Hyundai i20 Sports: सबसे वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट जानिए फेसलिफ्ट में क्या हुए हैं बद्लाव

MOHD KAMRAN
7 Min Read

Hyundai i20 Sports, एक ऐसी हैचबैक है जो अपने प्राइस रेंज और सेगमेंट में सबसे प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी लुक्स के साथ आती है Hyundai ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच किया है जिसमें काफी इंटरेस्टिंग चेंजेस किये गए हैं और पुराने इंजन को हटा कर एक नया इंजन दिया गया है चलिए जानते हैं Hyundai i20 Sports वैरिएंट में क्या क्या बदलाव हैं।

Hyundai i20 Sports Updated Exterior

Hyundai i20 Facelift में एक्सटेरियर वाइज फ्रंट और बैक कई बद्लाव किये गए हैं साइड प्रोफाइल लगभग सेम ही है फ्रंट में अब ग्लॉसी ब्लैक कलर में अप्लिफ्टेड ग्रिल मिलती है Verna के प्रीवियस जनरेशन की याद दिलाती है साथ ही अब आप को हुंडई का लोगो सिल्वर को में बोनट के ऊपर मिलेगा जो की पहले क्रोम फिनिश के साथ ग्रिल पर आता था फ्रंट में आप को निचे की तरफ सिल्वर कलर की स्किड प्लेट मिलेगी जो की गाड़ी ओवर आल फ्रंट प्रोफाइल को शार्प बनाती है।

बात अगर रियर प्रोफाइल की करें तो अब आप को Sports वैरिएंट में हाई माउंट स्टॉप लैंप रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं इसके साथ ही पीछे की तरफ भी सिल्वर कलर की स्किड प्लेट दी गयी है अब आप को i20 Sports में रियर कैमरा अडाप्टिव गाईड्लाईन के साथ मिल जाता है जिसका व्यू डेसेन्ट कह सकते हैं बाकि सभी चीज़ें पिछले वैरिएंट की तरह ही सेम रहने वाली हैं।

Hyundai i20 Sports

इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वैरिएंट में एक्सटेरियर वाइज इसके नए स्टील व्हील्स जिनका टायर साइज 16″ है उन पर जो कवर दिया गया है वो काफी यूनिक है काफी प्रीमियम फील भी देता है जिसको देखने पर कहीं से भी नहीं लगेगा की ये एलाय व्हील्स नहीं है।

Hyundai i20 Sports Premium Dual Tone Interior

बात अगर इंटीरियर की करें जो इस फेसलिफ्ट वैरिएंट में सबसे बड़ा अपग्रेड है अब i20 में मिलेगा डुअल टोन इंटीरियर जो की प्राइस सेगमेंट के हिसाब से बेस्ट वैल्यू प्रोवाइड करेगा इसमें आप को ब्लैक और बेज (वाइट) कलर का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है जो की काफी प्रीमियम लगता है हाँ लेकिन ये थोड़ा हार्ड टू मेन्टेन है अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आप को इसके लिए अलग से सीट कवर्स का ऑप्शन तलाशना होगा।

इसके साथ ही आप को Hyundai i20 Sports में

  • Fully Digital Instrument Cluster
  • 7″ Infotainment System with wireless android auto and apple car play
  • 4 Speakers and 2 Tweeters setup
  • Wireless Charger
  • Rear View Camera
  • Sun Glass Holder
  • Cooled Glove Box
  • Fully Automatic Climate Control AC
  • Rear AC Winds
  • Cruise Control

311 लीटर के बूटस्पेस के साथ ही कई सारे और भी फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को काफी कंफर्टबल और प्रैक्टिकल बना देते हैं।

Hyundai i20 Sports New 1.2 Liter Engine

पहले Hyundai i20 Sports में आप को 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आता था जिसको लेके काफी कस्टमर्स का फीडबैक था की ये काम पावर एफिशिएंट है अब फेसलिफ्ट वैरिएंट में आप को बिलकुल नया 1197 CC का 4 सिलिंडर 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है जो की 82 bhp की पावर और 115 NM का टार्क प्रोडूस करता है यह इंजन आप को आराम से 18 से 20 KMPL की मिलेगी दे देगा।

Hyundai i20 Sports

साथ ही इसमें आप को सेम इंजन के साथ ही आटोमेटिक IVT ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसकी माइलेज मॉडल के तुलना में कुछ काम हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें

AMT vs IMT, DCT vs CVT, या फिर Torque Coverter कौन से Automatic Gear Box की कार रहेगी आप के लिये सही जानें आसान भाषा में

सेफ्टी के मामले में i20 में आप ABS, EBD, Traction Control जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं और GNCAP में ये हैचबैक 3 स्टार रेटेड है जो की एक तरह से ठीक थक कह सकते हैं मार्केट में आप को इस सेगमेंट Tata Altroz जैसी 5 स्टार रेटेड गाड़ियां भी मिल जाएँगी जो इस कार को कड़ी टक्कर देती हैं।

Hyundai i20 Sports Price

पहले इसका शुरुआती वैरिएंट Magna था जो की 8 लाख के आस पास ऑन रोड शुरू होता था लेकिन अब Hyundai ने इसकी बेस वैरिएंट को Era से शुरू कर दिया है जिसकी ऑन रोड कीमत 8.10 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल Asta (O) की ऑन रोड कीमत 13.9 लाख तक जाती है यहाँ हम बात इसके वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट की कर रहें हैं जो की है इसका Sports वैरिएंट जिसकी नार्मल वैरिएंट Sports 1.2 MT की ऑन रोड कीमत 9.59 लाख और ड्यूल टोन वाले वैरिएंट की Sports 1.2 DT की ऑन रोड कीमत 9.76 लाख है इसमें आप को

  • Amazon Grey
  • Fiery Red
  • Fiery Red with Abyss Black Dual Tone
  • Atlas White
  • Atlas White with Abyss Black Dual Tone
  • Typhoon Silver
  • Starry Night Newly Introduced
  • Titan Grey

8 कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *