Range Rover Evoque के फेसलिफ्ट वैरिएंट को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है इस नए अपडेट में छोटे से लेकटर बड़े तक कई बदलाव इस स्पोर्टी SUV में किये गए हैं अब Range Rover Evoque काफी हद तक Range Rover Valar से काफी सिमिलर दिखती है साथ ही इसके इंजन को और इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव आये हैं जिनके बारे में आगे जेकरि दी गयी है।
Table of Contents
Range Rover Evoque Exterior Updates
Range Rover Evoque के लेटेस्ट वैरिएंट में Land Rover ने अब काफी समय बाद इसके फ्रंट ग्रिल को अपलिफ्ट करके एक नए रंग में नया ग्रिल दे दिया है साथ ही इसके हेडलैम्प्स और DRLs के शेप और डिज़ाइन को भी चेंज कर दिया है अब इसके DRLs डे टाइम में और भी अग्ग्रेसिव लगने वाले हैं लैम्प्स के आउटर सेक्शन में ब्रोंज कलर की फिनिशिंग दी गयी है।
साइड प्रोफाइल में अब नए डायमंड कट 19″ के बहुत ही खूबसूरत और स्पोर्टी एलाय व्हील्स मिलते हैं जिनमे फ्रंट और रियर में रेड कैलिपर्स के साथ ही डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा साथ ही ब्लैक कलर ORVMs के नीचे ब्लैक कलर की ट्रिम भी दी गयी गई है जो की इसके ओवरआल साइड प्रोफाइल को पहले से भी ज़्यादा स्पोर्ट बनाती है।
रियर में कोई भी खास बद्लाव नहीं किया गया है और पहले की ही तरह इसमें आप को 360 डिग्री 3D सर्राउंड व्यू का फीचर मिलता है साथ ही इसमें अब आप को बोनट के निचे के लिए भी एक कैमरा दे दिया गया है जिससे ऑफ रोडिंग में काफी हेल्प मिलने वाली है ऑफ रोडिंग को लेकर भी इसमें कई नए अपडेट्स किये गए हैं जिसके बारे में हम आगे जा करि देने वाले हैं।
Range Rover Evoque Gets a Premium, Clean & Classy Interior
Range Rover Evoque में आप जो भी फीचर्स सोच सकते हो वो सभी आप को मिल जाते हैं साथ ही अब इसके अपग्रेडेड वैरिएंट में इंटीरियर में से कई सरे एलिमेंट्स को हटा दिया गया है और इन सब का कण्ट्रोल 11.4″ की Curved स्क्रीन में दे दिया गया है जो की एक दम मक्खन की तरह स्मूथ है और एक बेहतरीन इमर्सिव एक्सपेरिएंस देती है इसके साथ ही आप को इसमें मिलता है पनारोमिक सनरूफ जो की इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड है और कई सरे फेअतुत्तरेस से लैस है।
Range Rover Evoque में मिलती हैं आप को वेन्टीलेटेड हीटेड और कूल्ड सीट्स के साथ एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और कई सरे ड्राइव मोड्स जिसकी हिल से आप इसे बिंदास होकर कैसी भी रोड कंडीशंस में ड्राइव का मज़ा ले सकते हैं इसके साथ ही इसके टॉप फीचर्स
- Digital Dials
- Wireless Android Auto And Apple Car Play
- Connected Tech
- Wireless Mobile Charger
- Multiple Drive Modes via Infotainment System
- Ambient Lighting
- Panoramic Sunroof
- Dual Zone Climate Control AC
इसके साथ ही रियर सीट्स के तरफ AC विंड्स चर्जिंग पोर्ट्स जैसे कई सारे फीचर्स अच्छा थाई सपोर्ट सुपर कम्फर्टेबल सीट्स जैसे मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें
Range Rover Evoque 2.0 Liter Engine Options & Their Performance
Range Rover Evoque के इंजन के स्पेसिफिकेशन्स पहले की ही तरह सेम आते 2 पेट्रोल और 2 लीटर डीजल लेकिन अब इस इंजन की ट्यूनिंग पहले से काफी ज़्यादा बेहतर कर दी गयी है और इसके ड्राइव मोड्स के मॉडल्स को पहले से बेहतर इंटेग्रटे किया गया है जिसके चलते अब यह 2 लीटर का इंजन पहले से अच्छी ड्राइव क्वालिटी और बेहतर ऑफ़ रोडिंग कैपबिलिटी के साथ आता है।
नयी Range Rover Evoque में 2 लीटर पेट्रोल इंजन 254 bhp की पावर और 365 NM का टार्क और डीजल पर 117 bhp की पीक पावर और 430 NM का मैसिव टार्क प्रोडूस करता है इस इंजन की ड्राइव क्वालिटी एक डैम टॉप क्लास और सुपर रिफाइंड है जब आप इसको चलाएंगे यह आप को ऐसी इनसेन पावर और टार्क के साथ स्मूथनेस देगा की आप इसके दीवाने हो जायेंगे।
Range Rover Evoque यक़ीनन एक बेहतरीन यूटिलिटी स्पोर्ट्स SUV है इसकी ऑन रोड कीमत 78.50 लाख है और नो डॉउट इस सेगमेंट में और भी इससे काम प्राइस रेंज में कई ऑप्शंस अवेलबल हैं लेकिन Range Rover Evoque एक ऐसी गाड़ी है जो की लोगो के दिलों पर राज करती है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।
अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।