Tata ने लांच किया Tata Ace (Chota Hathi) और Tata Intra के नये 5 models ज़्यादा लोडिंग क्षमता और Tata की मजबूती से होगी ज़्यादा कमाई

motorrevolve.com
8 Min Read
Photo Tata Motors

Tata Small Trucks In India

Tata Ace (Chota Hathi) साल 2005 में लॉन्च हुआ था Tata Ace छोटे कमर्शियल ट्रक सेगमेंट में एक रिवॉल्यूशन साहब साबित हुआ टाटा ने इसको उस समय लॉन्च किया जब छोटे कमर्शियल ट्रक्स के मार्केट पर महिंद्रा और बजाज का कब्जा था गिरीश वाग के द्वारा डिजायन किए गए Tata Ace इसको मिला 700 सीसी का डीजल /पेट्रोल इंजन इंजन और इस मिनी ट्रक ने देखते ही देखते कुछ ही सालों में छोटे कमर्शियल ट्रक सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करते हुए 60% से अधिक से मार्केट पर अपना कब्जा कर लिया तो चलिए जानते हैं टाटा एस और टाटा इंट्रा के लेटेस्ट मॉडल और उनमें आए अपडेट के बारे में,

1.Tata Ace Diesel

Tata Ace
Photo Tata Motors

टाटा ऐस डीजल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है पहले की तरह ही इसमें आपको 702 सीसी का डीजल इंजन मिलता है, अगर इसमें बदलाव की बात करें तो इस का अब स्टीयरिंग पहले से काफी लाईट हो गया है और कंफर्ट में आपको बताते हुए चलें कि फ्रंट में सीट्स पर कमफर्ट को और बहतर बनाने के लिये हेड रेस्ट दे दिये गये हैं अब इसमे दो ड्राईव मोड का ऑप्शन ऐड कर दिया गया है जिसमें पावर मोड और एक और दूसरा है सिटी मोड,

पावर मोड पर आपको यह इंजन 3600 आरपीएम पर 14.7 किलोवाट हॉर्स और 45 NM का टार्क़ प्रोड्यूस करेगा और सिटी मोड पर यह इंजन 3600 आरपीएम 13.2 किलोवाट हॉर्स की पावर 39 NM टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।  हैडलाइट्स की क्वालिटी को इंप्रूव कर दिया गया है यह डीजल इंजन नेचुरल स्प्रेडर डायरेक्ट डीजल इंजेक्शन सिस्टम पर बेस्ड है।

Tata Ace Steering
Photo Tata Motors

टाटा ऐस डीजल की मैक्स स्पीड पावर मोड पर 65 किलोमीटर प्रति घंटा है, ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में आपको पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेगा रेयर में आपको Semi – Elliptical leaf spring मिलेगा व्हील्स और टायर्स की बात करें तो इसमें आपको 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिलेंगे टाटा एस डीजल की लेंथ 38 MM विथ 15 MM हाइट 1845 MM व्हीलबेस 21 MM फ्रंट ट्रैक 13 MM 1320 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस 160 MM है|

टाटा एस डीजल की पेलोड कैपेसिटी 750 KG और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 30 लीटर है|

2.Tata Ace HT+

टाटा एस HT प्लस के इंजन की करें तो इसमें आपको 798 सीसी का हायर पावर वाला डीजल इंजन मिलता है जो की 3750 आरपीएम पर 26 किलोवाट की टॉप पावर और 50 NM का टार्क़ प्रोड्यूस करता है फ्रंट में आपको पैराबोलिक लीफ सस्पेंशन मिलेगा और रेयर में Semi – Elliptical leaf spring मिलेगा 13 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे टाटा एस HT प्लस की पेलोड कैपेसिटी 900 KG है जिसमें आपको 30 लीटर का फ्यूल टैंक और 10.5 लीटर का डीजल एग्जास्ट फ्यूल टैंक मिलेगा|

Tata Ace HT+
Photo Tata Motors

ओवरऑल टाटा एस HT प्लस टाटा ऐस डीजल का एक हायर वेरिएंट है जिसमें आपको टाटा एस के कंपैरिजन में पावरफुल इंजन ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ-साथ ज्यादा टॉर्क भी मिलता है|

3.Tata Intra V20

टाटा कमर्शियल्स की तरफ से आने वाले इस ट्रक में आपको बाय फ्यूल यानी कि सीएनजी का भी ऑप्शन मिलेगा जिससे इसकी माइलेज काफी इंक्रीज हो जाती है मतलब अब आपकी ज्यादा कमाई हो पाएगी यह मिनी ट्रक फुल सिलेंडर पर 700 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज तय कर सकता है।

Tata Intra V20
Photo Tata Motors

बात अगर Tata Intra V20 के इंजन की करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर NGN 3 सिलेंडर 1199 सीसी का इंजन आता है जो कि पेट्रोल पर 43 किलो वाट (58.4 हॉर्सपावर) और सीएनजी पर 39 किलोवाट 53 (हॉर्स पावर) की पावर प्रोड्यूस करता है बात अगर इसके टार्क़ की करें तो पेट्रोल पर 106  NM और सीएनजी पर 95 NM का टार्क़ और प्रोड्यूस करेगा Tata Intra V20 में आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है और साथ में सीएनजी सिलेंडर की कैपेसिटी टोटल 80 लीटर मिलती है जिसमें आपको दो सिलेंडर मिलेंगे 45+35= 80 लीटर।

Tata Intra V20 में आपको इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग मिलती है जो कि इसकी ड्राइव क्वालिटी को काफी एनहांस करती है फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक्स और रेयर में ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे साथ ही 14 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे, Tata Intra V20 का टर्निंग सर्किल 5250 MM है बात अगर Tata Intra V20 के पेलोड कैपेसिटी करें तो इसकी पेलोड कैपेसिटी 1000 KG है साथ में आपको टाटा मोटर्स की तरफ से 2 साल या 72000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है यानी अब अगर आप Tata Intra V20 हर मामले में चाहे वह परफॉर्मेंस हो इंजन हो टेक्निकल टर्म्स हो या ड्युरेबिलिटी हो हर चीज आपको बेहतर मिलने वाली है।

4.Tata Intra V50 LNT

Tata Intra V50 LNT में आप को 1497 CC 4 Cylinder इंजन आता है जो कि 4000 RPM पर 80 HP की पावर और 220 NM का टार्क़ प्रोडयूस करता है फ़्रंट में डिस्क ब्रेक और रेयर में ड्र्म ब्रेक मिलते हैं  बात अगर टायर्स की करे तो 15″ के ट्यूब वाले टायर्स आते हैं। Tata Intra V50 LNT की पेलोड Capacity 1500 KG है साथ ही आप को 35 लीटर का फ्युल टैंक मिलता है जो आपके लम्बे सफर को काफी आसान बनाने वाला है। Tata Motors की तरफ से Tata Intra V50 LNT पर आप को 2 साल या 72000 KM (जो पहले हो) वारंटी मिलती है।

5.Tata Intra V70

Tata Intra V70
Photo Tata Motors

Tata Intra V70 टाटा की तरफ से आने वाले मिनी ट्र्क मे सबसे ज़्यदा लोडिंग क्षमता वाला यह ट्रक 1497 CC 4 Cylinder इंजन के साथ आता है जो कि 4000 RPM पर 59.5 kW की पीक पावर और 220 NM का टार्क़ प्र्डयूस करता है Tata Intra V70 की लोड बाडी 2690 MM (9.7 ft) लबाई 1750 MM (5.7 ft)  चौडाई की है जो टाटा की तरफ से आने वाले मिनी ट्र्क मे सबसे ज़्यदा है अगर आप की ज़रूरत एक बडे मिनी ट्रक की है तो आप को Tata Intra V70 को एक बार ज़रूर चेक आउट करना चाहिये।

यह भी पढ़ें

Innova Crysta का नहीं है बजट ये सेवन सीटर गाड़ियां बचा लेंगी आपके लाखों रुपये

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *