Brezza 2024 का ये वैरिएंट देगा आप को बेस्ट वैल्यू फॉर मनी इतने सारे फीचर्स और रेंज रोवर वाला लुक सिर्फ इतने पैसों में

MOHD KAMRAN
6 Min Read

हम बात कर रहे हैं Brezza 2024 के ZXi वैरिएंट की जो आप को 12 लाख 74 हज़ार की आन रोड कीमत पर मिल जाता है और इस प्राइस रेंज में यह वैरिएंट आप को जो तगड़े लुक्स और फीचर्स ऑफर करता है वो सेगमेंट में आप को कहीं नहीं मिलने वाला है तो चलिए जानते है क्या क्या Brezza 2024 के इस ZXi वैरिएंट में।

Brezza 2024 Rear Profile

Brezza 2024, जब से मारुती ने अपनी SUV Maruti Brezza को लांच किया है यह गाड़ी कहीं न कहीं वो ग्राहक जो की एक अफोर्डेबल प्राइस में SUV तलाश कर रहे हैं उनकी Wish List में टॉप 3 में हमेशा रहती है आज के इस पोस्ट में हम आप को Brezza 2024 के एक ऐसी वैरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो की प्राइस रेंज के हिसाब से सेगमेंट का मोस्ट वैल्युएबल मॉडल है।

Exterior

Brezza 2024 के एक्सटेरियर फीचर्स की शुरुआत करें तो फ्रंट में एक एलिवेटेड लुक मिलता है जो इसके रोंत इम्प्रैशन को काफी एग्रेसिव बनता है इसके साथ हे इस में आप को प्रोजेक्टर बेस्ड LED हेड लैंप मिलते हैं जिनका नाईट में थ्रो काफी अच्छा है और इसकी खूबसरती में 4 चाँद लगा देते हैं इसके यूनीक शेप्ड LED DRL’s को बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत लगते हैं।

को एक रग्गेड लुक देने के लिए इस गाड़ी में आप को ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिल जाएगी जो की हो सकता है की कुछ लोगों को काम पसंद आये लेकिन ये क्लैडिंग इस के साइड प्रोफाइल को एनहान्स कर देती है।

साथ ही में आप को ड्राइवर एंड को पैसेंजर साइड रिक्वेस्ट सेंसर भी ऑफर किये जाते हैं इस गाड़ी में सभी वैरिएंट्स में आप को डोर हैंडल्स का कलर बॉडी शेप्ड मिलता है।

साथ ही अगर बात इसके व्हील साइज की करें तो इसमें आप को 16″ के ब्लैक कलर एलाय व्हील्स आते हैं डायमंड कट अलॉय व्हील्स का भी ऑप्शन है लेकिन वो ZXi Plus वैरिएंट्स में देखने को मिलता है।

Brezza 2024 Front DRL

अगर आप Brezza 2024 का वाइट कलर लेना प्रेफर करते हैं तो ये फुल्ली ब्लैक कलर अलॉयज भी आप को निराश नहीं करने वाले है क्योंकि वाइट कलर की गाड़ी पर ब्लैक कलर के अलॉयज का लुक एक दम से निखार का आता है जो की काफी खूबसूरत लगता है।

अब आते है साइड प्रोफाइल पर जिस दिन से इस गाडी के लीक्ड फोटोज आना शुरू हुए थे तब से हे इसका काफी मज़ाक बनना चालू हो गया था की ये रेंज रोवर से कॉपी किया हुआ है लेकिन लांच के बाद इस गाडी की सेल्स ने ये साबित कर दिया की आज भी मारुती मिडिल क्लास की पसंद को काफी समझता है।

रेअर में इस गाड़ी में आप को LED टेल लाइट्स विथ रियर पार्किंग सेंसर्स और साथ हे रियर कैमरा का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है इसके साथ ही इस में आप को रियर वाइपर डिफॉगर और शार्क फेन एंटीना जैसे अच्छे फीचर्स भी मिल जाते है और नो डाउट इस गाड़ी का रियर लुक काफी हद तक रेंज रोवर से इंस्पायर्ड है।

Inerior

अगर बात इंटीरियर की करें जो आज की डेट में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ट्रेंड में है तो मारुती ने काफी अच्छा काम किया है मारुती ने Brezza 2024 के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया है।

Brezza 2024 Interior

साथ ही इसमें आप को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (MID With TFT Display), स्टीयरिंग माउंटेड कंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कण्ट्रोल, फुल्ली डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, क्लाइमेट कण्ट्रोल AC जैसे और भी काफी एडवांस फीचर्स मिल हैं।

Engine

Brezza 2024 को 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है जो की एक 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है यह इंजन 102 bhp की पावर और 136.8 NM का पीक टार्क प्रोडूस करता है यह इंजन काफी रिफाइंड है जिसमें आप 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड आटोमेटिक टार्क कनवर्टर गियर बॉक्स ऑफर किया जाता है मैन्युअल में यह गाड़ी आप को 16 से 18 KMPL का बेहतरीन माइलेज देगा।

यह भी पढ़ें

AMT vs IMT, DCT vs CVT, या फिर Torque Coverter कौन से Automatic Gear Box की कार रहेगी आप के लिये सही जानें आसान भाषा में

Brezza 2024 Price

बात अगर Brezza 2024 के प्राइस की करें तो इसका बेस मॉडल 9.36 लाख से शुरू होता है और टॉप मॉडल की कीमत 16.27 लाख है इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं ZXi वैरिएंट की जिसकी आन रोड कीमत 12.74 लाख है जो की एक मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है।

EMI Plan

NOTE: इस EMI कैलकुलेशन में हम यह मान कर चल रहे हैं की इंटरेस्ट रेट 9% पर सालाना है यह इंटरेस्ट करते अलग अलग राज्यों में आप की बिज़नेस प्रोफाइल के हिसाब से अलग अलग हो सकता है

Down PaymentTenureMonthly EMI
₹5,00,0003 Years (36 Months)₹24,603
₹5,00,0004 Years (48 Months)₹19,253
₹5,00,0005 Years (60 Months)₹16,060
डाउन पेमेंट या इंट्रेस्ट रेट आगे पीछे होने पर ये आकड़ें बदल सकते हैं
TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *