Discontinued Bikes In India 2023
हर साल की तरह साल 2023 में भी कई अच्छी बाइक लॉन्च हुई लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2023 में जो Bikes डिस्कंटीन्यू हुई है उनमें Pulsar जैसी बाइक शामिल है जो कि पिछले काफी सालों से Bike Lovers के बीच काफी पॉपुलर थी इससे पहले की साल 2023 खत्म हो चलिए आपको बताते हैं कि इन बेहतरीन बाइक्स के बारे में जो इस साल डिस्कंटीन्यू होने जा रही हैं।
1. Bajaj Pulsar 150
बजाज की तरफ से आने वाली बजाज Pulsar 150 साल 2024 से डिस्कंटीन्यू हो जाएगी ऐसा कहा जाता है कि भारत में स्पोर्ट्स बाइक का ट्रेंड इसी बाइक से शुरू हुआ था पल्सर बाइक के फर्स्ट जेनरेशन वेरिएंट ने ही भारतीय लोगों में स्पोर्ट बाइक का चस्का लगाया था मिल रही जानकारी के मुताबिक 2024 से पल्सर 150 का सेकंड लास्ट वेरिएंट डिस्कंटीन्यू हो जाएगा।
इसकी जगह पल्सर N150 आपको मिल पाएगी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पल्सर N150 हाल ही में बजाज द्वारा लांच की गई है और ग्राहकों से इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है यह बाइक पल्सर 150 का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें बजाज ने पिछली जनरेशन की तुलना में काफी अपग्रेड किए हैं जो कि इस बाइक को काफी स्टाइलिश बनाते हैं।
2. Royal Enfield Himalayan 450
Off Roading की बेताज बादशाह कहीं जाने वाली Royal Enfield Himalayan 450 साल 2024 से डिस्कंटीन्यू हो जाएगी लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है रॉयल एनफील्ड इस ऑफ रोडिंग बाइक को एक नये अवतार में ऑलरेडी लॉन्च कर चुका है आपको आने वाले समय में भी Royal Enfield Himalayan का Latest Version अवेलेबल रहेगा।
3.Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड लवर के लिए बुलेट सिर्फ एक बाइक ही नहीं एक इमोशन है रॉयल एनफील्ड के कम बैक के बाद से रॉयल एनफील्ड बुलेट को ग्राहकों का काफी प्यार मिल रहा था लेकिन अब रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को डिस्कंटीन्यू करने जा रही है रॉयल एनफील्ड द्वारा इस बाइक को री डिजाइन करके क्लासिक 350 वाला इंजन दिया गया है जिसको रॉयल एनफील्ड अब न्यू जनरेशन बुलेट के नाम से लांच कर चुका है देखना या होगा कि ग्राहकों से इस नई नवेली रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कितना समर्थन मिलता है।
4.Honda CB Unicorn
होंडा यूनिकॉर्न 160 को किसी भी तरह के Introduction की जरूरत नहीं है यह Bike खुद ही अपने आप में एक ब्रांड है होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है|
जहां 160 सीसी सेगमेंट की बाइक 100 प्लस की स्पीड पकड़ने के लिए स्ट्रगल करती हैं वही होंडा यूनिकॉर्न के लिए यह काम बाए हाथ का खेल था लेकिन इसके बावजूद भी यह गाड़ी प्रैक्टिकैलिटी के मामले में थोड़ी पीछे थी जिसके चलते होंडा को इस सेल करने के लिए काफी एफर्ट लगाने पड़ते थे इसके चलते यह 160 सीसी सेगमेंट की पावर 20 साल 2024 से डिस्कंटीन्यू हो जाएगी|
5.Bajaj Avenger 160 Cruise
किसी भारतीय कंपनी द्वारा आने वाली पहली क्रूज बाइक अवेंजर 160 शुरुआत में जब लॉन्च की गई तो इसकी पापुलैरिटी काफी पीक पर थी लेकिन समय के साथ-साथ टू व्हीलर मार्केट में ट्रेंड बदला और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने कम बैक किया और बजाज अवेंजर 160 की पापुलैरिटी कम होती गई।
बजाज अवेंजर 160 की राइड क्वालिटी इतनी स्मूथ थी कि 100 किलोमीटर की सिंगल राइड भी अगर कर ली जाए तो इसमें थकान बहुत ही कम महसूस होती थी इसके बावजूद भी बजाज अवेंजर 160 टू व्हीलर मार्केट में ज्यादा सफल नहीं रह पायी जिसके चलते बजाज इसी साल 202३ में डिस्कंटीन्यू करने वाला है।
हमारी इस पोस्ट के बारे में कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर बताएं यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें
यह भी पढ़ें