Table of Contents
Ola S1X+ Most Affordable Electric Scooter In The Market
OLA Electric ने अपने Electric Scooter OLA S1X+ दिया 20,000₹ का बम्पर डिस्काउंट। यह डिस्काउंट OLA Electric ने अपने December To Remember आफर के चलते दिया है। जब से भारतीय Two Wheeler EV मार्केट में OLA Electric ने Entry की है। इस कंपनी को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद भी OLA Electric इतने सारे उतार चढ़ाव के बाद भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है|
OLA Electric ने साल 2030 में भी अपने सभी Competitors को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक EV Scooters सेल किये हैं OLA Electric ने इस बार भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिये दिसंबर टू रिमेंबर ऑफर में OLA S1X+ पर ₹20000 का डिस्काउंट दे दिया है आप भी अगर एक EV स्कूटर लेने का प्लान कर रहे थे तो यह आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है आईए जानते हैं ओला S1 एक के सारी डिटेल्स
Range
जब भी हम कोई EV लेने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में जो सवाल होता है कि यह EV कितने की पड़ेगी और कितनी रेंज मिलेगी और रेंज के मामले में अगर बात OLA Electric की करी जाए तो इस कंपनी के स्कूटर ग्राहकों को काफी हद तक संतुष्ट करने में सफल रहे हैं OLA S1X+ में OLA Electric 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज क्लेम करती है।
इसमें भी OLA के और मॉडल की तरह तीन Mode आते हैं सिटी को और भारत एक्चुअल में यह कितनी रेंज देगी यह आपके रीडिंग बिहेवियर और रीडिंग मोड पर काफी हद तक निर्भर करेगा लेकिन फिर भी ओवरऑल यह आपको लगभग 110 किलोमीटर से 130 किलोमीटर फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर से 130 किलोमीटर की रेंज तो दे ही देगी|
Battery Pack
OLA S1X+ में 3 किलोवाट हॉर्स का बैट्री पैक दिया जाएगा जिसके नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने के लिए 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 7.4 घंटे का समय लग सकता है|
Front And Rear Suspension
जब बात OLA Electric के सस्पेंशन की आती है तो OLA Electric को शुरुआती दौर में सस्पेंशन के मामले में काफी शिकायतों का सामना करना पड़ा था लेकिन OLA Electric ने इस मामले में भी ग्राहकों की शिकायतों को बखूबी सुना और अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वैरियेंटस में काफी अच्छे अपग्रेड किया OLA S1X+ में फ्रंट और रियर में डुअल सस्पेंशन टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलेगा जिसकी Cushioning काफी Comfortable है नॉर्मल स्कूटर हो या फिर EV रेयर में अधिकतर सिंगल सस्पेंशन देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार OLA Electric ने एक कदम आगे जाते हुए OLA S1X+ में रेयर में भी ड्यूल सस्पेंशन दिए हैं जिससे इसकी राइट क्वालिटी और स्कूटर के कंपैरिजन में चाहे वह EV हो या पेट्रोल उनसे काफी Comfortable हो जाती है|
Motor
OLA S1X+ में 6 kW की मोटर दी गई है जो इस स्कूटर को 0 से 40 kmph तक की स्पीड तक मात्र 3.3 सेकंड्स में पहुंचा देती है और 90 किलोमीटर पर आर की टॉप स्पीड दे सकती है|
OLA S1X+ Connectivity And Infotainment
OLA Electric के स्कूटर अपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं OLA S1X+ में आपको एलसीडी डिस्पले मिलता है जिसमें आप
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- बैटरी एंड चार्जिंग इनफॉरमेशन
- ऑडोमीटर ट्रिप मीटर
जैसी और भी बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स फैसेलिटीज एक्सेस कर पाएंगे|
OLA S1X+ Smart Features
OLA S1X+ में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स जैसे
- क्रूज कंट्रोल
- की लेस अनलॉकिंग
- प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- पासकोड अनलॉकिंग सिस्टम
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिल जाएंगे।
क्या आपको OLA S1X+ खरीदनी चाहिए?
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में जितने फीचर्स इस प्राइस रेंज में ऑफर कर दिए हैं करंट टाइम में कोई भी EV स्कूटर मेकिंग कंपनी इतने अच्छे प्राइस में इतने सारे फीचर्स ऑफर नहीं कर पा रही है December To Remember ऑफर में आपको ₹20000 की का डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ में आपको क्रेडिट कार्ड उसे करने पर एडिशनल ₹5000 का भी डिस्काउंट मिल जाएगा|
ओला इलेक्ट्रिक में अगर बात फाइनेंस की करें तो इसमें आपको 6.99% कर लो इंटरेस्ट रेट भी मिलेगा जो आपके लिए इस स्कूटर की फाइनेंसिंग को और भी आसान बना देता है अगर आप एक EV स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह बेस्ट टाइम हो सकता है आपको यह ऑफर जरूर चेक आउट करना चाहिए|.
उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट से सही जानकारी मिली पाई होगी जिससे आप सही डिसीजन बना पाएंगे हमें अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ जरूर शेयर करें।
Read More
Simple Energy ने लांच किया अपना Simple Dot One स्कूटर देगा 151 KM की रेंज