सिर्फ ₹2985 प्रति माह में ले जाये Hero Passion Plus BS6 लुक्स और फीचर्स पर हो जायेंगे दीवाने

motorrevolve.com
5 Min Read
Photo Hero MotoCorp

Hero Passion Plus BS6

Hero MotoCorp की तरफ से आने वाली Hero Passion Plus BS6 बाइक को कंपनी द्वारा ग्राहकों की भारी डिमांड को देखते हुए एक बार फिर से bs6 स्टैंडर्ड के हिसाब से लांच कर दिया गया है हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Passion Plus BS6 को bs4 वाले होरिजेंटल पैटर्न के इंजन के साथ लांच किया है जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Hero Passion Plus BS6 Looks & Design

Hero Passion Plus BS6 को एक्सटीरियर वाइस पुराने bs4 डिजाइन में ही लॉन्च किया गया है लुक्स के मामले में इसमें ग्राफिक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें इस बाइक की लुक्स काफी एनहांस लगती हैं।

Hero Passion Plus BS6
Photo Hero MotoCorp

Features

Hero Passion Plus BS6 में आपको

  • Halogen Head Lamp
  • Drum Breaks Front & Rear
  • Telescopic Suspension In Front
  • Hydraulic Cushion In Rear

जो की बाइक राइड को काफी कंफर्टेबल बनाते हैं|

ODO Meter

बात अगर Hero Passion Plus BS6 के ऑडोमीटर की करें तो इसमें आपको सेमी डिजिटल ऑडोमीटर देखने को मिलता है जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और साथ में डिजिटल Section में

  • ODO Meter
  • Fuel Guage
  • Trip Meter

जैसे फीचर्स मिल जाते हैं bs4 Passion की तुलना में इसमें दो बड़े बदलाव किए गए हैं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आज के दौर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट बहुत ही Common फीचर हो गया है लेकिन इससे काफी सुविधा रहती है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ऐड करके हीरो ने काफी अच्छा काम किया है साथ में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछली जनरेशन की मुकाबले इसमें बड़ा यूटिलिटी बॉक्स दिया है जिसके जिसके चलते आप इसमें जरूरी कागजात के साथ कुछ और भी छोटी-मोटी जरूरत की चीज रख सकेंगे|

Hero Passion Plus BS6
Photo Hero MotoCorp

Hero Passion Plus BS6 Engine

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो की bs6 नॉर्म्स पर बेज्ड है इस इंजन में चार गीयर आते हैं सभी गैर पीछे की तरफ लगते हैं यह बाइक आपको 60 KMPL का माइलेज बहुत ही आसानी से दे देगी, बाइक का Kerb Weight 115 KG है और टैंक की कैपेसिटी 11 लिटर्स है, यानी कि अब आप एक फुल टैंक में 600 किलोमीटर से भी अधिक की र्राईड कर पाएंगे जो की एक अच्छी बात है इस बाइक का माइलेज इस बाइक को काफी खास बनाता है।

Hero Passion Plus BS6 Color Options

Hero Passion Plus  में आपको तीन कलर ऑप्शंस मिलेंगे

  • Sports Red
  • Black Nexus Blue
  • Black Heavy Grey

Price

प्राइस की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही स्टैंडर्ड मॉडल आता है जिसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में ₹92,193 रुपए है

नोट: यह ऑन रोड प्राइस अलग-अलग राज्य और अलग-अलग शोरूम के टर्म्स एंड कंडीशंस के हिसाब से अलग हो सकता है।

EMI Plan

अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर परचेज करेंगे तो यह मान के चलते हैं कि आप 32,500 का डाउन पेमेंट करेंगे तो आपको अगले 2 साल के लिए 2950 रुपए प्रति माह की ईएमआई आएगी।

Opinion

इसमें कोई शक नहीं है कि हीरो मोटोकॉर्प भारत के टू व्हीलर मार्केट का लीडर है और डेली Commuter बाइक में हीरो की बाइक्स टॉप लेवल पर सेल होती है पैशन प्लस bs6 की अगर बात करें तो इस बाइक में आपको सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं और लुक्स काफी स्टाइलिश है पिछली जनरेशन की तरह से बॉडी रखने से पुराने लोग जिनको यह बाइक बहुत पसंद थी उनको खासकर यह Bike काफी पसंद आने वाली है अगर आप अपने लिए 100 सीसी सेगमेंट में एक डेली कCommuter Bike  ढूंढ रहे हैं तो आपको इस बाइक को जरुर चेक आउट करना चाहिए|

यह भी पढ़ें

Honda Shine VS Honda SP कौन सी बाईक रहेगी आप लिये सही?

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *