Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh, 15 लाख के बजट में आटोमेटिक के तो बहुएत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन जब बात रिलायबल और स्मूथ ट्रांसमिशंस की होती है तो Torque Converter का आज भी कोई मुकाबला नहीं है आज हमने मार्किट में उपलब्ध आटोमेटिक गाड़ियों में से फैमिली पर्पस के साथ प्रैक्टिकल गाड़ियों को आप के लिए धुंध निकाला है जो की मार्किट में बेस्टसेलर्स हैं।
Table of Contents
Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh की लिस्ट में यह गाड़ी पहले नंबर पर आती है, इस खूबसूरत ऑफ़ रोडर Maruti Suzuki Jimny Zeta Thunder Edition के आटोमेटिक TC (Torque Converter) वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 13.92 लाख है इसमें आप को 1462 CC 1.5 लीटर 4 सिलिंडर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड विथ 4 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है जो की 103 bhp की पावर और 115 NM का टार्क प्रोडूस करता है यह इंजन आप आप को 15 से 16 KMPL की माइलेज दे देगा।
साथ ही इसमें आप को ज़रुरत के सभी फीचर्स जैसे की आटोमेटिक AC इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के साथ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ अच्छा बूटस्पेस भी मिल जाता है जो की आप को Thar में नहीं साथ ही इसमें 5 डोर्स फैसिलिटी दी गयी है जिसके चलते आप इसमें प्रॉपर 5 लोग आराम से बिना किसी झंझट के बैठ पाएंगे।
Maruti Suzuki XL6
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh की लिस्ट में यह गाड़ी दूसरे नंबर पर आती है, अगर आप फॅमिली के लिए एक सेवन सीटर प्रीमियम और रिलायबल गाड़ी ढूंढ रहे हैं वो आटोमेटिक में तो यह कार आप के लिए बेस्ट वैल्यू फॉर मनी हो सकती है इसकी ऑन रोड कीमत 14.92 लाख है।
जिसमें आप को डायमंड कट एलाय व्हील्स पेमियम एक्सटेरियर के साथ 1462 CC का औटोमटिक इंजन आता है जो की एक 1.5 लीटर का K15C इंजन है यह आप को 102 bhp की पावर और 136 NM का टार्क निकल के देगा जो की इस प्राइस रेंज में सेवन सेंटर के लिहाज से काफी अच्छी बात है साथ में आप को इसमें ज़रूरत के बेसिक फाइटर्स मिलते हैं जैसे की ABS, EBD, म्यूजिक सिस्टम और भी कई सरे फीचर्स मिल जाते हैं।
Brezza ZXi
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh की लिस्ट में यह गाड़ी तीसरे नंबर पर आती है , अगर आपका प्लान एक अच्छी रोड प्रेजेंस के साथ गुड लुकिंग 5 सीटर SUV लेने का है तो Brezza एक ऐसी गाड़ी है जो की आप को काम प्राइस में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी और फीचर्स प्रोवाइड करती है इसकी ऑन रोड कीमत 14.80 लाख है, इसका 1.5 लीटर पेट्रोल K12C औटोमटिक इंजन प्रोडूस करता है 103 bhp की पावर और 138 NM का टार्क जो की काफी स्मूथ और रिफाइंड है।
साथ ही इसमें आप को मिलती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जिसके चलते आपको यह कार देती है बेस्ट इन क्लास माइलेज वो भी लगभग 20 KMPL का साथ ही इसमें आप को कई मॉडर्न फीचर्स जैसे की 360 डिग्री कैमरा ऑटोफोल्ड ORVMs जैसे भी फीचर्स मिल जाते हैं जिसके चलते यह कार ओवर आल एक अच्छा पैकेज बन जाती है।
यह भी पढ़ें
Maruti Ciaz Alpha
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh की लिस्ट में यह गाड़ी चौथे नंबर पर आती है, अगर आप को एक प्रीमियम कम्फर्टेबल सेडान कार चाहिए ये Maruti Ciaz का Alpha वैरिएंट आप को 15 लाख के अंदर मिल जायेगा जो की टॉप एन्ड मॉडल है इसमें आप को 360 डिग्री कैमरा को छोड़ कर सभी फीचर्स मिल जायेंगे।
इसका 1462 CC का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 103 bhp की पावर 138 NM का torque प्रोडूस करता है इस गाड़ी की लुक्स और क्लास्सिनेस्स पर्सनल यूज से लेकर सरकारी ऑफिसर्स की पसंद बानी हुई है यह इस कार में भी आप को स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम आता है और यह आप को 20 से 21 KMPL की माइलेज आराम से दे देगा।
Citroen C3 Aircross
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh की लिस्ट में यह गाड़ी पांचवे नंबर पर आती है, Citroen भारत में एक नयी कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी SUV Citroen C3 Aircross का आटोमेटिक वैरिएंट लांच किया है जो की काफी स्मूथ और पावरफुल है लेकिन यहाँ पर आप को ओल्ड फैशन स्टाइल में इंटीरियर क्वालिटी मिलती है जो की काफी आउट डेटेड लगती है Citroen अगर अपनी इंटीरियर की क्वालिटी को इम्प्रूव कर ले तो यह कार सेगमेंट में Brezza को अच्छी टक्कर दे सकती है।
इसकी ऑन रोड कीमत है 14.89 लाख इसमें आप को मिलता है 1.2 लीटर का 1199 CC का पेट्रोल इंजन क्योंकि अभी इसे जल्द ही लांच किया गया है इसलिए अभी इसके इंजन की पावर आउटपुट डिटेल्स नहीं उपलब्ध हैं Citroen की सबसे खास बात है इसके इंजन की रिलैबलिटी और सेगमेंट में सबसे कम्फर्टेबले सस्पेंशन जो की एक दम लाजवाब हैं।
साथ ही इसका वेल ट्यून्ड औटोमटीव इंजन आप को हाईवे पे 17 से 18 KMPL की बेहतरीन माइलेज निकल के देता है वो भी बिना किसी हाइब्रिड सिस्टम के तो अगर आप को Maruti नहीं पसंद है तो आप के लिए 15 लाख में अफ्फोर्डेबल और भरोसेमंद इंजन के साथ आटोमेटिक ट्रांसमिशन का यह ऑप्शन ज़रूर चेक आउट करना चाहिए।
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh
Automatic Cars With Torque Converter Under 15 Lakh, में जो भी गाड़ियां बेस्टसेलर्स हैं और जो कुछ न कुछ यूनिक फीचर्स ऑफर करती हैं उनको हमने यहाँ शार्ट में डिस्क्राइब करने की कोशिश की है motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।
अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।