Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh, भारतीय 4 मार्केट में रियर व्हील ड्राइव गाड़ियां ही गिनती की हैं और जब बात एक स्पेसिफिक बजट की आती है तो कुछ ही गाड़ियां बचती हैं इस सेगमेंट में जो की आप को आज 2024 में भी डीजल इंजन की अच्छी पावर बेहतरीन टार्क के साथ आप को 15 लाख के अनादर मिल पाएं खैर जब हमने रिसर्च किया तो पता 15 लाख के अंदर सिर्फ 3 ही गाड़ियां हैं जो की 15 लाख में रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती हैं।
Table of Contents
Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh
Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh रियर व्हील ड्राइव गाड़ियां फन टू ड्राइव होती हैं ये बात तो आप जानते ही हैं लेकिन भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में गिनती की ही गाड़ियां मौजूद हैं जो की रियर व्हील ड्राइव के साथ बजट में आती है जिन गाड़ियों के बारे में हम आगे जानकारी देने वाले हैं 2 गाड़ियां तो भारतीय ग्रामीण छेत्र की बेताज बादशाह हैं।
सरकारी महकमें से लेकर गांव के सरपंच तक की पहली पसंद हैं वो गाड़ियां और हो भी क्यों न जितनी मजबूती और इकॉनमी ये गफदियाँ प्रोवाइड करती हैं मार्केट में कोई ऑप्शन ही उपलब्ध नहीं है इनके सिवा चलिए बिना देर किये आप को बताते हैं इन गाड़ियों से जुडी सभी अहम् जानकारियां जो की आप को इन्हे खरीदने से पहले ज़रूर पता होनी चाहिए।
Mahindra Thar LX Hard Top Diesel RWD
Mahindra Thar LX Hard Top Diesel RWD की ऑन रोड प्राइस 14.85 लाख है अगर आप फॅमिली के लिए एक Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh गाड़ी देख रहे हैं तो फिर ये गाड़ी आप लिए बिलकुल नहीं है क्योंकि यह एक 3 डोर 4 सीटर SUV है जो की ऑफ रोडिंग के लिए जनि जाती है लेकिन इसका आल व्हील ड्राइव वैरिएंट काफी महंगा आता है और मार्केट में इस गाड़ी की सेल ऑफ रोडिंग के लिए कम इसके लुक्स और रोड प्रेजेंस के कारन ज़्यादा बिकने लगी तो महिंदा ने इसके रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट लांच किया जो की 15 लाख के अंदर मिल जाता है।
Mahindra Thar LX Hard Top Diesel RWD में 1497 CC का 4 सिलेंडर डीजल इंजन आता है जो की 117 bhp की पावर और 300 NM का टार्क प्रोडूस करता है इस SUV में आप को अच्छी रोड प्रेजेंस बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस के साथ साथ सभी बेसिक फीचर्स और 16″ के टायर्स मिल जाते हैं इंटीरियर में फुल ब्लैक कलर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विथ MID और म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी आप को आफॅर किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें
Innova Crysta का नहीं है बजट ये सेवन सीटर गाड़ियां बचा लेंगी आपके लाखों रुपये
Mahindra Bolero B6 (O)
Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh, Mahindra Bolero की ऑन रोड कीमत 11.28 लाख से शुरू हो कर टॉप मॉडल की कीमत 12.74 हज़ार तक जाती है Mahindra Bolero एक मात्र ऐसी गाड़ी है जिसका बोल बाला भारतीय ग्रामीण इलाके में सालों से है क्योंकि इसके जैसे रिलिएबिलिटी और ड्यूरबिलिटी किसी के बस की बात नहीं यह एक 7 सीटर SUV है जो की डीजल में RWD के साथ आप को इसका टॉप मॉडल भी 15 लाख के अंदर मिल जाता है।
इसमें 1493 CC का 1.5 लीटर का डीजल इंजन mHawk टेक्नॉलॉजी के साथ आता है जो की 75 bhp की पावर और 210 NM का टार्क प्रोडूस करता है जो की आप को 12 से 15 KMPL का माइलेज आराम से देगा बात अगर फीचर्स की कतरें तो इसमें आप को कुछ खास फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं नए वैरिएंट में अब 12 वोल्ट का पोर्ट और AC जैसे फीचर्स दिए गएँ हैं बड़ा बद्लाव इसके इंस्रूमेंट क्लस्टर में किया गया है जो की अब डिजिटल हो गया है।
Mahindra Bolero Neo N10 (O)
Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh, Mahindra Bolero Neo अगर Mhaindra बोलेरो लेने का ही है और आप को एडवांस फीचर्स चाहिए तो Bolero Neo आप के लिए ही बनायीं गयी है ये पहले आने वाली Mahindra TUV का अपग्रेडेड वर्जन है लेकिन इसमें आप को अच्छा डिज़ाइन और अच्छे फाइटर्स जो की आज की डेट में अभी ज़रूरी फीचर्स हैं जैसे की पावर विंडो रियर AC विंड्स इंफोटेनमेंट सिस्टम एलाय व्हील्स जैसे कई फीचर्स इसमें ऑफर किये जाते है।
Mahindra Bolero Neo की ऑन रोड कीमत 11.28 से शुरू होकर 14.17 लाख तक जाती है इसमें आप को बोलेरो वाला ही सेम इंजन मिलता है जो लगभग सेम पावर और माइलेज देता है इसको महिंद्रा ने सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए लांच किया है जो बोलेरो के साथ फीचर्स भी चाहते हैं।
Rear Wheel Drive SUV’s In Diesel Under 15 Lakh, की लिस्ट में अभी तक भारतीय 4 व्हीलर मार्किट में यही 3 SUV ऐसी हैं जो की 15 लाख के अंदर RWD के साथ डीजल में उपलब्ध हैं।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।