Royal Enfield Gun Shot 650: First Look Revealed, कब होगी लांच?

motorrevolve.com
3 Min Read
Photo Motor Beam

Royal Enfield In India:

Royal Enfield की बाइक्स का भारतीय लोगो में कुछ खास ही क्रेज देखने को मिलता है। Royal Enfield की धुक-धुक की आवाज हर बाइक लवर के दिल से जुड़ी हुई है Royal Enfield ने जब से भारतीय बाजार में Comeback किया है लोगों की तरफ से Royal Enfield को खूब पसंद किया जा रहा है पसंद भी क्यों ना किया जाए आज के स्पोर्ट्स बाइक के दौर में भी शहर से लेकर गांव तक Royal Enfield सिर्फ एक बाइक बनाने वाली कम्पनी ही नहीं है बल्की इस की बाईक को Own करना एक स्टेटस है।

Royal Enfield Gun Shot 650

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में अपनी 650 CC सेगमेंट में एक और बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को रिवील कर दिया है इस बाइक को Royal Enfield ने Gun Shot 650 का नाम दिया है इस बाइक की प्रोडक्शन वेरिएंट की झलक सामने आ गई है तभी से Royal Enfield के फैंस के बीच यह बाइक चर्चा में है दिखने में यह बाइक Harley Davison और Royal Enfield की Mateor 350 का मिक्स वर्जन लग रही है बाइक लवर्स से इसे कैसा रिस्पांस मिलता है, यह जानने के लिए इसके लांच होने का इंतजार करना होगा।

Royal Enfield Gun Shot 650 Launch Date

Royal Enfield की तरफ से अभी Gun Shot 650 की लॉन्च डेट Announce नहीं की गयी है, लेकिन उम्मीद की जाती है कि Royal Enfield Gun Shot 650, 2024 के पहले तिमाही में लॉन्च हो सकती है।

Royal Enfield Gun Shot 650 Engine and Specifications

Royal Enfield Gun Shot 650 में 647.95 CC का इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम 64.4 bhp की पावर प्रोड्यूस करेगा देखने वाली यह बात बात यह है कि Royal Enfield के पास पहले से ही 650 सीसी सेगमेंट में Interceptor 650 मौजूद है जो Bikers की पसंदीदा Bikes में शामिल है Gun Shot 650 में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा जो की रॉयल एनफील्ड की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी पर Based है होगाRoyal Enfield Gun Shot 650 की Top Speed 180 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है।

Share This Article
3 Comments