Revolt RV 400 BRZ Review In Hindi, भरतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी ऑप्शंस उपलब्ध हैं लेकिन जब बात एल्क्ट्रिक बाइक्स की होती है तो गिनती के ही ऑप्शंस देखने को मिलते हैं जहाँ एक तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है वही दूसरी तरफ कुछ कम्पनियाँ ऐसी है जो की इस फील्ड में काफी अच्छा काम कर रही हैं जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक्स की जब बात होती है तो Revolt का नाम सबसे पहले आता है।
Table of Contents
Revolt ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 का 2nd जनरेशन Revolt RV 400 BRZ लांच कर दिया है जिसकी प्राइस 1.38 लाख से शुरू होती है कंपनी का दावा है की इसमें पिछली जनरेशन के मुक़ाबलके कई सारे ज़रूरी बदलाव के साथ साथ और भी ज़रूरी फीचर्स भी ऐड कर दिए गए हैं और Revolt के CEO का कहना है की इस नयी Revolt RV 400 BRZ को डिज़ाइन करते समय बाइक राइडर्स के सजेशंस और फीडबैक पर भी काम किया गया है।
यह भी पढ़ें
कितनी है Bajaj Chetak 2024 की रियल रेंज नए वैरिएंट को मिलेंगे ये फीचर्स प्राइस भी है पॉकेट फ्रेंडली
Revolt RV 400 BRZ Review In Hindi (Features)
बात अगर फीचर्स की करें तो Revolt RV 400 BRZ में कई ज़रूरी बदलाव किये गए हैं अब इसमें आप को फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक का आपशन मिलता है आप को बाइक का कर्ब वेट 108 KG है जो की बाइक की हाइट और लेंथ के हिसाब से काफी वेल मैनेज्ड है जिससे इसकी IDC रेंज और क्लेमेड रेंज में ज़्यादा अन्तर नहीं होगा जो की काफी अच्छी बात है।
अब आपको इस बाइक में फ्रंट में USD फोर्क्स मिलते हैं जो की किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक के लिहाज से फर्स्ट इन सेगमेंट हैं कंपनी का दावा है की अब इसके चेसिस यानि फ्रेम को भी पहले से अपग्रेड कर दिया है और अब यह ज़्यादा मजबूती के साथ आता है।
फ्रंट और रियर में 17″ के टायर्स दिए गए हैं और 215 MM का अच्छा ग्राउंड क्लेरेन्स मिलने वाला है इस बाइक पे आप 2 लोग मैक्सिमम 150 KG तक आराम से बैठ पाएंगे बात अगर एडवांस फीचर्स की करें तो इसमें अब आप को इन एप्प मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है जिसमें आप बाइक से जुडी सभी जानकरी एक्सेस करने के साथ और भी कई फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे।
Revolt RV 400 BRZ Review In Hindi (Range, Charging & Motor)
Revolt RV 400 BRZ में आप को 3 kW की मोटर मिलती है जो की आप को एक अच्छा राइडिंग एक्सपेरिएंस देने वाली है जिसके चलते आप को कहीं भी कमी देखने को नहीं मिलेगी इस मोटर को चलाने के लिए बाइक में 3.24 kWh का lithium ion बैटरी पैक दिया गया है जो की 0 से 75% 3 घंटे में और 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी जिसकी टोटल IDC रेंज 150 KM और 85 KMPH की टॉप स्पीड मिलने वाली है।
Revolt RV 400 BRZ में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनकी टॉप स्पीड और टोटल रेंज कुछ इस प्रकार है
Modes | Top Speed | IDC Range |
ECO Mode | 45 KMPH | 150 KM |
Normal Mode | 65 KMPH | 100 KM |
Sports Mode | 85 KMPH | 80 KM |
Revolt RV 400 BRZ Review In Hindi (Opinion)
Revolt RV 400 BRZ Review In Hindi 1.38 लाख की प्राइसिंग के हिसाब से ये इलेक्ट्रिक बाइक अच्छे फीचर्स और बेहतर लुक्स प्रोवाइड करती है अगर आप का प्लान एक EV 2 व्हीलर लेने का है और आप स्कूटर्स को कम पसंद करते हैं तो इस बजट सेगमेंट में Revolt RV 400 BRZ आप के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है उम्मीद की जाती है की आने वाले समय में Revolt इस बाइक का लॉन्ग रेंज वैरिएंट भी लांच करेगा जिससे यह एल्क्ट्रिक बाइक और कनविनिएंट और प्रैक्टिकल हो पायेगी।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।