Tata Punch EV Revealed: मात्र 21000 देकर बुक कराएं सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV फीचर्स जान कर हो जायेंगे हैरान

MOHD KAMRAN
5 Min Read

टाटा मोटर्स EV ने अपनी चर्चित Micro SUV Tata Punch EV से पर्दा उठा दिया है जिसको आप सिर्फ ₹21000 देकर बुक करवा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Tata Punch EV क्या मिलने वाला है

Tata Punch EV First Look

फर्स्ट लुक में Tata Punch EV फ्रंट प्रोफाइल काफी स्टाइलिश लगता है जिसको की अपलिफ्ट करके पंच को एक एग्रेसिव लुक देने की कोशिश की गयी है साथ में फ्रंट में हे Tata Nexon EV की तरह हे कनेक्टेड LED DRL भी दिया गया है जिससे की एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली फीलिंग आती है|

Tata Punch EV First Look

साथ ही फ्रंट में आप को फुल LED प्रोजेक्टर बेस्ड हेडलैंप और LED फॉग लैंप मिलते है जो की काफी अच्छी बात है|

Tata Punch EV Battery, Charging, & Range

बात अगर Tata Punch EV की बैटरी, चार्जिंग और रेंज की करें तो अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से इसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है|

Tata Punch EV Battery

लेकिन कुछ रयूमर्स की मानें तो इसमें 2 वैरिएंट्स हो सकते हैं जिसमे एक नार्मल रेंज और जिसकी एक्सपेक्टेड रेंज 250 से 350 KM तक हो सकती है इसके साथ ही इसमें एक लॉन्ग रेंज का वेरिएंट भी आ सकता है,साथ ही इस EV में आप को फ़ास्ट DC चार्जर का ऑप्शन भी मिल सकता है

यह भी पढ़ें

Kia EV 6, Best EV in the World Right Now Should You Buy it Or Not?

Tata Punch EV Models & Color Options

मिली जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी इस लेटेस्ट EV को 4 अलग-अलग मॉडल्स

  • Smart
  • Adventure
  • Empowered
  • Empowered+

में लांच कर सकता है, साथ ही टाटा पंच EV में 4 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं

  • Empowered Oxide White
  • Sevead Green
  • Fearless Red
  • Detona Grey

Tata Punch EV Features

जैसा की हमने आप को बताया की टाटा पंच EV में आपको 4 मॉडल्स मिल सक्तये है तो चलिए जानते है की किस मॉडल में आप को कौन कौन से हाईलाइट फीचर्स मिलने वाले हैं

1.Smart

  • LED Headlamps
  • Electronic Stability Control
  • Multi Mode Regeneration System (चलती गाड़ी की में जब आप एक्सेलेटर पेडल को रिलीज़ करेंगे तो पहियों के ड्राइव से पावर जेनेरेट होगी जिससे कार की बैटरी रिवर्स चार्ज चार्ज होगी)
  • Smart Digital DRL’s
  • 6 Airbags

2.Adventure

  • 17.78″ Harmon Infotainment System
  • Android Auto And Apple Car Play (Wireless or Wired Not Confirmed)
  • Front LED Foglamp With Corning Function
  • Sunroof
  • Jeweled Control Knob(Drive Mode Selector)
  • Electronic Parking Brake With autohold

3.Empowered

  • Auto Fold ORVM
  • 36.03″ Bigger Infotainment System By Harman
  • 16″ Diamond Cut Alloy Wheels
  • Air Purifier With AQI(Air Quality Index)
  • SOS Function
  • Sunroof (Optional)

4.Empowered+

  • 360 Degree Camera
  • Leatherette & Ventilated Seats
  • Blind Spot Monitor
  • Wireless Charger
  • Arcade.ev App Suite (Tata’s Advance Connected Tech-Intelligent Electric Vehicle Related Function)
  • 26″ Fully Digital Instrument Cluster

के साथ फीचर्स के साथ ही टाटा पंच EV के सभी मॉडल्स में आप को ABS, CBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर्स और नई डिज़ाइन डुअल स्पोक स्टीयरिंग व्हील व्हील्स और भी कई सारे फाइटर्स मिल जायेंगे

Tata Punch EV Price

टाटा मोटर्स की तरफ से अभी तक पंच EV की प्राइसिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद लगायी जाती है है की पंच EV का स्टैण्डर्ड (नार्मल रेंज वाला मॉडल) लगभग 10 से 15 लाख के प्राइसिंग पर लांच हो सकता है|


अगर टाटा मोटर्स टाटा पंच EV को इस प्राइस पर लांच कर देती है तो मार्किट में मौजूदा EV कार्स को काफी तगड़ा कम्पटीशन मिलकने वाला है टाटा पंच का नार्मल वैरिएंट भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है और हर महीने आराम से 10 से 15 हज़ार यूनिट्स आराम से बिक रहा है|

ऐसे में अगर टाटा मोटर्स पंच EV को बजट सेगमेंट में अगर ऑफर कर देती है तो यह इंडियन EV मार्केट में एक बड़ा गेम चंगेर साबित हो सकती है|

Tata’s ACTI.EV Technology

ACTI.EV Stands For (Advance Connected Tech Intelligent Electric Vehicle)

जो की एक 5 बेस्ड कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी है टाटा मोटर्स का फुटरे प्लान ADAS और व्हीकल कनेक्टिविटी को और भी ज़्यादा एडवांस बनाए का है जो ADAS level 2 के सपोर्ट के साथ टाटा के सभी EV व्हीकल्स को कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी के मामले में एडवांस बनाएगा

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *