Royal Enfield Hunter 350 एक ऐसी 350 CC बाइक जिसने कम पैसों में एक बेहतरीन रिफाइंड और स्मूथ 350 CC इंजन के साथ एक रेट्रो लुक्स और रॉयल एनफील्ड जैसा ब्रांड अफ़्फोर्ड करने का ऑप्शन दिया वो भी 1.5 लाख से भी कम में यह एक लौटी की इतने सारे फीचर्स और और बेहतरीन परफॉरमेंस ऑफर करती है।
Table of Contents
Royal Enfield Hunter 350 Variants & Prices
Hunter 350 में 3 वैरिएंट आते हैं जिनकी ऑन रोड कीमत कुछ इस प्रकार है
Variant | Ex-Showroom Price | On Road Price |
Retro Factory | ₹1,49,900 | ₹1,73,111 |
Metro Dapper | ₹1,59,656 | ₹1,94,626 |
Metro Rebel | ₹1,74,655 | ₹2,00,070 |
Retro Factory
इस वैरिएंट में आप को स्पोक व्हील्स रियर में ड्रम बरअक्स एनालॉग स्पीडोमीटर स्क्वायर शेप इंडीकेटर्स, हलोजन टेल लाइट के साथ सिंगल चैनल ABS का ऑप्शन मिलेगा साथ में ही यह वैरिएंट कुछ लिमिटेड कलर्स तक ही सिमित रहने वाला है।
Metro Dapper
Metro Dapper वैरिएंट में आप को Retro Factory की तुलना में एलाय हील्स और सेमि डिजिटल इण्टस्रूमेंट क्लस्टर का ऑप्शन ज़्यादा मिल जायेगा बाकि सभी फीचर्स सेम रहने वाले हैं।
Metro Rebel
Metro Rebel वैरिएंट में आपको पिछले दोनों वैरिएंट्स में बताए गए फीचर्स के साथ साथ ड्यूल चैनल ABS, ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, के साथ सभी कलर ऑप्शंस अवेलबल रहेंगे Mtero Dapper की तुलना में इसकी ऑन रोड कीमत में लगभग ₹6600 का अंतर है जो की इसमें मिलने वाले फीचर्स के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी है।
यह भी पढ़ें
Xtreme 125R vs TVS Raider कौन है 125CC सेगमेंट का विनर
Royal Enfield Hunter 350 Features & Specifications
बात अगर इस बाइक के फीचर्स की करें तो इसमें आने वाले इस्पेसिफिक फीचर्स के अलावा इसमें आप को फ्रंट में 100/80-17 और रियर में 120/80-17 सेक्शंस के टायर्स मिलने वाले हैं आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक USB चार्जिंग पोर्ट फ्रंट में हलोजन हेडलैंप के साथ और भी कई सारे फ़ीचर्स मिलने वाले हैं।
Royal Enfield Hunter 350 Engine
Royal Enfield Hunter 350 में आप को 349 CC का एयर/आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 वाल्व RE का J सीरीज का इंजन आता है जो की आप को 20.2bhp की पावर और 27 NM का टार्क प्रोडूस करता है इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है यह गियरबॉक्स लौ स्पीड पर भी अच्छी पावर और स्टेबिलिटी देता है जिससे आप को लगभग 36 KMPL की माइलेज मिल जाएगी।
Royal Enfield Hunter 350 Opinion
Royal Enfield Hunter 350 को RE ने खासकर युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया है जिसमें कंपनी काफी हद तक सफल रही है अगर आप को भारी भरकम RE कम पसंद आती है और आप एक रेट्रो रोडस्टर बाइक चाहते हैं तो 2 लाख में आपके लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है इस बाइक की हाई और लो एन्ड पावर डिलीवरी काफी अच्छी है खास कर इसकी हैंडलिंग जो की सिटी राइड्स के लिए काफी अच्छा परफॉर्म करती है।
बात अगर कम्फर्ट की करें तो इस बाइक का एक अकेला ऐसा पॉइंट है जहाँ पर यह बाइक थोड़ा सा मात खा जाती है इसके रियर सस्पेंशन्स को थोड़ा और बेटर किया जा सकता था रियर पैसेंजर के लिए आप को एक्सेसरीज में बैकरेस्ट का भी ऑप्शन मिल जायेगा इस प्राइस रेंज में यह रोडस्टर बाइक ओवर आल एक अच्छा पैकेज आप को ऑफर कर देती है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।
अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।