Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi: सेम इंजन सेम प्लेटफार्म लेकिन फिर भी अलग क्या फर्क है इन दोनों गाड़ियों में

MOHD KAMRAN
6 Min Read

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi, Creta और Seltos ये दोनों SUV’s ही सेगमेंट की बेस्टसेलर है और जो भी लोग 12 से 15 लाख के बीच एक वैल्यू फॉर मनी SUV ढूंढ रहे हैं ये दोनों गाड़ियां कहीं ना कहीं कस्टमर्स की प्रायोरिटी लिस्ट में ज़रूर शामिल रहती हैं मार्केट में ये परसेप्शन चल रहा है की दोनों ही सेम गाड़ियां है कोई सी भी लो क्या फर्क है लेकिन ऐसा नहीं है आज हम आप को दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ कुछ ऐसे पॉइंट्स बताएँगे जहाँ पर आप के लिए इन दोनों में से कौन सी गाड़ी बेहतर रहने वाली है समझ पाएंगे।

आप को बता दें की यहाँ पर हम दोनों ही गाड़ियों के बेस मॉडल के डीजल वैरिएंट का कपरिसों करने वाले है जो भी डिटेल्स आगे दी जाएँगी इन्ही दोनों मॉडल्स पर बेस्ड होंगी

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi (Exterior)

एक्सटेरियर की शुरुआत फ्रंट से करते है नो डाउट दोनों ही गाड़ियों का फेसलिफ्ट वैरिएंट पहले से बेटर हो गया है लेकिन दोनों में कुछ बदलाव भी देखने को मिलने लगे है जैसे की Seltos में अब भी आप को फोग लैंप का ऑप्शन मिलता है लेकिन Creta फेसलिफ्ट में अब आप को फोग लैंप नहीं मिलते क्योंकि हेरडलेम्प्स की पोजिशनिंग पहले से निचे कर दी गयी है बाकि की डिटेल्स आप निचे दिए गए चार्ट से आसानी से समझ सकते हैं।

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi
FeatureSeltosCreta
HeadlampHalogenHalogen
FoglampYesNA
Chrome Finish On GrillYesNA
Roof Mounted AntinaYesYes
Body Colored BumpersYesYes
Traction ControlNAYes
Center LockingKeylessRemote
Rear ArmrestNAwith Cup Holder
Boot Space433 LitersNo info available
Rear Seats SpliNA60:40
यहाँ पर हमने दोनों गाड़ियों में जो भी फीचर्स अलग अलग हैं उनको मेंशन करने की कोशिश की है इसके अलावा बाकि फीचर्स दोंनो गाड़ियों में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें

Mahindra 5 Door Thar Launch Date Confirmed: 14 अगस्त को लांच हो सकती है Mahindra 5 Door Thar

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi (Interior)

इंटीरियर की अगर बात करें तो दोनों ही गाड़ियों में आप को प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर मिलता है साथ ही दोनों ही गाड़ियों में आप को फैब्रिक अपोलस्ट्री मिलती है Seltos में आप को 4 स्पीकर्स का सेटअप आता है विथ डिजिटल डिस्प्ले Creta में कोई भी म्यूजिक सिस्टम आप को इस बेस वैरिएंट में ऑफर नहीं किया जाता है बात अगर दोनों ही गाड़ियों के टच एंड फिनिश की करें तो सेल्टोस में आप को Creta की तुलना में बेहतर इंटीरियर क्वालिटी ऑफर की जाती है।

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi (Engine)

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi

बात अगर इंजन की करें तो दोनों ही गाड़ियों में सेम ही इंजन आता है 1.5 लीटर का 1493 CC 4 सिलिंडर इनलाइन 4 वाल्व DOHC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इंजन आता है जिसमें Seltos में 1.5 CRDi VGT इंजन टाइप और Creta में 1.5 U2 CRDi इंजन टाइप देखने को मिलता है Seltos का इंजन 4000 RPM पर 114 bhp की पावर और Creta का इंजन 4000 RPM पर 113 भप की पीक पावर प्रोडूस करता है।

दोनों ही इंजन्स 1500-2750 RPM पर 250 NM का टार्क जेनेरेट करते हैं बात अगर माइलेज की करें जो की सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर रहता है एक यूजर के पॉइंट ऑफ़ व्यू से Seltos लगभग 18 से 20 KMPL और वहीँ पर Creta 20 से 25 KMPL का माइलेज डीजल में दे देती है

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi आप के लिए कौन सी बेहतर

Creta vs Seltos Facelift Comparison In Hindi

जब बात दोनों में से किसी एक गाडी को चुनने की आती है तो यह फैसला लेना कभी कभी थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है अगर आप को एक बल्की डिज़ाइन और हैवी रोड प्रेजेंस चाहिए और आप मोस्टली सिटी में ड्राइव करते हैं तो नो डाउट Creta आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है लेकिन इसमें आप को प्रीमियम फीचर्स जो की सेल्टोस में मिलते हैं नहीं मिल पाएंगे अगर आप को वो सभी फीचर्स चाहिए तो डेफिनैटली आप को क्रेता के हायर वैरिएंट्स की तरफ जाना होगा।

वहीँ एक स्लिम स्लीक और ज़्यादा प्रीमियम ऑप्शन की तलाश में हैं तो सेल्टोस आप किये बेहतर रहेगी नो डाउट सेल्टोस की हाईवे ड्राइविंग कमल की है लेकिन इसमें आप को क्रेटा की माइलेज थोड़ा कम मिलेगा।

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *