Maruti Fronx CNG Variant & Mileage: Compact Look Coupe Design के साथ 28 का माइलेज ये है 10 लाख के बजट में सबसे वैल्यू फॉर मनी कार

MOHD KAMRAN
7 Min Read

Maruti Fronx CNG Variant को मारुती सुजुकी ने जब से लांच किया है ये गाड़ी उम्मीद से भी ज़्यादा यूनिट्स सेल कर रही है बात अगर Maruti Fronx CNG Variant की करें तो इस बार मारुती ने Fronx CNG को Sigma वैरिएंट से ही Introduce करके एक बेहतरीन काम किया है।

Maruti Fronx CNG Variant की अगर बात करें तो यह Sigma वैरिएंट से ही आप को CNG का ऑप्शन ऑफर करती है लेकिन इस में आज के लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से काफी सारे बेसिक फीचर्स जो आज के दौर में बेसिक माने जाते हैं उनका ऑप्शन नहीं मिलता है तो हम यहाँ Delta वैरिएंट को वैल्यू फॉर मनी कंसीडर कर रहे हैं।

Maruti Fronx CNG Variant

जिसमे आप को सभी ज़रूरी से लेकर कुछ एडवांस फीचर्स तक कंपनी फिटेड मिल जाते हैं अगर आप वो सभी फीचर्स आफ्टर मार्किट लगाना प्रेफर कर रहें हैं तो आप को डेफिनेटली Sigma वेरिएंट को कंसीडर करना चाहिए क्योंकि यह आप को 10 लाख के अंदर ऑन रोड प्राइस पर ऑफर किया जाता है।

लेकिन वहीँ पर अगर आप फीचर्स कंपनी फिटेड लेना पसंद करते है जो की रेकमेंडेड है तो डेफिनेटली आप को Delta वैरिएंट को कंसीडर करना चाहिए जो की 10 लाख 41 हज़ार रूपए में ऑन रोड मिल जाता है।

Maruti Fronx CNG Variant Price

Maruti Fronx CNG के Sigma वैरिएंट की आन रोड प्राइस 9.46 लाख है और लगभग एक लाख की एक्स्ट्रा कॉस्ट पर आप के लिए मारुती ने Fronx CNG को Delta वैरिएंट में भी Introduce किया है जिसकी आन रोड प्राइस 10.41 लाख है जो Maruti Fronx CNG Variant का वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट है।

यह भी पढ़ें

Hyundai Exter CNG Mileage & Price: Car Of The Year 2024

Maruti Fronx CNG Variant Exterior

Fronx की फ्रंट प्रोफाइल की अगर बात करें तो मारुती ने इस में वाकई काबिले तारीफ काम किया है इस में आप को फ्रंट ग्रिल और फ्रंट लुक लगभग Maruti Grand Vitara वाला हे मिल की काफी अग्रेसिव और एलिवेटेड लगता है जिससे इस गाड़ी की रोड प्रेजेंस काफी एनहान्स हो जाती है।

Maruti Fronx CNG Variant

फ्रंट में आप को प्रोजेक्टर बेस्ड हैलोजेन हेडलैंप मिलते हैं जिनका थ्रो डेसेन्ट है आप चाहें तो बाद में इन्हे आफ्टर मार्किट LED से अपग्रेड करवा सकते हैं। साथ ही फ्रंट में LED टर्न इंडिकेटर के साथ LED DRLS भी मिल जाते हैं जो की काफी खूबसूरत लगते हैं इस में फ्रंट मवन आप को फोग लैंप नहीं मिलेगा।

फ्रंट लुक को और भी प्रीमियम बनाने के लिए Maruti Fronx CNG Variant में आप को फ्रंट में सिल्वर कलर की स्किड प्लेट भी ऑफर की जतई है जो की काफी अच्छी बात है।

Maruti Fronx CNG Variant Interior

Maruti Fronx CNG Variant के इंटीरियर की तरफ अगर आएं तो कंपनी ने इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम टच दिया है जिसमें आपको काफी कम्फ़र्टेबल कुशन वाली सीट्स मिलती हैं जिनका अंडर थाई सपोर्ट भी काफी अच्छा मिल जाता है।

बात अगर स्टीयरिंग व्हील्स की करें तो इसमें आप को कोई भी लेदर रैपिंग नहीं मिलती है स्टीयरिंग व्हील के लेफ्ट साइड साइड पर आप को वॉल्यूम और कॉल्स के कंट्रोल्स मिल जाते हैं Fronx CNG Delta वैरिएंट में आप को क्रूज कण्ट्रोल का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Maruti Fronx CNG Variant

साथ ही आपको TFT डिस्प्ले वाला एक MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक फुल्ली डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले के के साथ मिलता है साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें आप को 4 स्पीकर्स 2 ट्वीटर का सेट अप मिलता है जिसकी क्वालिटी डेसेन्ट है।

Maruti Fronx CNG Variant Engine

Fronx CNG Delta वैरिएंट में 1197 CC का 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर इंजन आता है जो की CNG में 6000 RPM पर 76 bhp की पीक पावर और 98.5 NM का टार्क प्रोड्यूस करता है यह इंजन CNG में आराम से 25 से 28 KM/KG की बेतरीन माइलेज आप को प्रोवाइड करता है जो की काफी अच्छी बात है।

Maruti Fronx CNG Variant Engine

CNG मॉड्यूल में सेफ्टी के लिहाज़ के मारुती ने इसमें फ्यूल फिलिंग नोजल के पास इंजन कट ऑफ स्विच दिया है जिसको ओपन करते ही गाड़ी इंजन आटोमेटिक ऑफ हो जायेगा जो की काफी अच्छी बात है।बात अगर CNG पे इस इंजन की परफॉरमेंस की करें तो बिलकुल हे माइनर सा पवरड्रॉप पेट्रोल के तुलना में CNG पर महसूस होता है जो की एक नार्मल ड्राइवर को फील भी नहीं होगा समय के साथ मारुती ने इस तकनीक में भी काफी सुधार कर लिया है।

Opinion

इस बात में कोई शक नहीं है की आज की डेट में 4 व्हीलर मार्केट में मिड रेंज क्रॉसओवर,SUV सेगमेंट में एक से बढ़ कर एक गाड़ियाँ उपलब्ध हैं लेकिन भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी ने ग्राहकों का जो भरोसा जीता हुआ है वो अपने आप में एक रिकॉर्ड है अगर आप 10 लाख के आस पास कोई ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो अच्छा माइलेज बेहतर लुक्स और भरोसेमंद इंजन के साथ अच्छी वैल्यू फॉर मनी प्रोवाइड करती हो तो Maruti Suzuki Fronx CNG वैरिएंट आप के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

हमारी यह पोस्ट आप को कैसी लकागि हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं जानकरी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें और motorrevolve को ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम कोई नयी अपडेट लाएं तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *