किआ सॉनेट एच टी के प्लस (Kia Sonet HTK Plus) का कौन सा वैरिएंट आप के लिए रहेगा सबसे सही 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल समझें आसान भाषा में

MOHD KAMRAN
8 Min Read

Kia Sonet HTK Plus, Kia की तरफ से आने वाली एक सब कॉम्पैक्ट SUV है जो की अपनी फीचर रिच परफॉरमेंस और अच्छे लुक्स के लिए खास कर जनि जाती है Kia Sonet में जब बात वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट की आती है तो सबसे ज़्यादा फीचर्स और कॉम्पटेटिव पप्राइस के साथ नाम आता है इसेक HTK Plus वैरिएंट का इसमें भी 3 इंजन ऑप्शंस आते हैं।

आज के आर्टिकल में हम काम शब्दों में आसान भाषा में सझने की कोशिश करेंगे की कौन इंजन आप के लिए सबसे फिट रहने वाला है तीनों ही इंजन की अपनी अपनी खासियत है लेकिन क्या वाक़ई में आप को उन चीज़ों की ज़रुरत है क्योंकि इंजन ऑप्शंस के साथ ही साथ ही Sonet के हर वैरिएंट में कुछ फीचर्स भी बदल जाते हैं तो क्या आप को उसकी तरफ जाना चाइये या नहीं समझने की कोशिश करेंगे आसान भाषा में,

Kia Sonet HTK Plus

बात अगर Kia Sonet HTK Plus वैरिएंट की करें तो जैसा की हमने आप को बताया की इसमें आप को तीन इंजन ऑप्शंस मिल जाते हैं जिनकी ऑन रोड कीमत कुछ इस प्रकार है

  • HTK Plus 1.2 Petrol Manual (11.29 Lakh)
  • HTK Plus 1 Liter Turbo Petrol IMT (12.19 Lakh)
  • HTK Plus 1.5 Liter Diesel Manual (13.29 Lakh)

इस तीनों मॉडल्स की फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स लगभग सेम हैं जिसके बारे में हम आगे बताने वाले हैं जिस भी दोड़ेल का कोई फीचर अलग होगा उसके बारे में ज़रूर मेंशन कर दिया जायेगा।

Kia Sonet HTK Plus Exterior Specifications

Kia Sonet में अब फेसलिफ्ट वैरिएंट को लांच कर दिया गया है तो अब आप को मिलता है फ्रंट में अप्लिफ्टेड ग्लॉसी ब्लैक कलर की ग्रिल साथ में हेडलैंप के साइड से सटे हुए पतले LED DRLs मिलते हैं जो की आप को काफी हद तक XUV700 की याद दिलाएंगे साथ ही Kia Sonet HTK Plus में हैलोजन हेडलाइट सेटअप के साथ LED फोग लैम्प्स मिलते हैं अगर इसमें LED हेडलैंप मिल जाते तो बात ही कुछ और हो जाती।

Kia Sonet HTK Plus

साइड प्रोफाइल में आप को बॉडी कलर्ड ORVMs के साथ बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स विथ रिक्वेस्ट सेंसर्स मिल जाते हैं व्हील्स पे आप को स्टील व्हील्स के साथ सिल्वर फिनिश वाले व्हील कैप्स मिलते है जो की बिलकुल भी लगने नहीं देंगे की ये स्टील व्हील्स हैं बिलकुल ही एलाय व्हील्स वाला फील आता है इनमें जो की एक प्लस पॉइंट है क्योंकि इसी सेगमेंट में कई और कंपनियों के साथ इतने प्राइस में भी रिक्वेस्ट सेंसर्स नहीं मिलते हैं।

रियर में आप को ट्रेंडिंग कनेक्टेड LED टेल लैंप मिल जो की आज कल काफी ट्रेंड में है इसके साथ ही रियर वाइपर वॉशर डिफोगर रियर कैमरा जैसे ज़रूरी फीचर्स भी ऑफर किये जाते हैं जो की इसके वैल्यू फिर मनी वैरिएंट होने के पीछे बड़ा कारण है।

Kia Sonet HTK Plus Interior Features

Kia Sonet HTK Plus

Kia Sonet HTK Plus का इंटीरियर काफी हद तक प्रीमियम बनाने की कोशिश की गयी इसके लिए इसमें आप डैशबोर्ड सेण्टर कंसोल AC विंड्स पर डोर हैंडल्स वगैरह पर सिल्वर कलर की फिनिंशिंग देखने को मिलेगा जो की प्रेमियमनेस का अहसास दिलाएगा अब इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की पहले टॉप मॉडल में आता था साथ ही 8″ का इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ विरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ मिलता है जो की काफी स्मूथ और रेस्पोंसिव है।

Kia Sonet में अब आप को मिलता आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ काई सारे और भी ज़रूरी फीचर्स जैसे की स्टीयरिंग एडजस्टमेंट जो की सिर्फ टिल्ट मिलेगा टेलीस्कोपिक नहीं फ्रंट में वैनिटी मिर्रिर सन ग्लास होल्डर जैसे कई सारी यूटिलिटीज जो की इसको वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट बनती हैं

साथ ही इसमें आप को 385 लीटर का स्क्वायर शेप बूटस्पेस मिलता है जो की सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा और प्रैक्टिकल है रियर सीट्स फूल फोल्डेबल हैं 60:40 होती तो बेहतर होता।

Kia Sonet HTK Plus 3 Engine Options

अब बात करते हैं Kia Sonet HTK Plus के इंजन वैरिएंट्स की इस आर्टिकल का सबसे मेन पॉइंट है

HTK Plus 1.2 Liter Petrol Manual

यह 1197 CC का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो की 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है यह इंजन 82 bhp किन पीक पावर और 115 NM का पीक टार्क प्रोडूस करता है अगर आप को अच्छा माइलेज रिलाएबल इंजन और स्मूथ परफॉर्मन्स के साथ कम मैंटेनेंस वाला इंजन चाहिए तो यह आप के लिए बेस्ट रहेगा।

HTK Plus 1.0 Liter Turbo Petrol iMT (Clutchless Manual)

Kia Sonet HTK Plus

यह 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला iMT (Intelligent Manual Transmission) 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 172 NM का टार्क प्रोडूस करता है अगर आप ड्राइव सिटी में ज़्यादा रहता है और आपका बजट Sonet का DCT औटोमटिक लेने का नहीं बन पा रहा है तो यह आप के लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है इसमें आप को मिलती है Kia की इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम जो की फुल आटोमेटिक ट्रांसमिशन की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है आटोमेटिक ट्रांसमिशंस से जुड़े फैक्टर्स के बारे में डिटेल और आसान भाषा में समझने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं

AMT vs IMT, DCT vs CVT, या फिर Torque Coverter कौन से Automatic Gear Box की कार रहेगी आप के लिये सही जानें आसान भाषा में

जिससे आप को अपने लिए सही आटोमेटिक ट्रांसमिशन चुन पाएंगे।

HTK Plus 1.5 Liter Diesel Manual

Kia Sonet HTK Plus में आने वाला यह 1.5 लीटर 1493 CC का 4 सिलिंडर इनलाइन 4 वाल्व DOHC इंजन जो की 114 bhp की पावर और 250 NM का बेहतरीन टार्क प्रोडूस करता है अगर आप को Kia Sonet HTK Plus वैरिएंट ही लेना चाह रहे हैं वो भी डीजल में तो यहाँ पर Kia ने कस्टमर्स के लिए रखा है जो की एक बेहतरीन टर्बोचार्ज्ड इंजन है और दमदार परफॉरमेंस और नेहतरीन टार्क के साथ एक अच्छा माइलेज प्रोवाइड करता है।

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *