Table of Contents
Electric Cars In India
Upcoming Electric Cars in 2024, हाल ही के कुछ वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक Cars को लेकर ग्राहकों में रुचि बढ़ गई है, वहीं अगर कार निर्माता कम्पनियो की बात करें तो भारत में इलेक्ट्रिक Cars के मामले में टाटा मोटर्स अग्रणी है| साल 2023 तो खत्म होने को है वहीं पर जो लोग 2024 में Car लेने का सोच रहे हैं उन्होंने भी रिसर्च करनी चालू कर दी है, और अगर आप 2024 में एक इलेक्ट्रिक कर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 2024 की इन Upcoming Electric Cars in 2024 को एक बार जरूर चेक आउट करना चाहिए|
Upcoming Electric Cars in 2024 1.Tata Curvv EV Concept
जैसा कि मैं ने आपको बताया भारतीय कर बाजार में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक Cars के मामले में सबसे आगे है और टाटा की Electric Cars ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रही है, Tata Curvv का नार्मल वेरिएंट ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था, जो की 2024 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च हो सकता है वहीं पर उम्मीद है कि टाटा मोटर्स Curvv EV को भी 2024 में ही लॉन्च करने वाली है|
Tata Curvv EV Key Highlights
Pricing- Tata Currv EV की Price 15 से 20 Lakh (Ex Showroom) के बीच रहने की उम्मीद है यह पूरी तरह से वेरिएंट पर निर्भर करेगा|
Interior- Tata Curvv EV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको ड्राइवर और पैसेंजर साइड फुल डिजिटल टच स्क्रीन देखने को मिल सकती है, साथ में फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ फ्लैट बॉटम स्टेरिंग भी मिल सकता है। ata Curvv EV में फुली ऑटोमेटिक एक की टच कंट्रोल्स के साथ देखने को मिल सकता है|
Exterior
- LED DRL (Day Running Light)
- Front Joint LED Strip
- Dual Tone Alloy Wheels
- 360 Degree Camera And Many More
Upcoming Electric Cars in 2024 2.Tata Harrier EV
Tata Harrier का नॉर्मल पेट्रोल और डीजल वेरिएंट तो SUV सेगमेंट में ग्रहंको का दिल तो जीत ही रहा है इसके साथ टाटा मोटर्स Tata Harrier EV भी 2024 में लॉन्च करने वाली है।
Tata Harrier EV Key Highlights
Interior
- Spacious Interior Cabin
- Fully Digital Instrument Cluster
- Panoramic Sun Roof
- ADAS Safety Suit and more futuristic and advanced features.
Exterior
- Front LED Connected Trail Light
- Extended Front Grill
- Futuristic Design
- Projector Based LED Head Lamps
- LED Fog Lamps And More
Pricing
Tata Harrier EV की कीमत 22 Lakh से 25 Lakh (Ex-Showroom) के बीच हो सकती है जो कि पूरी तरह से Variant Selection पर निर्भर करेगा।
Upcoming Electric Cars in 2024 3.Maruti EVx
जहां एक तरफ Tata Motors धड़ाधड़ EV Cars लॉन्च किया जा रही है वहीं दूसरी तरफ भारत में सबसे ज्यादा Cars बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki इसमें अभी तक थोड़ा सा पीछे नजर आ रही है, लेकिन हाल ही में Maruti की EVx को टेस्टिंग फेज में Spot किया गया है| Rumors के मुताबिक Maruti EVx साल 2025 तक लॉन्च हो सकती है।
Key Highlights Of Maruti EVx
Exterior
- Updated Front Grill
- Multi Sproket Silver Color Alloy Wheels
- Dual Pod Projector Head Lamps And More
Interior
- Fully Digital Instrument Cluster First Time In Maruti Suzuki
- Digital Infotainment System
- Electrically Adjustable Front Seats
- Adjustable Steering Wheel And More…
Price
Maruti EVx की Price Range 20 lakh (Ex-Showroom) से शुरू हो सकती है।
Upcoming Electric Cars in 2024 4.Tata Punch EV
TataMotors की तरफ से आने वाली EV Cars में से Tata Punch EV सबसे किफायती EV Car हो सकती है, Tata Punch के पेट्रोल और डीजल मॉडल को भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि Tata Punch का EV मॉडल भी ग्राहकों को पसंद आएगा, जिस Price Range में इसके लांच होने की उम्मीद है अगर यह कार उस Price में लांच हो गयी तो बाकी सभी EV कार निर्माता कम्पनियो के लिये Tata Punch EV को टक्कर देना काफी मुश्किल हो जयेगा।