Royal Enfield Shot Gun 650 लांच हो चुकी है जैसा अनवील किया गया था ये काफी हद तक इसका लुक Harley Davidson की याद दिला रहा था इसी बात कायम रखते हुए Royal Enfield ने इसको कई साड़ी खूबियों के साथ लांच कर दिया है तो चलिए आप को बताते हैं की क्या हैं Royal Enfield Shot Gun 650 की स्पेसिफिकेशन्स और कितने के EMI में मिल सकती है।
Table of Contents
Royal Enfield Shot Gun 650 Features
Royal Enfield Shot Gun 650 में Royal Enfield ने बाइक के लुक्स और क्वालिटी के साथ साथ फीचर्स को भी कभी बैलेंस्ड रखने की कोशिश की है Royal Enfield Shot Gun 650 में आप को फ्रंट में LED हेड लैंप, 120 MM ट्रेवल डिस्टेंस वाले USD (Up Side Down) Forks, TFT Round Display Digital Meter, फ्रंट में 320 MM और रियर में 300 MM के Disc Breaks, डुअल चैनल ABS, के साथ कई फीचर्स मिल जाते हैं।
इन सभी फीचर्स के साथ ही Royal Enfield ने इस बाइक को जिस तरह एक रफ़ एंड टफ लुक दिया है उसके साथ ही इसकी मटेरियल क्वालिटी को भी काफी अच्छा बनाया है इसमें आप को इंजन पर शाइनिंग ग्लॉस पेंट मिलेगा जो की काफी खूबसूरत लगता है और साथ ही स्विच क्यूब्स भी अलुमिनयम की दी गयी हैं इस रेट्रो लुक वाली बाइक की ओवर आल बिल्ड क्वालिटी लोगों को काफी पसंद आने वाली है।
Shot Gun 650 में एक ही नेगेटिव पॉइंट आता है इसमें आप को सिंगल सीट ऑफर की जाती है अगर आप पिलियन सीट लगाना चाहते हैं तो उस को आप को एक्सेसरीज मे खरीद कर लगवाना होगा साथ ही इसकी प्राइसिंग भी Royal Enfield ने कॉम्पिटिशन के हिसाब से ज़्यादा रखी है अब इसमें देखने वाली बात यह होगी की बाइक लवर्स को यह बाइक कितनी पसंद आती है
यह भी पढ़ें
Royal Enfield Gun Shot 650: First Look Revealed, कब होगी लांच?
Royal Enfield Shot Gun 650 Engine
Shot Gun 650 में आप को Continental GT 650 वाला 648 CC का पैरेलल ट्विन सिलिंडर एयर एंड आयल कूल्ड 6 स्पीड गियर बॉक्स वाला इंजन मिलता है जो की काफी स्मूथ, रिफाइंड और रीलायब्ल है यह इंजन 7250rpm पर 47 hp की पावर और 5650 rpm पर 52.3 NM का टार्क प्रोडूस करता है Shot Gun 650 में आप को 22 से 28 KMPL की माइलेज मिल जाएगी।
Royal Enfield Shot Gun 650 Price & EMI Plan
Royal Enfield Shot Gun 650 में आप को 3 वैरिएंट्स मिलते हैं जिनकी ऑन रोड प्राइस और EMI प्लान कुछ इस प्रकार है
Model | On Road Price | Down Payment | EMI For 12 Months | EMI For 24 Months | EMI For 36 Months |
Custom Shed | ₹4,13,122 | ₹1,00,000 | ₹28,703 | ₹15,656 | ₹11,307 |
Custom Pro | ₹4,24,912 | ₹1,00,000 | ₹29,784 | ₹16,246 | ₹11,377 |
Custom Special | ₹4,28,064 | ₹1,00,000 | ₹30,073 | ₹16,403 | ₹11,847 |
Royal Enfield Shot Gun 650 Opinion
Royal Enfield Shot Gun 650 नो डाउट काफी अच्छी बाइक है लेकिन इसके साथ हे यह काफी महंगी भी है Royal Enfield Shot Gun 650 आप को अच्छा रोड प्रेजेंस, ठीक ठाक कम्फर्ट और साथ में एक स्टाइलिश लुक देती है यह बाइक उन लोगों को खासकर पसंद आने वाली है जो लोग Super Meteor 650 और Continental GT के बिच में कुछ मस्कुलर और माचो लुक वाली बाइक ढूंढ रहे थे।
अगर आपका बजट 4 लाख के आस पास का है और आप Royal Enfield की एक बेहतरीन लुक वाली स्ट्रीट बाइक लेना चाह रहे हैं तो Royal Enfield Gun Shot 650 आप के लिए एक अच्छ ऑप्शफन हो सकता है
हमारी यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताएं जानकरी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें और motorrevolve पर आ रही नोटिफिकेशन ज़रूर सब्सक्राइब करें ताकि जब भी हम कोई नयी अपडेट या ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी लाएं तो उसका उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके।