Triumph Speed 400 एक बेतरीन रेट्रो लुक्स वाली 400 CC इंजन के साथ आने वाली रोडस्टर बाइक है जो की Triumph ने Bajaj के साथ कोलैबोरेशन में बनायीं है ये Triumph की तरह से आने वाली पहली सिंगल सिलेंडर और सबसे सस्ती बाइक है इस बाइक को खरीदने से पहले आप को इससे जुड़ी सभी खास बातों के बारे में समझने की कोशिश करेंगे आसान भाषा में
Table of Contents
Triumph Speed 400 Features
Triumph ने अपनी इस रोडस्टर बाइक में भर भर के एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं जो की एक रोडस्टर बाइक में इस प्राइस रेंज में काफी नहीं मिलते हैं इस बाइक में आप को फुल LED लाइट्स का सेटअप मिलता है जिसमें फ्रंट में एक राउंड शेप का हेड लैंप जिसमें DRL के साथ लौ एंड हाई बीम दोनों मिल जाते हैं साथ ही इसमें आप को USD फोर्क्स दिए गए हैं जिनपर गोल्डन कलर की फिनिशिंग आती है जो की काफी ख़ूबसूरत लगते हैं।
Triumph Speed 400 में एक सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल सेक्शन में ODO मीटर, ट्रिप मीटर फ्यूल लेवल एवरेज फ्यूल कंसम्पशन डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं साथ ही इस बाइक की राइड और हैंडलिंग क्वालिटी को Triumph ने एक दम टॉप लेवल का बनाया है जिससे जब आप बाइक को चलएंगे आपको एक अलग ही कॉन्फिडेंस और कंफर्ट फील होगा साथ में ही इसकी सीट्स का कम्फर्ट लेवल काफी अच्छा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें
Triumph Speed 400 Engine
Triumph Speed 400 में 398.15 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन आता है जो की 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो की आपको 39.5bhp, 37.5Nm के टार्क के साथ एक बेतरीन स्मूथ राइड क्वालिटी प्रोवाइड करता है इस इंजन की ट्युननिंग इतनी अच्छी तरह से की गयी है की अगर आप 6th गियर में भी 40 की स्पीड से चल रहे होंगे तो भी आप को ज़रा सा भी जर्क फील नहीं होगा।
यह 400 CC का इंजन आप को 28 से 30 KMPL की मिलेगी दे देगा नेगेटिव पॉइंट इस इंजन का सिर्फ एक ही है जो है इसका हीटिंग प्रॉब्लम हालाँकि यह इंजन लिक्विड कूल्ड है इसके बावजूद भी भी इस इंजन में हीटिंग इशूज भी देखने को मिलते हैं जो ज़्यादा तो नहीं लेकिन थोड़े बहुत फेस होते हैं।
Triumph Speed 400 में सेगमेंट का सबसे यूनिक फीचर आता है जो की है वायरलेस एक्सेलरेशन यहनि आप ने जितनी बाइक्स देखि होंगी उनमे एक्सेलरेटर को केबल के थ्रू एक्सेलरेशन दिया जाता है लेकिन इसमें कोई भी एक्सेलरेटर केबल नहीं दिया गया है दरअसल में इसमें एक्सेलरेटर के लिए सेंसर दिया गया है जिससे ECU के माध्यम से बाइक को थ्रोटल मिलता है जिससे इसका थ्रोटल रिस्पांस और बाइक्स की ‘तुलना में काफी क्विक और स्मूथ मिलता है जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से सबसे अच्छी बात है।
Triumph Speed 400 Price & Finance Plan
Triumph Speed 400 की ऑन रोड कीमत ₹2,84,267 है जो की एक 400 CC की बाइक के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बेस्ट वैल्यू फॉर मनी बाइक है जो इस प्राइस रेंज में ठीक थक फीचर्स के साथ बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस प्रोवाइड करती है अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पे लेने का प्लान कर रहे हैं तो ₹80,000 की डाउन पेमेंट और 10% इंटरेस्ट रेट पर इसका EMI प्लान कुछ इस प्रकार रहने वाला है
For 12 Months | For 24 Months | For 36 Months |
₹ 18,724 | ₹ 10,213 | ₹ 7,376 |
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।
Love your content bro, are you getting traffic from discover ?