Maruti Suzuki Arena vs Nexa 5 Important Things You Should Know!

MOHD KAMRAN
5 Min Read

क्या है Maruti Suzuki Arena vs Nexa ?

भारत में Maruti Suzuki सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कंपनी है लेकिन हाल ही के कुछ सालों में मारुति की गाड़ियां दो अलग-अलग शोरूम में बिकती हैं तो जब भी कोई कस्टमर Maruti Suzuki की कोई भी गाड़ी खरीदने का विचार बनाता है तो उसके मन में एक सवाल यह भी होता है कि यह Maruti Suzuki Arena और Maruti Suzuki Nexa क्या है?

Maruti Suzuki Arena vs Nexa

तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में, दरअसल Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों को तो अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से बेचता है जिसमें इसके मॉडल कस्टमर सर्विस और कई बेसिक चीजों में अंतर रहता है Maruti Suzuki Arena और Maruti Suzuki Nexa दोनों ही मारुति सुजुकी के ही सेलिंग प्लेटफॉर्म्स है जिनमें अलग-अलग तरह की गाड़ियां बिकती हैं दरअसल मारुति सुजुकी द्वारा इनको कस्टमर एक्सपीरियंस और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग किया गया है जिसमें मारुति सुजुकी एरीना में नॉर्मल गाड़ियां जो की हाईएस्ट सेलिंग मॉडल है, बिकती हैं और नेक्सा को प्रीमियम सेगमेंट का सेलिंग प्लेटफॉर्म बनाया हैं।

Maruti Suzuki Arena vs Nexa, Maruti कौन सी गाड़ी किस शोरूम मे बिकती है?

अक्सर जब हम सड़क पर मारुति की कोई गाड़ी देखते हैं तो किसी गाड़ी पर मारुति सुजुकी अरेना या फिर मारुति सुजुकी लिखा होता है और किसी पर नेक्सा की ब्रांडिंग होती है तो चलिए जानते हैं कौन सी गाड़ी किस प्लेटफार्म यानी कि किस शोरूम से बिकती हैं।

Maruti Suzuki Arena

Maruti Suzuki Ertiga
Photo Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Arena vs Nexa, जैसा की हम ने आप को शुरुआत में ही बताया था कि Maruti Suzuki Arena के शोरूम्स में नार्मल और हाइ सेलिंग माड्ल्स बिकते है जैसे अभी तक Maruti अपने Arena Platform से टोटल 9 गाड़ियां बेचता है जिस में 2 SUV’s, 4 Hatchbacks, 1 Sedan, 2 MUV’s हैं।

  • Alto K10
  • S-Presso
  • Brezza
  • Ertiga
  • Celerio
  • Swift
  • Dezire
  • Wagon R
  • Eeco

Nexa

Maruti Suzuki Arena vs Nexa, जैसे कि हमने आपको बताया कि मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कर सेगमेंट को Nexa शोरूम प्लेटफार्म के माध्यम सेल करता है तो यह है वह 5 गाड़ियां जो मारुति सुजुकी द्वारा नेक्सा प्लेटफार्म से बेची जाती हैं।

Maruti Suzuki Arena vs Nexa

  • Maruti Suzuki Invicto
  • Maruti Suzuki Ignis
  • Maruti Suzuki XL6
  • Maruti Suzuki Grand Vitara
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Maruti Suzuki Baleno
  • Maruti Suzuki Fronx
  • Maruti Suzuki Jimny

कैसे और क्यो लिया Maruti ने अपनी गाड़ियां अलग-अलग प्लेट्फार्म पर बेचने का फैसला

Maruti Suzuki Arena vs Nexa, हमने आपको मारुति सुजुकी एरीना और मारुति सुजुकी नेक्सा के बारे में तो बात ही दिया और उनके दोनों प्लेटफार्म पर बिकने वाली कार्स के बारे में बता दिया तो चलिए जानते हैं कि किस तरह मारुति सुजुकी जो कि भारत में फोर व्हीलर कार मार्केट में एक लीडिंग ब्रांड है, दो अलग-अलग प्लेटफार्म तक आने का फैसला लिया।

Maruti Suzuki Arena vs Nexa

Maruti Suzuki Arena vs Nexa, भारत में मारुति सुजुकी एंट्री लेवल और मिड रेंज कार में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा था लेकिन प्रीमियम सेगमेंट में जो और कम्पनिया थी जो की काफी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर रही थी लेकिन मारुति का इसमें कुछ खास शेयर नहीं था मारुति ने अपनी SX4 और ओल्ड मॉडल बलेनो को भी इसमें लॉन्च करने की कोशिश की जो की फ्लॉप रही और उसके चलते मारुति को इन दोनों मॉडल को डिस्कंटीन्यू करना पड़ा।

बात साल 2015 की है मारुति ने अपना प्रीमियम कर सेगमेंट सेल करने और प्रीमियम कार के कस्ट्मर्स को बेह्तर सर्विस देने के लिए एक अलग प्लेटफार्म नेक्सा को बनाया जिसके तहत वह अपनी प्रीमियम कार्स को सेल करने लगा जिससे मारुति को काफी अच्छा रिस्पांस मिला। जो कि आज मरुती एक प्रीमियम कार सेलिंग प्लेट्फाफार्म है

उम्मीद करता हूं अब आप Maruti Suzuki Arena vs Nexa के बीच का फर्क समझ गये होंगे, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपनों के साथ शेयर जरूर करें।

AMT vs IMT, DCT vs CVT, या फिर Torque Coverter कौन से Automatic Gear Box की कार रहेगी आप के लिये सही जानें आसान भाषा में

 

TAGGED:
Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *