Nissan Magnite Cheapest SUV
Cheapest SUV In India आज के समय में SUV’s का दौर चल रहा है वो समय बीत गया जब एक बड़ी गाड़ी लेना एक सपने जैसा हुआ करता था जहाँ एक समय पर मार्केट में कुछ गिनती की SUV हुआ करती थी लेकिन समय के साथ-साथ मार्केट में नयी कम्पनिया आयी और किफायती दाम में गाडियो के साथ SUV भी लांच हुई इन में से ही हाल ही में लान्च हुई Nissan की तरफ से आने वाली Nissan Magnite यह SUV अभी तक मार्केट में उप्लबध सब से Cheapest SUV है, तो चलिये जानते हैं Nissan Magnite की डिटेल्स,
Exterior
Nissan Magnite के अगर फ्रंट प्रोफाईल की बात करे तो ब्लैक कलर में फ्रंट ग्रिल मिलता है जो कि इसको एक SUV वाला लूक देता है फ्रंट ग्रिल के साथ साईड मे आपको क्रोम की फिनिशिंग देख ने को मिलेगी जो इस के फ्रंट लुक को काफी खूब्सूरत बनाती है।
साथ ही इस मे वर्टिकल शेप के हेड लैम्प DRL (Day Running Light) के साथ आते हैं साथ मे ही आप को एल शेप के फोग लैम्प मिलेंगे वो भी LED में तो ओवर आल Nissan Magnite की फ्रंट प्रोफाइल ये सारे फिचर्स काफी खूब्सूरत बना देते हैं।
साईड प्रोफाईल की बात करे तो Nissan ने इस SUV में Rugged लुक लाने के लिये ब्लैक ट्रिम के साथ क्रोम फिनिशिंग को दिया गया है बात अगर Nissan Magnite Cheapest SUV बैक प्रोफाइल की करे तो स्कफ्फ प्लेट के साथ स्पोईलर भी दिया गया है जिस से इस्की बैक प्रोफाईल भी काफी स्टाईलिश लगती है। बैक प्रोफाइल सेट अप मे आप को हैलोजन टेल लाईट टर्न इंडिकेटर के साथ रिवर्स गियर इंडिकेटर भी हैलोजन मे मिलता है।
Interior
Nissan Magnite के इंटीरीयर की बात करे तो इस मे आप को ब्लैक कलर का प्रिमियम इंटीरीयर देखने को मिलता है साथ ही स्टीयरिन्ग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी , मिलता है साथ ही मैंनुअल ए सी के कंट्रोल्स USB चार्जिंग पोर्ट के साथ ड्राइवर साईड विंडो के कंट्रोल्स भी मिलेंगे मतलब यह की Nissan की तरफ से आप की ज़रूरत के लगभग सभी फीचर्स दिये गये हैं।
Engine
Nissan Magnite Cheapest SUV में आपको 1.0 लीटर का HRA0 टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है साथ ही आपको इसमें एक इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर का Naturally Aspireated का भी ऑप्शन मिलता है इस इंजन में आपको Manual transmission के साथ Automatic में CVT ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है जो की 5000 आरपीएम पर 98 bhp की पावर और 160 न्यूटन मीटर का Torque प्रोड्यूस करता है।
Nissan क्लेम करता है कि इनका HRA0 इंजन में Mirror Boar Cylinder Coating Technology का यूज किया गया है जो कि Nissan की फ्लैगशिप कर GT-R से लिया गया है इस टेक्नोलॉजी को यूज करने से इस इंजन की इनसाइड रेजिस्टेंस को कम किया गया है जिसके चलते एक बेहतरीन माइलेज और अच्छा एक्सीलरेशन इस गाड़ी को मिलता है।
Nissan Magnite Variants & Color Options
Nissan Magnite Cheapest SUV में आपको 9 कलर आप्शंस मिलते हैं
- Tourmaline Brown & Onyx Black
- Pear White & Onyx Black
- Blade Silver
- Sand Stone Brown
- Onyx Black
- Storm White
- Flare Garnet Red
- Vivid Blue & Onyx Black
- Flare Garnet Red & Onyx Black
Variants
Nissan Magnite में टोटल 22 Variants आते हैं जिनका प्राइस अलग-अलग है जिन्हे आप Nissan की Nissan Magnite Variants पर जा कर चेक कर सकते हैं।
NOTE- आर्टिकल में जितने भी फीचर्स बताए गए हैं यह सभी फीचर्स Variants के हिसाब से कम ज़्यदा हो सकते हैं*
Nissan Magnite Price
बात करें अगर Nissan Magnite के प्राइस की तो इसका बेस मॉडल 6,95,900 एक्स शोरूम से शुरू हो जाता है जो कि इसको सबसे सस्ती एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती गाड़ी बना देता है, टॉप मॉडल की कीमत ₹12,74,000 तक एक्स शोरूम जाती है,
Cheapest SUV Nissan Magnite Opinion
अगर आप कम बजट में एक बड़ी ज्यादा व्हीलबेस ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो Nissan Magnite Cheapest SUV आपके लिए सबसे सस्ता ऑप्शन हो सकता है आपको जिन फीचर्स की रिक्वायरमेंट होगी तो इसमें जितने भी मॉडल आते हैं आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने जरूरत के फीचर्स वाले Variant को चुन सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आपको पसंद जरूर आया होगा हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं और अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनो के साथ जरूर शेयर करें!
यह भी पढ़ें
Kia Sonet Facelift Details Revealed Here are the First Look And Specifications