Hero Xtreme 125R Details in Hindi, लांच से जस्ट एक दिन पहले Hero Xtreme 125R की एक फोटो लीक हो गयी है इस फोटो में हीरो की अपकमिंग बाइक Hero Xtreme 125R किसी सुपर बाइक से कम नहीं लग रही है आप को बता दें की हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को इस बाइक को लांच करने वाला है और इसके लांच से ठीक एक दिन पहले इसकी लीक फोटोज ने बाइक लवर्स की एक्सिटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
Table of Contents
फोटो के सामने आते ही इसमें क्या क्या फीचर्स और चीज़ें मिलने वाली हैं इसके भी कयास लगने शुरू हो गए हैं तो चलिए आप को भी बताते Hero की इस बाइक में क्या क्या मिल सकता है और सबसे खास बात यह किस प्राइस रेंज में लांच होने वाली है।
Hero Xtreme 125R Details in Hindi (Features)
हालाँकि अभी तक हीरो ने Xtreme 125R को लांच नहीं किया है लेकिन इसकी फोटो लीक होते ही लोगो ने इसमें मिलने वाले का अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया है खास कर इसके लुक्स को लेकर Xtreme 125R के फ्रंट में LED हेड लाइट्स का सेटअप मिलने वाला है और इसका फ्रंट डिज़ाइन Kawasaki Z1000 से काफी सिमिलिअर लग रहा है फ्रंट में वही Xtreme 160R वाले टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल सकते है और साथ ही LED इंडीकेटर्स का सेटअप मिलने वाला है।
इस बाइक के लुक को बल्कि बनाने के लिए Hero Motocorp ने इसके फ्यूल टैंक पर एक मस्कुलर सा श्राउड दिया है जो इसके ओवर आल लुक को और भी स्पोर्टी बना देता है इसकेव साथ ही Xtreme 125R में आप को फुल डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा उम्मीद की जाती है की इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नार्मल डिजिटल मीटर दोनों का ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
साथ ही अब हीरो ने इसमें स्प्लिट सीट्स का भी ऑप्शन ऐड कर दिया है फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम और डिस्क दोनों तरह के बरअक्स ऑफर किये जा सकते हैं अगर बात रियर सस्पेंशन्स की करें तो आप को Xtreme 160R वाले मोनोशॉक सस्पेंशन्स देखने को मिलने वाले है जो की काफी कम्फ़र्टेबल हैं।
Xtreme 160R का एक्सॉस्ट नोट नो डॉब्टस कमाल का है देखने में तो ऐसा ही लग रहा है की Xtreme 125R में भी वही सेम एक्सॉस्ट दिया गया है लेकिन क्या ये Xtreme 160R जैसा ही सेम साउंड करेगा इसके लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें
Hero Xtreme 125R Details in Hindi (Engine)
इस बाइक में आप को 125CC का सिंगल कैलिडेर एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो देखने में तो ग्लैमर 125CC जैसा ही लगता है लेकिन ये उससे ज़्यादा पावर जेनेरेट करने वाला है यह इंजन 12 bhp की पावर और 11 NM का टार्क प्रोडूस कर सकता है बात अगर माइलेज की करें तो इस 125CC इंजन से लगभग 60 KMPL की माइलेज की उम्मीद की जा सकती है यह आपके राइडिंग बेहेवियर पर भी निर्भर करेगा।
Hero Xtreme 125R Details in Hindi (Price)
हम भारतियों को को सबसे ज़्यादा फर्क इस बात से पड़ता है की कितने की होगी यह बाइक बात अगर इसके प्राइसिंग की करें तो इसकी EX-Showroom कीमत लगभग ₹90,000 से ₹95,000 तक हो सकती है इसकी एग्जैक्ट प्राइसिंग के लिए तो इसके लांच का इन्तेक्ज़ार करना होगा।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।