Table of Contents
Honda Shine 125 VS Honda SP 125 Full Comparison In Hindi
बात जब 125 सीसी सेगमेंट की होती है तो होंडा के अंदर Honda Shine VS Honda SP कौन सी बाइक आपके लिए सही रहेगी यह डिसाइड कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है दोनों बाइक्स में लगभग ₹9000 से ₹10000 का अंतर आता है तो आज हम आपको आपकी कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं|
Honda Shine VS Honda SP दोनों ही गाड़ियां 125cc सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ रखती है लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो कई बार काफी कंफ्यूजन रहती है|
Honda Shine 125
Honda Shine VS Honda SP इसमें कोई शक नहीं है कि Honda Shine पिछले काफी सालों से भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाने वाली 125cc बाइक में से एक है लेकिन हाल ही में जब से bs6 नॉर्म्स लागू हुए हैं तब सेHonda Shine में कई बड़े बदलाव किए गए हैं|
Honda Shine Body Profile
Honda Shine में आपको
- Headlight- Normal Headlight with Halogen Bulb
- Front Visor with Chrome
- Front & Rear Wheel- 18″ Alloy Wheels Black Color
- Front Break- Disc & Drum Break (Optional)
- Meter- Analogue ODO Meter
- Rear Backlight with Halogen Bulb
फिचर्स मिलेंगे।
Honda Shine Engine & Performance
Honda Shine 125 में 123.94 CC सिंगल सिलेंडर Dual Valve फ्यूल इंजेक्टेड इंजन आता है जो की 7500 आरपीएम पर 10.51 bhp और 11 न्यूटन मीटर का torque प्रोड्यूस करता है जिसकी टॉप स्पीड 102 किलोमीटर/PH है|
Honda SP 125
Honda Shine VS Honda SP ये बाइक भी 125 सीसी के इंजन के साथ आती है, लेकिन यह आपको थोड़े से एडवांस फीचर्स ऑफर करती है जिसके कारण Shine 125 से लगभग ₹9000 से ₹10000 रुपए महंगी भी पड़ती है|
SP 125 Body Profile
SP 125 में फ्रंट में आपको फुल एलईडी हेडलाइट मिल जाती है जिसकी विजिबिलिटी नो डाउट Shine के कंपैरिजन में काफी बेहतर है|
- Headlight- Full LED Headlight
- Front & Rear Wheel- 18″ Alloy Wheels Black Color
- Front Suspension- Telescopic
- Rear Suspension- Hydraulic
SP 125 Engine & Performance
SP 125 में आपको 124 CC सिंगल सिलेंडर 2 Valve फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल जाता है जो 7500 आरपीएम पर 10.72 bhp की पावर और 10.9 न्यूटन मीटर का torque प्रोड्यूस करता है| यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसमें फर्स्ट गियर अप और 4 गियर डाउन साइड शिफ्टिंग मिलती है SP 125 में आपको एक मेंन हाईलाइट जो मिलता है वह है इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें आप
.
- Fuel Level
- Distance To Empty
- Gear Indication
- Low Oil Indication
- Clock
- Mileage Per KM
जैसे Useful फिचर्स मिल जाते हैं।
Honda Shine VS Honda SP कौन सी बाइक आपको लेनी चाहिए?
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि दोनों ही बाइक में लगभग ₹9000 से ₹10000 का फर्क आता है लेकिन दोनों ही बाइक्स अपने-अपने सेगमेंट में अच्छे फीचर्स ऑफर करती हैं अगर आपको एक सिंपल जिसमें हाईटेक फीचर ना हो तो भी चलेगा ऐसी कोई बाइक अगर आपको चाहिए तो आपको Honda Shine 125 प्रेफर करनी चाहिए इसमें आपकी बेसिक सारे ही फीचर्स आपको मिल जाएंगे और यह बाइक पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में ग्राहकों के अंदर अपना भरोसा कायम करके कायम कर रखा है।
लेकिन अगर आपको वहीं पर थोड़े से एडवांस फीचर्स चाहिए जैसे की एलइडी हैडलाइट जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है और इसकी विजिबिलिटी भी काफी अच्छी है डिजिटल Instrument क्लस्टर और मस्कुलर बॉडी यह सारे फीचर्स लुक्स वाइज फीचर वाइज अगर आपको एक अच्छी बाइक चाहिए तो आपको जरूर SP 125 परचेज करनी चाहिए यह बाइक अपने प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छी पावर काफी अच्छे फीचर्स और एडवांस फ्यूचरस्टिक डिजाइन प्रोवाइड करती है|
Honda Two Wheeler Official Site
उम्मीद करता हूं कि अब आपकी Honda Shine125 VS Honda SP125 के बीच की कंफ्यूजन दूर हो गई होंगे और अब आप सही राय बन पाएंगे कि कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर रहेगी अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं जानकारी अगर आपको यूजफुल लगी हो तो अपनों के साथ जरूर शेयर करें|
Ola S1X+ Details In Hindi मात्र ₹89,999 Activa से भी सस्ता 1₹ में चलेगा 7.6KM से भी ज़्यदा