Best Base Model Maruti Grand Vitara, आज के दायर में जहाँ 4 व्हीलर मार्किट में कम्पटीशन बढत्या जा रहा है और गाड़ियों में फीचर्स की बात करें तो बेस मॉडल को नाम ही नहीं साड़ी चीज़ें भी बेसिक वाली ही मिलती हैं ये कहानी लगभग सभी ऑटोमोबाइल मनुफैचरिंग कंपनियों की है।
Table of Contents
वही पर मारुती ने अपनी Nexa प्लेटफार्म के अंडर बिकने वाली Maruti Grand Vitara के बेस मॉडल में इतने फीचर्स की आप को कभी लगेगा ही नहीं की यह बेस मॉडल है तो बताते हैं आप को Maruti Grand Vitara के बेस मॉडल में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं और यकीन मानिये आप खुद यकीन नहीं कर पाएंगे की ये सभी फाइटर्स बेस मॉडल में ऑफर किये जा रहे हैं।
Best Base Model Maruti Grand Vitara Exterior
सबसे बड़ा हाईलाइट जो की फ्रंट में आप को मिलने वाला है वो है 3 शेप्ड LED DRLs और प्रोजेक्टर बेस्ड हैडलैम्प्स जो की बेस मॉडल तो क्या 2nd बेस मॉडल में भी कभी कभी नहीं मिलता है बात अगर साइड प्रोफाइल की करें तो इसमें यहाँ से आप को लगने वाला है की हाँ यह बेस मॉडल है इसमें आप को स्टील व्हील्स मिलने वाले हैं जिसमें आप व्हील कवर लगा सकते हैं जो की गाड़ी के साथ ही आप को ऑफर किये जाते हैं।
इसके साथ ही बॉय कलर्ड ORVMs मिल जाते हैं और साथ में ब्लैक कलर की पल्स्टिक क्लैडिंग दी गयी है जो की साइड प्रोफाइल को रग्गेड बनती है इसके साथ ही फ्रंट डोर्स में रिक्वेस्ट सेंसर्स मिल जाते हैं जो की अगेन काफी अच्छी बात है बात अगर रियर प्रोफाइल की करें तो यहाँ पर भी मारुती ने जो काबिल ए तारीफ काम किया है।
बेस मॉडल से ही आप को LED कन्नेक्टेड टेल लाइट मिल जाती है जो आप तो जानते ही है ट्रेंडिंग में हिअ और काफी खूबसूरत लगती हैं इसके साथ में ही आप को रियर प्रोडिले में भी क्रोम की फिनिशिंग देखने को मिल जाएगी रियर में आप हाई माउंट स्टॉप लैंप औइर शार्क फेन एंटीना मिलेगा।
Best Base Model Maruti Grand Vitara Interior
हाँ मैं समझ रहा हूँ की आप लोग सोच रहें हैं इंटीरियर में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं तो आप को बता दे की आज के समय में जो सबसे हाईलाइट है इसमें आप को कोई भी इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया जाता है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है आप इसे मारुती से या आफ्टर मार्किट लगवा सकते हैं इसके लिए प्रॉपर स्पेस आप को मिल जाएगा आप को बता दें की इसमें आप को 2 स्पीकर्स मिलते हैं।
साथ ही आप को सेमि डिजिटल MID वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया जाता है डैशबोर्ड और दूर पेनल्स में टच और फिनिशिंग भी ठीक ठाक हैं क्योंकि इसमें ड्यूल टोन कलर्स तो दिए गए हैं लेकिन प्लास्टिक मटेरियल का यूज किया गया है जो बस ओके ओके टाइप है।स्टेरिंग पर आप को कोई भी रैपिंग नहीं मिलने वाली है बात अगर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स की करें तो तो इसमें आप म्यूजिक के कंटीरोल्स मिल जाते हैं।
फ्रंट में आर्मरेस्ट फुल्ली आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे कई यूजफुल फीटर्स भी आप को Best Base Model Maruti Grand Vitara में आप को मिल जाते हैं सेफ्टी के लिए फ्रंट में 2 एयर बैग्स ABS, EBD हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी आप को साथ ही बात गारा बूट स्पेस की करें तो इसमें आप को एक अच्छा बूट स्पेस मिलता जिसमें फाइव सीटर कार के लिहाज से आप प्रॉपर लग्गेज रख सकते हैं।
Hyundai i20 या Tata Altroz में से कौन सी कार है ज़्यादा बेह्तर?
Best Base Model Maruti Grand Vitara Engine
बात अगर इंजन की करें तो Best Base Model Maruti Grand Vitara में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर का K15C (Mild Hybrid) पेट्रोल इंजन आता है जो की 102 bhp की पावर और 137 NM का टार्क प्रोडूस करता है जो आप को 20 से 22 KMPL की बेहतरीन माइलेज आप को आराम से दे देगा इंजन ओवर आल गाड़ी की सीज़से और रोड प्रेजेंस के हिसाब से थोड़ा सा अंडर पावर फील होता है जो की आप को एक बार ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए हालाँकि जिस प्राइस रेंज में ये गाड़ी आप को जो फीचर्स और माइलेज ऑफर कर रही है अगर आप को कोई इशू नहीं है तो ये एक मस्ट चेक आउट कार है।
Best Base Model Maruti Grand Vitara Opinion
Best Base Model Maruti Grand Vitara के बेस मॉडल Sigma Smart Hybrid की EX-Showroom कीमत ₹10,70000 है और अगर बात इसके ऑन रोड कीमत की करें तो ₹12,37,203 ऑन रोड कीमत पर मिलतीं है जो की इस प्राइस रेंज में एक smart hybrid कार के हिसाब से Best Base Model Maruti Grand Vitara है अगर आप का बजट 12 से 14 लाख तक है और आप को एक बड़ी अच्छी रोड प्रेजेंस वाली गाड़ी चाहिये तो ये Best Base Model Maruti Grand Vitara जिसे लोग मारुती की मिनी Fortuner भी कहते हैं आप के लिए बेस्ट पिक सकती है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।