Kia EV 6, Best EV in the World Right Now Should You Buy it Or Not?

MOHD KAMRAN
7 Min Read
Kia EV 6

Kia EV 6 एक आल टाइम मास्टर पीस जो की एक ऐसी EV कार है जिसका आने वाले कुछ सालों में भी कार मेकिंग कम्पनियाँ शायद ही कोई तोड़ निकल पाए Futuristic Design के साथ इस कार में आप को वो सभी फीचर्स मिल जाते है जो आप सोच कर सकते हो तो चलिए जानते हैं फुल डिटेल्स आसान भाषा में

Kia EV 6 Exterior

Exterior के मामले में एक हॉलीवुड स्टाइल सुपर कार जैसी लगती है Kia EV 6 में लेटेस्ट डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ-साथ फ्रंट में फुल LED हेडलैंप LED DRLS फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं जिसके चलते ओवर आल Kia EV 6 की प्रांत प्रोफाइल काफी फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश बन जाती है|

बात अगर साइड प्रोफाइल की करें तो इसमें आप 19″ के Diamond Cut Alloy Wheels जिनका मोस्ट ऑफ़ द पार्ट कवर अप किया गया है इस गाडी गाडी की एयरोडायनामिक डिज़ाइन के चलते साइड में फुल्ली फ्लैट दूर हैंडल्स आते है जिससे इसका साइड लुक काफी नीट एंड क्लीन लगता है

Kia EV 6

रेअर प्रोफाइल से या गाड़ी काफी ज़्यादा खूबसूरत और और स्टाइलिश है जिसमें आप को LED Connected टेल लैम्प्स ,रियर पार्किंग सेंसर्स ,रियर कैमरा , रियर में एक बेहद स्टाइलिश स्पोइलर मिलता है जो की हवा को रियर गिलास पे कुछ इस तरह थ्रो करता है गिलास एक दम क्लियर रहता है जो एक यूनिक फीचर है

Kia EV 6 Interior

Interior तो Kia EV 6 का एक अलग हे लेवल पर है Kia Motors ने इस गाड़ी के इंटीरियर पे बहुत हे बेहतरीन काम किया है इसमें इतने प्रीमियम डिज़ाइन और फीचर्स दिए गएँ है कि जान आप इसमने अनादर बैठेंगे तो तो आप को करोड़ो वाली गाड़ी से भी बेहतर फीलिंग आने वाली है Kia EV 6 में फ्रंट में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है

Kia EV 6
  • 8 Air Bags
  • 14 Speakers Set Up With Meridian Surround Sound System
  • 8 Way Adjustable Driver and Co Driver Seat with 0 Gravity Mode
  • 12.3″ Infotainment System and Instrument Cluster
  • Rain Sensing Wipers
  • Auto Head Lamp
  • Fully Automatic Dual climate Control AC
  • Ventilated Cooled and Heated Seats and Steering wheel
  • Ambient Lighting With 64 Color Options

के साथ साथ काई सारे एडवांस फीचर्स मिल अगर बात ADAS (Advance Driver Assist System) की करें तो इसमें भी आप को ADAS के सभी फीचर्स जैसे Lane Assist Blind Spot Monitoring System जैसे काई फीचर्स मिल जाते है, साथ हे आप को पैनारोमिक सन रूफ विथ वौइस् असिस्ट मिलता है|

यह भी पढ़ें

Hyundai Exter CNG Mileage & Price: Car Of The Year 2024

Kia EV 6 Battery, Charging And Driving Range

Kia EV 6 में 2 मॉडल्स आते है GT Line RWD (Rear Wheel Drive) GT Line AWD (All Wheel Drive) बात अगर GT Line AWD (All Wheel Drive) की करें तो इसमें 77.4 kW लिथियम आयन बैटरी पैक आता है,

जो की 350 kW के चार्जर से मात्र 18 मिनट में 0% से 80% चार्ज हो जाती है जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है लेकिन वहीँ पर अगर इसके नार्मल चार्जर को अगर बात करें जो की 50 kW का चार्जर आता है जिससे Kia EV 6 को 0% से 80% तक सिर्फ और सिर्फ 73 मिनट में चार्ज किया जा सकता है जो की EV सेगमेंट में नार्मल चार्जिंग के लिए सबसे फास्ट है|

Kia EV 6 में Kia मोटर्स 708 KM की सर्टिफाइड रेंज क्लेम करता है मतलब आप आराम से एक बहार इसको फुल चार्ज करो और अगर आप का दफैली रन सिटी में है तो भी आराम 5 से 6 दिन के लिए छुट्टी वहीँ अगर आप इस गाड़ी को कहीं लॉन्ग रूट में भी ले जाते तो तो भी आपको कोई टेंशन नहीं होने वाली है EV खरीदते समय जो रेंज की लिमिट हमेशा दिमाग में रहतीं थी वो कहीं रेसोल्वे हियति दिख रही है|

साथ ही Kia EV 6 में आपको Vehicle to Load का ऑप्शन मिल इसका मतलब आप इसकी बैटरी से और भी बिजली से चलने वाली चीज़ें चला पायेंगे इसके लिए आप Kia EV 6 में अलग से एक एडप्टर दिया जाता है जिसको आप चार्जिंग सॉकेट में प्लग इन करके अपने और भी इलेक्ट्रिक इक्विप्मेंट को इस्तेमाल कर पाएंगे।

NOTE: सर्टिफाइड रेंज ड्राइविंग मोड और बिहेवियर के हिसाब से काम हो सकती है

AMT vs IMT, DCT vs CVT, या फिर Torque Coverter कौन से Automatic Gear Box की कार रहेगी आप के लिये सही जानें आसान भाषा में

Kia EV6 Price & Opinion

Kia EV 6 GT Line RWD (Rear Wheel Drive) मॉडल On Road प्राइस 64.39 (Lakh) है और GT Line AWD (All Wheel Drive) 69.62 (Lakh) है

इसमें कोई शक नहीं है कि Kia EV 6 का प्राइस काफी ज्यादा है लेकिन मार्केट में उपलब्ध EV’s और उनकी रेंज से अगर कंपेयर करें और जो फीचर्स चाहिए गाड़ी यह आपको प्रोवाइड करती है उसे हिसाब से अभी मौजूदा समय मार्केट में मौजूद EV’s में सबसे बेस्ट ऑप्शन यही है अगर आपको बजट अलाउ करता है तो आपको इस गाड़ी को एक बार कंसीडर जरूर करना चाहिए जिसकी परफॉर्मेंस रिलायबिलिटी और फीचर्स नो डाउट काफी दमदार है।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *