरीदें आप अपनी सुविधा के हिसाब से सही वैरिएंट चुन सकते हैं अच्छी बात यह है की स्टील बॉडी और Fob Key सभी वैरिएंट्स में दी गयी है।

हमारी यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं जानकरी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें और motorrevolve पर आ रही नोटिफिकेशन ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम कोई नयी अपडेट या ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी लाएं तो उसका उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *