Catalytic Converter

एक प्रकार का मटैलिक फ़िल्टर जो की गाड़ियों के साइलेंसर में लगा होता है 

Two Way Catalytic Converter और Three Way Catalytic Converter 

यह दो तरह का होता है 

अकसर गाड़ियों के साइलेंसर चोरी होने की खबर मिलती है जिसका कारण Catalytic Converter ही है 

वैसे तो इसका काम इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैसों को फ़िल्टर करके कम हानिकारक बनाना है 

 लेकिन इसकी अधिक मार्केट वैल्यू के कारण यह चोरों की पहली पसंद बना हुआ है जिसको चुराना काफी आसान हो जाता है 

आप को जानकर हैरानी होगी की साधारण सी दिखने वाली मारुती ईको के Catalytic Converter की कीमत ₹60,000 से अधिक है  

Catalytic Converter  में यूज होने वाला मटेरियल Platinum, Palladium और Rhodium है

इस मटेरियल के 10 GM की वैल्यू लगभग ₹46,894 है 

Catalytic Converter क्या है और यह कैसे काम करता है आसान भाषा में समझें