Grand Vitara vs Hyryder Base Model, दोनों गई गाड़ियां अपने सेगमेंट की काफी हाई डिमांडिंग गाड़िया हैं और दोनों ही बेस मॉडल से ही पैकेज ऑफर करती हैं अगर आप एक स्पेशयस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अच्छा माइलेज देने वाली SUV चाहिए तो आप की लोइस्ट में संभवतः ये दोनों ही गाड़ियां होंगी लेकिन आप के लिए कौन सी ज़ादा सही रहने वाली है इस सवाल का जवाब आप को आज के पोस्ट में मिल जायेगा हमने कुव्ह्ज पॉइंटर्स चुने हैं जिनके बेसिस पर हम जानने की कोशिश करेंगे की कौन सी कार है सेगमेंट का विनर।
Grand Vitara vs Hyryder Base Model Pricing
दोनों ही गाड़ियों के बेस मॉडल की प्राइस लगभग सेम है जहाँ एक तरफ Grand Vitara की ऑन रोड कीमत 12.61 Lakh है वहीँ पर Toyota Hyryder के बेस मॉडल की कीमत 12.94 Lakh है जो की सिर्फ 33 हज़ार रूपए का अंतर है वहीँ पर ये दोनों गाड़ियां टोयोटा और ,आरती के कोलैबोरेशन के तहत बानी हैं दोनों का इंजन और प्लेटफार्म भी सेम है लेकिन एक्सटेरियर वाइज दोनों के लुक्स में काफी ज़ादा फर्क देखने को मिलता है।
Grand Vitara vs Hyryder Base Model Engine & Performance
बात अगर इंजन और परफॉरमेंस की करें तो जैसे की मैंने आप को बताया कि दोनों ही गाड़ियों में आपको सेम ही इंजन देखने को मिल जायेगा जिसको मारुती ने बनाया है जो है 1.5 लीटर का K15C 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की प्रोडूस करता है 102 bhp की पावर और 137 NM का पीक टॉर्क Grand Viatara में वहीँ पर Hyryder में इसकी पावर को सेम 102 bhp की ही रहती है लेकिन इसका टॉर्क 1 NM से कम हो कर 136 NM हो जाता है।
आप को बता दें की इन दोनों ही गाड़ियों में आपको CNG का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ पावर में थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी, पेट्रोल में यह यह दोनों गाड़ियां आप को लगभग 20 से 22 KMPL का माइलेज दे देंगी वहीँ पर इसमें आपको Full Hybrid टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है जिसमें आपको लगभग 30 KMPL और CNG में लगभग 28 KM/KG का माइलेज मिल जायेगा जो की काफी अच्छी बात है आप अपनी ज़रुरत और बजट के हिसाब से अपने लिए एक सूटेबल वैरिएंट चुन सकते हैं।
Grand Vitara vs Hyryder Base Model Features & Specifications
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इन गाड़ियों में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है वही पर फीचर्स दोनों ही गाड़ियों में ऑलमोस्ट सेम हैं Grand Vitara ज़ादा अप्लिफ्टेड और हैवी लुक के साथ आती है वहीँ पर Toyota Hyryder एक मॉडर्न और डिसेंट डिज़ाइन के साथ आती है Vitara में आपको ज़ादा क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे वही पैट Hyryder में क्रोम का यूज काफी मिनिमल रखा गया है और एक सबसे बड़ा अंतर जो दोनों गाड़ियों के है वो यह है की Grand Vitara में आपको कनेक्क्टेड टेल लाइट देखने को मिलती है जो की आपको Hyryder में नहीं मिलेगी चाहे आप बेस मॉडल लें या फिर टॉप मॉडल।
इन दोनों ही गाड़ियों में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
Grand Vitara | Toyota Hyryder |
Halogen Headlamp | Halogen Headlamp |
LED DRL’s 3 Point Shaped | Dual Flip DRL’s With Turn Indicators |
Front Skid Plate | Front Skid Plate |
Piano Black Front Grill | Piano Black Front Grill |
Electrically Foldable & Adjustable ORVM’s | Electrically Foldable & Adjustable ORVM’s |
Request Sensors | Request Sensors |
Semi Digital Instrument Cluster | Semi Digital Instrument Cluster |
Steering Mounted Audio Controls | Steering Mounted Audio Controls |
Vanity Mirrors For Both Front Passengers | Vanity Mirrors For Both Front Passengers |
Adjustable Driver Side Armrest | Adjustable Driver Side Armrest |
Automatic Climate Control AC | Automatic Climate Control AC |
Rear AC Winds | Rear AC Winds |
Adjustable Seat Belts | Adjustable Seat Belts |
4 Speakers Setup Without Music System | 4 Speakers Setup Without Music System |
4 Power Window | 4 Power Window |
Conclusion
Grand Vitara vs Hyryder Base Model, फीचर्स स्पेसिफिकेशन तो आपको बता ही दिया अब आते हैं अपने असल मुद्दे पर कौन सी गाड़ी रहेगी आप के लिए रहेगी बेस्ट दोनों ही गाड़िया ऑलमोस्ट सेम हैं दोनों की ही GNCAP में टेस्टिंग नहीं हुई है फिर भी Hyryder, Grand Vitara से 33 हज़ार रूपए महंगी है जबकि Grand Vitara, Hyryder की तुलना में ज़्यादा अच्छी रोड प्रेजेंस देती है और बड़ी फील होती है।
वही पर Hyryder टोयोटा के नाम आती है जो की कहीं न कहीं थोड़ा एक बन जाता है अगर आप को अच्छी सर्विस चाहिए और फ्यूचर में अच्छी रीसेल कवलुए का सोच रहें है तो आपको Grand Vitara के साथ जाना चाहिए वहीँ पर अगर आप Toyota का ब्रांड नेम और क्यूट लुक्स पसंद करते हैं तो Toyota Hyryder आप के लिए हैं हालाँकि दोनों ही गाड़ियां बेस्ट हैं आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी सूटेबल सैर चुन सकते हैं और हाँ गाड़ी फाइनल करने से पहले टेस्ट ड्राइव ज़रूर लें।
यह भी पढ़ें
Tata Harrier (Smart O) 15.99 Lakh Better Than Pure & (Pure O)
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।
अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।