Hyundai i20 या फिर Tata Altroz दोनों ही गाड़ियां अपने आप में काफी अच्छी गाड़ियां है दोनों ही मार्केट में अच्छी ब्रांड वैल्यू रखती हैं लेकिन जब बात दोनों में से किसी एक गाड़ी को चुनने की आती है तो ये फैसला लें लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है सबकी अपनी अपनी पसंद होती है अपना बजट बॉउंडेशन होता है अपनी अपनी रेक्विरेमेंट होती है जहाँ एक तरफ टाटा अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है तो हुंडई अपनी प्रीमियमनेस और रिफाइनमेंट के लिए जानी जाती है दोनों की गाड़ियों के अपने अपने फायदे और नुकसान को समझने की कोशिश करेंगे आज आसान भाषा में
Table of Contents
Hyundai i20
Hyundai i20, एक कोरियन ब्रांड है जो की भारत में 4 व्हीलर मार्किट में अच्छा मार्केट शेयर होल्ड करता है यह ब्रांड अपने प्रीमियम लोककस फीचर्स और अच्छी डिज़ाइन लैंग्वेज के लिए खास कर जाना जाता है।
Hyundai i20 एक प्रीमियम मिड रेंज हैचबैकज है जिसकी ऑन रोड कीमत 8.10 लाख से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल कीमत 13.9 लाख तक जाती है इस कार में आप को 1197 CC का 1.2 लीट नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन आता है जिसमें आप को मैन्युअल और आटोमेटिक CVT का ऑप्शन मिलता है इसमें आप को कोई भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा यह इंजन 82 bhp की पीक पावर और 115 NM का पीक टार्क जेनेरेट करता है।
इंजन की रिफाइनमेंट काफी स्मूथ है बेस मॉडल में तो ज़्यादा फीचर्स नहीं मिलते लेकिन इसका स्पोर्ट्स वैरिएंट वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट है जिसमें आप को लगभग ज़रुरत के सभी फीचर्स जैसे की डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल इंफोटाइमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो आफ एप्पल कारप्ले वायरलेस चार्जर क्रूज कण्ट्रोल जैसे और भी कई एडवांस फीचर्स ऑफर किये जाते है।
साथ ही Hyundai i20 में फैब्रिक अपोलस्ट्री मिल जाती है जो की डिसेंट क्वालटी की रहने वाली है एक्सटेरियर के लिहाज से इस हैचबैक का लुक काफी क्रिस्प और स्टाइलिश है सेफ्टी के मामले में इस कार को GNCAP में 3 स्टार मिले हैं जो की इंडिया में मौजूद कई हैचबैक गाड़ियों से थोड़ा बेहतर ही है।
यह भी पढ़ें
Hyundai Exter CNG Mileage & Price: Car Of The Year 2024
Tata Altroz
Tata Altroz आप सभी जानते हैं टाटा मोटर्स की तरफ के आने वाली एक मिड रेंज हैचबैक है टाटा मोटर्स को हैवी और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए खास जार जाना जाता रहा है लेकिन समय के साथ साथ टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल में भी भारतीय व अन्य देशों के बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की सबसे बड़ी खासियत है इनकी सेफ्टी और इसी के चलते भी Tata Altroz को भी GNCAP में 5 स्टार मिले हुए हैं जो की इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
Tata Altroz की ऑन रोड कीमत 7.53 लाख से शुरू हो कर टॉप मॉडल की कीमत 12.46 लाख तक जाती है इसमें आप को पेट्रोल, डीजल के साथ साथ CNG का भी ऑप्शन मिल जाता है 1199 CC से 1497 CC तक 1.2 लीटर 3 सिलिंडर इंजन ऑफर किया जाता है 3 सिलिंडर होने की वजह से इस इंजन की रिफाइनमेंट Hyundai i20 की तुलना में काम है और इंजन भी थोड़ा बहुत आवाज़ करता है यह इंजन 87 bhp की पावर और 115 NM का टार्क प्रोडूस करता है जो की पावर के मामले में i20 से ज़्यादा है यह इंजन आप को 18 से 22 की माइलेज दे देता है।
लुक्स के मामले में ये हैचबैक थोड़ी सी मस्कुलर नज़र आती है और बात अगर फीचर्स की करें तो इसमें भी आप को वैरिएंट्स के हिसाब से सभी फीचर्स ऑफर किये जाते हैं इस हैचबैक के बेस्ट सेलर होने के पीछे के 2 मुख्य कारन है पहला इसकी सेफ्टी और दूसरा ये मार्किट में अवेलबल एक लौटी हैचबैक है जिसमें आप को डीजल इंजन आज भी ऑफर किया जाता है और इसमें आप को CNG ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें
Value for Money Variant Of Tata Nexon Facelift
कौन सी कार है ज़्यादा बेह्तर?
दोनों ही गड़ियों की अपनी अपनी खूबियां और खामियां है लेकिन ये दोनों हैचबैक मार्किट की बेस्टसेलर हैं हर इंसान की अपनी पसंद और प्रिऑरिटीज़ होती हैं अगर आपकी पहली प्रायोरिटी सेफ्टी है तो इसमें कुछ कहने वाली बात ही नहीं है Tata Altroz आप के लिए ही बानी है लेकिन वही पर अगर आप स्टाइलिश लुक्स प्रीमियम डिज़ाइन और इंटीरियर के साथ साथ थोड़ा मॉडर्न डिज़ाइन पसंद करते है तो आपको Hyundai i20 को एक कंसीडर करना चाहिए।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।