Ford Endeavour 2024 अपकमिंग SUV’s में से मोस्ट अवेटेड गाड़ी है जिसका भारत में करोड़ों लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं प्राइस और फीचर्स के साथ साथ इसकी लांच डेट का इंतज़ार कर रहे हैं इस पोस्ट में रूमर्स से मिल रही जानकरी के अनुसार इस गाड़ी की लांच डेट एक्सपेक्टेड प्राइस और फीचर्स के बारे में हम जानने वाले हैं।
Ford Endeavour 2024 Expected Launch Date
फोर्ड ने अपनी आइकोनिक SUV Endeavour के लिए कुछ महीने पहले ही इंडिया में पेटेंट फाइल किया तब से ही इसकी लांचिंग को लेकर कवायद तेज़ हो गयी है पहले यह खबर आरही थी कि यह साल 2024 के अंत तक लांच हो सकती है हालाँकि फोर्ड की तरफ से इसकी अभी तक कोई आधारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन जिस रफ़्तार के इसका क्रेज बढ़ रहा है फोर्ड ने भी इसका प्रोसेस तेज़ कर दिया है और जहाँ तक उम्मीद की जाती है की फोर्ड इसी साल दीपावली तक अपनी इस SUV को भारतीय बाजार में उतर सकती है जिसकी सीधी टक्कर Toyota Fortuner Legender से होने वाली है।
Ford Endeavour 2024 Expected Price In India
बात अगर Ford Endeavour के प्राइस की करें तो अभी यह जिन देशों में फोर्ड एवेरेस्ट के नाम से बिक रही है उसकी प्राइसिंग 30 से 32 लाख से शुरू होकर लगभग 60 से 62 लाख तक जा सकती है हालाँकि वहां के नॉर्म्स के हिसाब से इंडिया में यह गाड़ी कुछ बदलाव के साथ आएगी तो देखने यह होगा की वह की कीमत की तुलना में इंडिया में यह मोस्ट अवेटेड SUV क्या सपने सेगमेंट के कम्पेटेशन को बीट करने के लिए प्राइसिंग में कुछ बदलाव रहने वाला है या नहीं।
Ford Endeavour 2024 Key Specifications
यहाँ पर सबसे बड़ा हाईलाइट होने वाला है फोर्ड एंडेवर के फीचर्स क्योंकि अब यह गाड़ी पहले से भी बेहतर फीचर्स ऑफर करने वाली है पहले से बिलकुल ही अलग लुक्स के साथ लांच होने वाली है जसिमें आपको फ्रंट की प्रोफाइल में अपडेटेड ग्रिल नई शेप्ड LED DRLs और प्रोजेक्टर बेस्ड डुअल LED हेडलैम्प्स के साथ LED फॉगलैंप्स भी मिलें वाले हैं।
इतना ही नहीं इसमें अब आपको ADAS लेवल 1 और लेवल 2 भी ऑफर किया जा सकता है जो की वैरिएंट्स पर निर्भर करेगा फ्रंट में इसमें आप को पार्किंग सेंसर्स और कैमरा भी देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें आप को 360 डिग्री कैमरा भी ऑफर किया जायेगा बात अगर साइड प्रोफाइल की करें तो इसमें आप को 20″ से लेकर 24″ के डायमंड कट एलाय व्हील्स का आपसजन मिलेगा और सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
इसमें आपको इसकी रियर प्रोफाइल में प्रोफाइल में आपको मिलेगा फुल LED सेटअप Ford Mustang के पैटर्न वाली टेल लाइट्स जो की काफी खूबसूरत लगती हैं और में ही Key less बूट रिलीज़ का भी फीचर मिलेगा जो की आपको Fortuner में भी देखने को नहीं मिलता है साथ ही इसमें आप को थर्ड रो में 60:40 स्प्लिट सीट्स का ऑप्शन मिलेगा जिससे आपको एक मैसिव बूटस्पेस भी मिल जायेगा।
Ford Endeavour 2024 Expected Engine Options
Ford Endeavour 2024 में आप को 2 इंजन ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं पहला जो होगा वो होगा 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन जो की लगभग 2000 सीसी का होगा जिसमें आप को सिंगल टर्बो के बजाये ट्विन टर्बो देखने को मिलेगा जो की इसकी परफॉरमेंस में चार चाँद लगाने वाला है साथ ही इस 4 सिलेंडर इंजन के साथ आप को 3000 सीसी का V6 इंजन ऑप्शन भी ऑफर किया जायेगा जो इस गाड़ी को सीधा Toyota की Landcruiser की टक्कर में लाकर खड़ा कर देता है इसमें आप को फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ AWD और 4*4 का भी ऑप्शन मिलने वाला है।
बात अगर Ford Endeavour 2024 के ट्रांसमिशन की करें तो इसमें आप को 10 स्पीड औटोमटिक के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल सकता है लेकिन मैन्युअल ट्रांसमिशन कितने गियर्स का होगा इसके बारे मनें कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, इसके साथ ही इसमें आप को मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड्स नई शेप्ड गियर नॉब एलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ आटोमेटिक में पेडल शिफ्टर्स भी मिलने वाले हैं।
Ford Endeavour 2024 Expected Interior
इसके इंटीरियर में अब आप को कई सरे बड़े बदलो देखने को मिल सकते हैं जैसे की पैनारोमिक सुरूफ़ वर्टिकल पोरट्रेट 15″ का इंफोटेनमेंट सिस्टम वेन्टीलेटेड सीट्स रियर पैसेंजर्स के लिए रूफ मॉउंटेड AC विंड्स के साथ और भी ज़रुरत के कई सरे फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे की वॉइस असिस्ट ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल AC वगैरह।
यह भी पढ़ें
Tata Harrier (Smart O) 15.99 Lakh Better Than Pure & (Pure O)