Hyundai Exter CNG Mileage & Price: Car Of The Year 2024

MOHD KAMRAN
6 Min Read

Hyundai Exter को IOCTY के द्वारा इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2024 का खिताब दिया गया है,Hundai Exter का CNG वैरिएंट जो की 27 KM/KG की माइलेज और हुंडई के के भरोसे के साथ आता है CNG कार देख रहे ग्राहकों के लिए एक सस्टेनेबल ऑप्शन हो सकता है|

Hyundai Exter CNG

Hyundai Exter Front Look

Hyundai Exter CNG वेरियंट CNG गाड़ी के ग्राहकों के लिए 27 Km Per KG की माइलेज के साथ काफी अच्छे फीचर्स और परफॉरमेंस लेकर आता है, और Hyundai Exter CNG जिस प्राइस रेंज में जितने फीचर्स लेकर आती है उस हिसाब से ये गाड़ी The Most Practical Mini SUV बना देता है| तो चलिए जानते है Hyundai Exter CNG की साड़ी ज़रूरी डिटेल्स,

Hyundai Exter CNG Exterior

Hyundai Exter के फ्रंट लुक की अगर बात करें तो इसमें आप को H शेप LED DRL मिल जाते हैं जो की काफी यूनिक लगते है फ्रंट ग्रिल को हुंडई ने एलिवेटेड बनाने की कोशिश की है जिससे Hyundai Exter का फ्रंट लुक काफी एनहान्स हो जाता है फ्रंट में आप को Projector Head Lamp हलोजन के साथ मिलते है जिनका थ्रो डिसेंट है, फ्रंट में स्कफ प्लेट भी मिलती है जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छी बात है|

Hyundai Exter Rear Look


बात अगर साइड प्रोफाइल की करें तो हुंडई ने इस में SUV वाला फील लाने के लिए प्लास्टिक प्लेट्स का टच दिया है साथ ही Hyundai Exter CNG के SX वैरिएंट में आप को 14″ के डायमंड कट Alloy Wheel मिल जाते है जो की इसके साइड लुक में चार चाँद लगा देते है|


बात बैक प्रोफाइल की करे तो LED टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर, रिवर्स गियर इंडिकेटर, के साथ रियर में भी स्कफ प्लेट मिल जाती है|रियर प्रोफिके में आपको स्पोइलर और डिफोगर भी मिलता है लेकिन वो सिर्फ SX टॉप मॉडल में हे उपलब्ध है CNG वैरिएंट में नहीं|

Hyundai Exter CNG Interior

बात अगर Hyundai Exter के इंटीरियर की करें तो हुंडई ने इस में भी प्राइस रेंज के हिसाब से बेस्ट इंटीरियर प्रोवाइड किया है जिसमे आप को

Hyundai Exter Interior
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले

के साथ हे ड्यूल कैमरा डैश कैम भी मिल जाता है सेफ्टी के लिहाज से एक एडवांस फीचर है|

Hyundai Exter CNG Engine

Hyundai Exter Engine

Hyundai Exter CNG में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर 1197 CC का इंजन आता है जो की 67 bhp की पावर और 95 NM का Torque प्रोडूस करता है बात अगर इस इंजन के परफॉरमेंस की करें तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है (AMT का ऑप्शन आप को पेट्रोल में ही मिलेगा) जो की 0 से 100 की स्पीड 12.6 सेकण्ड्स में पकड़ लेता है|

Hyundai Exter CNG Mileage

CNG वैरिएंट में Hyundai Exter CNG यह इंजन आप को 27 KM/KG की बेहतरीन माइलेज देता है और वही पर इसका पेट्रोल इंजन आराम से 17 से 18 KMPL की ,इलाज आसानी से दे देता है जो की सेगमेंट और इंजन कैपेसिटी के हिसाब से काफी काफी बढ़िया माइलेज है|

यह भी पढ़ें

Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift

Hyundai Exter CNG Price

बात अगर Hyundai Exter CNG के प्राइस की करें तो इस में टोटल 2 मॉडल्स आते है पहला S 1.2 Liter CNG Manual जिसकी आन रोड कीमत 9.60 (Lakh) है दूसरा मॉडल SX 1.2 Liter CNG Manual जिसकी आन रोड कीमत 10.42 (lakh) है|

NOTE: इंटीरियर और एक्सटेरियर वाइज जो भी फीचर्स बताये गए है मॉडल्स के हिसाब से उन में बदलाव हो सकता है

Hyundai Exter Rivals

Hyundai Exter का Tata Punch और Citroen C3 से सीधा कम्पटीशन है फोर व्हीलर मार्किट में यूँ तो आज की डेट में कम्पटीशन काफी बढ़ गया है लेकिन उसी हिसाब से कम्पनियाँ उस कम्पटीशन को बीट करने के लिए ग्राहकों को ऑप्शंस और फीचर्स प्रोवाइड कर रही है जिसके चलते हर ग्राहक अपने ब्रांड चॉइस सुविधा और पसंद के हिसाब से गाड़ियां खरीद सकता है|

Hyundai Exter Opinion

अगर आप प्रीमियम लुक्स और हुंडई ब्रांड के फीचर्स के साथ माइक्रो SUV सेगमेंट में एक CNG गाड़ी कि तलश कर रहे हैं तो Hyundai Exter आप के लिए एक फीचर पैक्ड गुड लुकिंग और प्रेमुयम ऑप्शन हो हो सकता है जिसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है और प्रेक्टिकैलिटी के मामले में यह गाड़ी नो नॉनसेंस टाइप है
हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर बताये जानकारी अगर यूजफुल लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें|

यह भी पढ़ें

Cheapest SUV , बड़ी गाड़ी लेने का सपना करें साकार 6 लाख से भी कम में

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
4 Comments