Tata Punch EV Real Life Range, 5 जनवरी को Tata Motors ने अपनी Compact SUV Tata Punch के EV वैरिएंट को अनवील किया था और अब Tata Motors ने इसको लांच भी कर दिया है आप को बता दें की कल 22 जनवरी से आप में से जिन लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई थी उनको डिलीवरी मिलनी भी स्टार्ट हो जाएगी।
Table of Contents
Tata Punch EV Features
फीचर्स के मामले में इस बार टाटा मोटर्स ने Tata Punch EV में कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स ऑफर कर दिए है जैसा की ग्राहको को टाटा मोटर्स से उम्मीद थी अब आप को Tata Punch EV में फ्रंट कनेक्टेड LED DRL’S जो की अभी तक सिर्फ Tata Nexon में मिलते थे अब आप को Punch EV में भी मिल जायेंगे जो इस गाड़ी की फ्रंट लुक को एक दम ज़बरदस्त बना देते हैं।
अब आप को Punch EV में Tata Harrier वाले LED हेड लैंप, LED फोग लैंप वो भी कोर्निंग फीचर के साथ ऑफर किये जाते है जो की काफी अच्छी बात है इसके साथ ही अब Tata Punch EV में चार्जिंग सॉकेट भी फ्रंट में दे दिया गया है।
बात अजगर इंटीरियर के फीचर्स की करें तो तो आप को Fully digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10″ का इंफोटेंमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले मिल जाता है अब आप को इसमें वायरलेस चार्जर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनारोमिक सनरूफ का भी फीचर Adventure वैरिएंट से ऑप्शन में मिल जाता है Punch EV में अब आप को आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC विथ टच पैनल मिलता है।
यह भी पढ़ें
Hero Mavrick Details In Hindi: Harley Davidson वाले लुक्स 440 CC का इंजन और कीमत सिर्फ इतनी
Tata Punch EV Real Life Range & Charging
Tata Punch में टाटा मोटर्स ने 2 वैरिएंट्स लांच किये हैं जिसमें एक स्टैंडर्ड रेंज वाला वैरिएंट है और एक लॉन्ग रेंज वाला वैरिएंट है स्टैण्डर्ड रेंज वाले वैरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹12.42 लाख से शुरू हो कर 14.99 लाख तक जाती है इस स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 25 KWh का बैटरी पैक दिया गया है टाटा मोटर्स इस स्टैंडर्ड वैरिएंट की रेंज 315 KM क्लेम करता है रियल लाइफ में यह आप को 270 से 280 KM की रेंज आराम से दे देता है।
बात अगर इसके लोग रेंज वाले वैरिएंट की करें तो इसमें आप को 35 KWh का बड़ा और हाई रेंज वाला बैटरी पैक देखने को मिलेगा जिसकी सर्टिफाइड रेंज टाटा मोटर्स 421 Km क्लेम करता है रियल लाइफ में यह वैरिएंट 380 से 390 KM तक रेंज आराम से दे देगा।
Tata Punch EV Real Life Range, वैरिएंट्स और चार्जिंग ऑप्शंस के बारे में इस टेबल में जानकारी दी गयी है जिसको जिसकी सहायता से आप साड़ी किस वैरिएंट में क्या क्या मिलता है और भी चीज़ें आसानी से समझ सकेंगे
Charger Type Home | Charging Time Standard Variant | Charging Time Long Range Variant | DC Fast Charger |
3.3 kW AC Wall Box | 9.4 Hours | 13.5 Hours | 58 Minutes |
7.2 kW AC Wall Box | 3.6 Hours | 5 Hours | 58 Minutes |
Tata Punch EV Variants & Price
Tata Punch EV Real Life Range, Tata Punch EV के वैरिएंट्स बैटरी पैक और रेंज के अनुसार और उनकी EX-Showroom प्राइस कुछ इस प्रकार है
Battery Type | Variants | Ex-Showroom Price |
Standard Range 25 kWh Battery | Smart | ₹10.99 Lakh |
Smart+ | ₹11.49 Lakh | |
Adventure | ₹11.99 Lakh | |
Empowered | ₹12.97 Lakh | |
Empowered+ | ₹13.29 Lakh | |
Long Range 34 kWh Battery | Adventure | ₹12.99 Lakh |
Empowered | ₹13.99 Lakh | |
Empowered+ | ₹14.49 Lakh |
क्या है Tata Motors का Acti.ev Architecture
टाटा मोटर्स भारत में 4 व्हीलर के EV मार्किट में लीड कर रहा है टाटा मोटर्स के पास अभी तक जितनी भी EV कार्स थीं उनका प्लेटफार्म आसान समझें तो चेसिस पेट्रोल वाहनों वाला ही रहता था और उसी में इलेक्ट्रिक सेट आप करके टाटा मोटर्स अपनी EV गाड़ियां बेचा करती थी लेकिन Tata Punch में टाटा मोटर्स ने एक नया EV प्लेटफार्म डिज़ाइन किया है जो की खास कर EV व्हीकल्स के लिए बनाया गया है।
इसमें टाटा मोटर्स ने एडवांस तेचणलोग्य को तो एम्बेड किया ही है और साथ ही इस प्लेटफार्म को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया है की इस प्लेटफार्म पर FWD (Front Wheel Drive) RWD (Rear Wheel Drive) और AWD (All Wheel Drive) किसी भी तरह के पावर ट्रैन को इस्पे असेम्ब्ल किया जा सकता है जो की टाटा मोटर्स के आने वाले सभी वाहनों में देखने को मिल सकता है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।